Thought Of The Day In Hindi: हेल्लो दोस्तों, हमारी साईट पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Thought Of The Day In Hindi With Images.
दोस्तों, क्या आप जानते है की अच्छे विचारों का हमारे जीवन पर क्या असर पड़ता है? अच्छे विचार से हम एक अच्छे इंसान के साथ साथ एक सफल व्यक्ति भी बन सकते है.
एक नए और अच्छे विचार से ही इस दुनिया में नई नई खोज हुई है और लोग सफल हुए है. इसलिए आप ने देखा होगा की हर सफल इंसान आपको बुक पढ़ने के लिए कहेगा. क्योंकि एक बुक आपके दिमाग में अच्छे विचारो को जन्म देती है.
और इसी विचार से आप दुनिया को बदलने की और खुद को बदलने की इच्छा रखते है. दोस्तों, यह Thought Of The Day In Hindi की मदद से आप अपने विचारो को प्योरिफाई कर सकेंगे.
एक सफल इंसान बने और Thought Of The Day In Hindi को रोज पढ़कर अपने विचारों को प्रभावित करे. हमें यकीन है की यह Thought Of The Day In Hindi आपके जीवन में जरुर बदलाव लाएगा.
Thought Of The Day In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. अपना और अपने चाहने वालो का ख्याल रखे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राम राम!
इसे भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Thought Of The Day In Hindi
जीतने वाले अलग कार्य नहीं करते बल्कि,
वे कार्यों को अलग तरह से करते है!
थोड़ा पढ़ना, अधिक सोचना, कम बोलना,
अधिक सुनना यह बुद्धिमान बनने के उपाय हैं!
आपका भविष्य उससे बनता है,
जो आप आज करते हैं, कल नहीं!
जीवन में सहयोग ज़रूर करे,
फिर चाहे योग करे या ना करे!
आज का हमारा बलिदान
हमारे बच्चों को बेहतर कल दे सकता है!
ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में
सकारात्मक सोच से ही हम
अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं!
जो अपने आप से प्यार करते है,
उन्हें फिर किसी और के प्यार की जरूरत नहीं होती है!
मन में जिस तरह की धारण होती है,
चरित्र भी उसी हिसाब से निर्मित होता जाता है!
हमेशा उस चीज के पास रहो जो आपको
गर्व महसूस करवाता है कि आप ज़िंदा हो!
मेहनत और संघर्ष दो ऐसे मित्र है,
जिनकी मदद से आप अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते है!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में
Motivational Thought Of The Day In Hindi
गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है,
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना!
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो,
दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है!
अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए!
अगर आप वाकई में अपने जिंदगी में सफलता हासिल करना चाहते हैं,
तो हर दिन खुद को बीते हुए दिन से बेहतर बनाइए!
मन्नत के धागे बांधों या मुरादों की पर्ची,
वह देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी!
ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में
हर इंसान के पास एक सुनहरा मौका रहता है,
और जिसे लोग कल कहते है!
जो पल बीत गया उसे हर वक्त याद मत करो,
जो सामने खड़ा है उसके साथ जीने की शुरुआत करो!
आलोचनाओं से डरने वाले
कभी भी सफल नहीं बन सकते!
ऊपर वाले ने तो आपको मिट्टी का पुतला बनाया है,
इंसान तो आप अपने भाव और विचारों से बनते हैं!
सफलता उन्हें मिलती है जो,
किसी भी स्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखते हैं!
ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में
Thought Of The Day In Hindi For Students
सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द जो,
आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते है!
जीवन का सफर संघर्ष भरा हो सकता है,
पर उसमें से कैसे गुज़रना है ये आपके हाथ में है!
अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए!
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे!
खुशी बनी बनाई चीज़ नहीं है,
यह हमारे स्वयं के कर्मों से प्राप्त होती है!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
किसी अच्छे काम की शुरुआत के लिए
कोई भी वक्त बुरा नहीं होता!
एक पल के गुस्से से अच्छे अच्छे रिश्ते बिखर जाते है,
और जब होश में आते है तब वो वक्त निकल जाते है!
अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि,
व्यस्त आदमी को दुखी होने का समय ही नहीं मिलता!
हार मानने से कई बेहतर है,
लड़ना और मर जाना!
दीपक के जैसा स्वभाव रखो,
खुदको अमीर देखता है ना गरीब, सबके घर को रोशन करता है!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
Thought Of The Day With Meaning In Hindi
मुश्किलें आती रहेंगी पर
हर मुश्किल का हल अवश्य होता है!
अगर तू खुद को हारने नहीं देता,
तो कोई भी तूफान तुझे रोक नहीं सकता!
आपके समय और शिक्षा का सही
उपयोग ही आपको सफल बना सकता है!
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए,
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है!
आज आप जो करेंगे वो
आपके सारे कल सुधार सकता है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में
इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे कहीं तेजी से निकल रही है!
इंसान बाहर की चुनोतियों से कम,
और खुद की चुनोतियों से ज्यादा हारता है!
हां सम्मान होता है वहां डर होता है,
जहां सम्मान नहीं होता वहां डर भी नहीं होता!
जो बुरे वक्त में भी काम करते है,
अच्छा वक्त वही का आता है!
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं है,
हर सुबह आपका नए तरीके से इंतजार करती है!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Life Thought Of The Day In Hindi
छोटी सी शुरुआत भी बड़े सपनों
को हकीकत में बदल सकती है!
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते है!
सपने वो नहीं जो आप सोते हुए देखते हैं,
बल्कि असली सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते!
हजारों दीयों को एक ही दिए से बिना उसका प्रकाश कम किए,
जलाया जा सकता है खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती!
किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात
उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का
तुझ को ही मिलेगा और किसी को नहीं!
ऐसा पैसा किस काम का जिसके लिए
जिंदगी में खर्च करने के लिए समय ही ना बचे!
अक्लमंद काम करने से पहले सोचता है,
और मूर्ख काम करने के बाद!
अपना कल अपने हिसाब से बनाने के लिए
आपको आज पर काम करना पड़ेगा!
नजर हमेशा लक्ष्य पर होनी चाहिए,
अड़चने तो अपना काम बखूबी से करेंगी ही!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में
Best Thought Of The Day In Hindi
विफलता से नहीं बल्कि उसकी ओर
बढ़ने से ही असली सफलता मिलती है!
उम्मीद के बिना डर नहीं होता,
और डर के बिना उम्मीद नहीं होती!
सफलता की कुंजी है,
सीखना और कभी कभी हारना ही सीखना होता है!
जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है!
अगर तुम्हें कहीं जल्दी पहुँचना है तो अकेले जाओ,
पर अगर दूर पहुँचना है तो एक साथ जाओ!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English
बार बार असफल होने पर भी
उत्साह ना खोना ही सफलता है!
कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता,
हारता वही है जो लड़ा नहीं!
आप तब तक यह नहीं समझ पाते कि
आपके लिए कौन महत्त्वपूर्ण है,
जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते!
एक दिन सफल हो जाओगे,
तो दुनिया कदमों के नीचे होगी!
कुछ पाने के लिए कुछ त्याग करना ही होता है,
एक पूरी रात गुजारनी होती है, सुहाने सवेरे के लिए!
ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में
Thought Of The Day For Students In Hindi
सफलता का रहस्य सही समय पर
सही कदम उठाना है!
जिसने अदा सीख ली गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी साजिशें ज़माने की!
अपने सपनों की पूर्ति के लिए आपको केवल
आत्मविश्वास और संघर्ष की आवश्यकता है!
ऊंचाई की और बढ़े तो कभी भी साथियों की उपेक्षा न करे,
नीचे की और जाते समय यही साथी आपकी मदद करेंगे!
मैदान में हारा हुआ इंसान तो जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता!
ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में
जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर वापस आएगा,
फिर चाहे वह सम्मान हो, इज्जत हो या धोखा!
अपने आप में विश्वास करो
और दुनिया आपके पैरों पर होगी!
किस किसको साबित करते फ़िरोगे अपनी सच्चाई,
सच के मार्गपर चलते रहो वक्त खुद सब बयां कर देगा!
जिद करने वाला सब्र करना सीख जाता है,
जिंदगी के आगे किसी की नहीं चलती!
अपनी क्षमताओं को पहचानने के बाद उन्हें
अच्छे से बनाए रखने के लिए काम करें!
ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
Today Thought Of The Day In Hindi
सुख दुःख निभाना तो कोई फूलों से सीखे,
बारात हो या जनाजा साथ जरूर देते हैं!
अच्छा दिखने के लिए नहीं,
अच्छा बनने के लिए जियो!
सफलता ख़ुशी का कारण नही है,
बल्कि ख़ुशी सफलता का कारण है!
विश्वास वो ताकत है,
जो उजड़ी हुई जिंदगी में भी रोशनी भर देती है!
सफल होने के लिए सफलता की इच्छा,
असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
अच्छा वक्त उसी का होता है,
जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं!
परेशानी का रोना किसी के सामने मत रोए,
कोई भी नही सुनना चाहता!
जिसने खुद को जिद्दी बनाया है,
ऊंचे मुकाम उसके लिए ही बने है!
सफलता उसे मिलती है जो अपने
मार्ग को खुद चुनता है न कि दूसरों के अनुसार!
बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की ज़रुरत होती है!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Thought Of The Day In Hindi Motivational
जब आप सोचने लगते हैं कि आप हार गए हैं,
तब आप वाक़ई हार जाते हैं!
अगर आप जिन्दगी की दौड़ में धीरे चलते हुए भी कभी रुके नही हैं,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज है!
इंसान की सोच ही उसे बादशाह बना देता है,
जरूरी नही कि उसके पास डिग्री हो!
आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते,
आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा!
दूसरा मौका सिर्फ
कहानियां देती हैं जिंदगी नहीं!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
जिंदगी खेल भी उन लोगों के साथ खेलती है,
जो खिलाड़ी अच्छे होते है!
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है,
सफलता का मिलना तो तय है!
अगर आपका लक्ष्य बड़ा है,
तो मुश्किलें छोटी हो जाती हैं!
इंसान के पास जितना ज्यादा ज्ञान होगा,
उतना ज्यादा वह बंधनों से मुक्त होकर स्वतंत्र होगा!
जो बीत गया उस के बारे में सोचने से अच्छा है,
कि आप कल के बारे में सोचें!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Good Morning Thought Of The Day In Hindi
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है!
समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए!
हर वो चीज जो तुम कभी भी
चाहते थे वो डर के उस पार है!
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही पर मिलता जरूर है!
जिनके लिए आपने अपना सब कुछ छोड़ दिया,
वो एक दिन आपको छोड़ देगा!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में
जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है!
अपने सपनों की पूर्ति के लिए
अपनी मेहनत को कभी भी कमी में न लाएं!
अपने अंदर अक्सर बदलाव लाते रहो,
परिस्थिति अपने आप सही हो जाएगी!
सही वक्त के इंतज़ार में बैठे मत रहिए,
क्योंकि सही वक्त आया नहीं लाया जाता है!
अच्छे काम करते रहिए चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है तब भी सूरज निकलता है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
New Thought Of The Day In Hindi
अपने लक्ष्य पर ध्यान दो,
किसी और दिशा में मत देखो, बस आगे देखो!
महान सपने देखने वालों
के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं!
जिंदगी लंबी है दोस्त बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो!
जब कभी भी ये लगे कि मेरा कोई नहीं है,
तो भगवान को याद कर लेना!
आज का इंसान सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता,
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी
कभी भी हार ना मानना क्योंकि,
जीतता वहीँ है जो हारने के बावजूद संघर्ष करता है!
जब दिल में हो उड़ान की चाह,
तो याद रख तू किसी भी मुश्किल को हरा सकता है!
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है!
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं!
वक्त का काम तो गुजरना है,
बुरा हो तो सब्र करो, अच्छा हो तो शुक्र करो!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
Short Thought Of The Day In Hindi
माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता,
बस गलती आपकी होनी चाहिए!
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं,
उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता हैं!
अपने सपनों के पीछे भागो,
और वह एक दिन तुम्हें पीछा छोड़ देंगे!
लोग आपको पागल बना सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने दिमाग से मत खेलने देना!
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरुरत होती है,
फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो अथवा आपके पेशे का शिखर हो!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है!
अगर चाहते हो कि भगवान मिले
तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले!
जिस तरह लोगों से बात करना सीखा,
लोग आधी जंग दुनिया की जीत लोग!
एक हज़ार मील सफलता की यात्रा
की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है!
सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए,
हमें अपनी मेहनत को नींव बनाए रखना होता है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Thought Of The Day In Hindi And English
Jab Man Men Ho Utsah Our Sapanon Men Ho Vishvas,
To Yad Rakh Tu Har Mushkil Ko Par Kar Sakata Hai!
Ek Minaṭ Ki Safalata Barason Ki
Asafalata Ki Kimat Chuka Deti Hai!
Munafa Ka To Pata Nahin Lekin Bechane Vale
To Yadon Ko Bhi Karobar Bana Kar Bech Dete Hai!
Jivan Men Prayasarat Rahana Jaruri Hai,
Lakshy Mile Ya Anubhav Dono Mulyavan Hai!
Sapanon Ko Hakikat Men Badalane Ka Sabase
Achchha Tarika Unhen Pura Karane Ka Aagrah Rakhana Hai!
ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी
Agar Yojana Kam Nahin Karati Hai,
Yojana Badalen Lekin Lakshy Nahin!
Upar Vale Ne To Aapako Miṭti Ka Putala Banaya Hai,
Insaan To Aap Apane Bhav Our Vicharon Se Banate Hain!
Luck Ka To Pata Nahin Lekin Avasar Jarur Milati Hai,
Mehanat Karane Vaalon Ko!
Kabhii Lage Bahut Der Ho Gai Hai Chalate-Chalate To Vichar Karana,
Mahan Chijen Samay To Lengi Hi.
Jivan Ka Sabase Bada Shikshak Hamari Galatiyan Hoti Hain,
Unase Sikhakar Hi Ham Sahi Disha Men Badh Sakate Hain!
ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में
Thought Of The Day In Hindi And English For Students
Yadi Jivan Men Koi Sangharsh Nahin Hai,
To Koi Pragati Nahin Hai!
Koi Bhi Tumhen Us Vakat Tak Hara Sakata,
Jab Tak Aap Khud Se Haar Na Man Lon!
Sangharsh Vahan Hota Hai Jahan Aapaki
Sachchi Mehanat Ka Parinam Hota Hai!
Kisi Bhi Tarah Ki Paristhiti Men Apani
Bhavana Ko Buddhi Par Havi Na Hone Den!
Agar Suraj Ke Tarah Jalana Hai,
To Roj Ugana Padega!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Kabhi Har Mat Mano Kyonki,
Mahan Chijen Samay Leti Hain!
Jiivan Men Hamesha Ek Dusare Ko,
Samajhane Ka Prayatn Karie Parakhane Ka Nahi!
Apani Kshamataon Kaa Sahi Se Upayog Karana,
Agale Star Par Pahunchane Men Madad Kar Sakata Hai!
Ladai Jitani Kathin Hoti Hai,
Jit Utani Hi Prabhavashali Hoti Hai!
Khun Our Pasine Se Likhana Padata Hai,
Safalata Kii Kitab!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी
Thought Of The Day In English To Hindi
Aaj Mushkil Hai Kal Thoda Behatar Hoga,
Bhavishy Jarur Behatarin Hoga!
Safalata Milane Ke Bad Bhi
Sikhana Nahin Chhodana Chahie!
Aapaka Bhavishy Aapake Dwara Kiye Gaye
Aaj Ki Karyon Se Nirdharit Hota Hai!
Kapade To Branded Kharid Sakate Hai,
Lekin Khyal Kisi Bazar Men Nahin Milati!
Vakat Sabako Milata Hai Jindagi Badalane Ke Liye,
Par Jindagi Dobara Nahin Milati Vakat Badalane Ke Liye!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में
Safal Log Kabhi Bhi Sikhana Band Nahin Karate,
Ve Samajhate Hain Ki Gyan Hi Safalata Ki Kunji Hai!
Dusare Logon Ke Sath Usi Tarah Ki Vyavahar Karen,
Jaisa Aap Apane Liye Chahate Hain!
Yadi Manushy Kuchh Sikhana Chahe,
To Usaki Pratyek Bhul Kuchh Na Kuchh Sikha Deti Hai!
Sapane To Har Roj Hajaaron Log Dekhate Hai,
Par Tum Men Unhen Pura Karane Ki Jid Honi Chahie!
Behatar Se Behatarin Hone Ke Liye,
Chhoti Chhoti Galatiyon Par Kam Karana Padata Hai!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
FAQs:
प्रश्न: 1. 10 अच्छे विचार क्या हैं?
यहाँ ऊपर दिए गए सभी Thought Of The Day In Hindi अच्छे है इसे जरुर पढ़े.
“सफल व्यक्ति अपने फैसलों से दुनिया को बदल देते है,
और असफल दुनिया के बदले अपने फैसले बदल लेते है!”
प्रश्न: 2. आज का थॉट ऑफ़ द डे क्या है?
“जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते,
वे कुछ नहीं बदल सकते!
प्रश्न: 3. एक अच्छा प्रेरणा विचार क्या है?
“यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है!”
प्रश्न: 4. 5 मोटिवेशनल कोट्स क्या हैं?
यहाँ दिए गए सभी मोटिवेशनल कोट्स अच्छे है इसे भी जरुर पढ़े:
“जीवन में प्रयासरत रहना जरूरी है,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनो मूल्यवान है”
अंत में:
दोस्तों, हमें यकीन है की आपको हमारे यह Thought Of The Day In Hindi बेहद पसंद आए होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए. हमें आपके कमेन्ट का इंतजार रहेंगा. आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह और मोटिवेशन मिलता है. हमारा उत्साह बनाए रखे.
हमारी साईट पर आपको मिलने वाली है नई शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का कलेक्शन इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करे.
हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद! राम राम!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में