Struggle Motivational Quotes In Hindi: मित्रो, आज हमें आपके साथ यह Struggle Motivational Quotes In Hindi With Images का संग्रह शेयर करते हुए काफी खुशु महसूस हो रही है.
जीवन की यात्रा में संघर्ष अनिवार्य है, लेकिन यही संघर्ष हमें मजबूत और अधिक सक्षम बनाता है. हमारे द्वारा शेयर किए गए Struggle Motivational Quotes in Hindi का उद्देश्य है कि जब भी आप कठिन परिस्थितियों का सामना करें, तब यह कोट्स आपके आत्मविश्वास को जगाएँ और आपको अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करें.
हर कठिनाई के बावजूद, यह जानना महत्वपूर्ण है कि हर संघर्ष एक अवसर है खुद को साबित करने का और अपनी क्षमताओं को निखारने का.
इन Struggle Motivational Quotes In Hindi की मदद से, आप न केवल अपने संघर्ष को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे, बल्कि उसे अपने विकास और सफलता की ओर एक कदम और बढ़ने का माध्यम भी बना सकेंगे.
याद रखें, संघर्ष की हर राह पर सफलता का एक नया अध्याय शुरू होता है. अपने संघर्ष को स्वीकार करें, अपने आत्मबल को मजबूत करें, और हर चुनौती को अपने सपनों की ओर एक कदम और बढ़ने का अवसर मानें.
दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको यह Struggle Motivational Quotes In Hindi बेहद पसंद आयेंगे. इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे.
हमें आपके सुझाव का इंतज़ार रहेगा. अपने सुझाव हमें Conatct Us पे भजे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. राम राम!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में
Struggle Motivational Quotes In Hindi
जहां तक तुम चल सकते हो चलो,
आगे का रास्ता तो वहां पहुंचकर मिल जाएगा!
संघर्ष का मतलब है न कि हम हार मान लें,
बल्कि यह कि हम हार के बावजूद फिर से उठ खड़े हो सकते हैं!
मुश्किलें हमें मजबूत बनाती हैं,
और सफलता हमें उन्नति की ओर ले जाती है!
जिसने कभी विपत्तियां नहीं देखी,
उसे अपनी ताकत का कभी अहसास नहीं होगा!
लोग उम्र के साथ नहीं बल्कि,
अपनी जिम्मेदारी से परिपक्व होते हैं!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
मोती कभी भी किनारे पर खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुद्र में खुद उतरना पड़ता है!
जब तक आप संघर्ष करते रहेंगे,
तब तक आप बदलाव के दरवाज़े को खोजेंगे!
हर कठिनाई एक नई संभावना
की ओर दिखाने का मौका होता है!
संघर्ष आपकी ऊर्जा को बढाता है,
आपको सफलता की और करीब लाता है!
जब तक आप अपने कम्फर्ट जोन से छुटकारा नहीं पा लेते,
तब तक आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी
Hard Work Struggle Motivational Quotes In Hindi
जीवन में मुश्किलें आती रहेंगी,
पर हमारी मेहनत उन्हें पार करने की ताकत देती है!
पहचान के ज़रिये मिला काम
बहुत कम समय के लिए ही टिक पाता है,
लेकिन काम से मिली पहचान ज़िन्दगी भर क़ायम रहती है!
अपनी किस्मत पर नहीं बल्कि खुद पर,
और अपनी मेहनत पर विश्वास रखें,
क्योंकि मेहनत ही आपकी किस्मत को बेहतर बनाती है!
जिसे Hard Work करना आता है,
उसके लिए दुनिया में नामुमकिन जैसे कोई शब्द नहीं है!
जब ख्वाहिश कुछ अलग करने की है,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत होना तो लाजमी है!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
जीत संघर्ष में ही होती है और,
संघर्ष में ही असली सफलता छुपी होती है!
खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!
उन लोगों के साथ समय बिताएं जो अपने सपनों में,
विश्वास करते हैं और उन्हें हासिल करने के तरीके ढूंढते हैं!
आपकी मेहनत का फल जरूर मिलेगा,
सिर्फ अपने कर्मों पर विश्वास रखें!
जो लोग आलसी होते हैं ऐसे लोगों का,
कोई भविष्य और वर्तमान नहीं होता है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Struggle Difficult Time Motivational Quotes In Hindi
अगर सूरज की तरह चमकना है,
तो उसकी तरह जलना भी पड़ेगा!
तू भी वही कर जो घड़ी करती है,
चलते रह आज नहीं तो कल सफलता जरूर तेरे कदम चूमेगी!
कमजोर वही होता है जो हार मान लेता है,
महान वही होता है जो ठान लेता है!
जहाँ मौत मुफ्त की दो साँसे नहीं देती वहां,
जिंदगी बिना मेहनत के दो रोटी कैसे देगी!
हमेशा याद रखें, आपका दृढ़ संकल्प ही
आपकी सफलता की ओर ले जाता है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
मुश्किलें हमें मजबूत बनाती हैं,
और संघर्ष हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करता है!
बदल लो ख़ुद को वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो,
बजबूरियों को कोसों मत हर हाल में चलना सीखो!
आगाज तो कर,
अंजाम तेरी मेहनत खुद लिखेगी!
जिंदगी में कभी हार नहीं मानना, हमेशा कोशिश करते रहना,
क्योंकि कुछ ना होगा तो कम से कम तजुर्बा तो होगा!
असफलता का विपरीत है सीखना,
और सीखने के बाद फिर से संघर्ष करना!
ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी
Life Struggle Motivational Quotes In Hindi
आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है!
अगर हम खुद से हार जाएंगे,
तो हमें कोई और नही जीत सकता!
यदि कोई संघर्ष नहीं है,
तो कोई प्रगति नहीं है!
हार नहीं मानना एक आदत है,
और सफलता उसी के साथ आती है!
सीढ़ियाँ सिर्फ उनके लिए बनी हैं जिन्हें छत पर जाना है,
जिनकी मंज़िल आसमान हो उनको तो रास्ता ख़ुद बनाना पड़ता है!
ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में
सफलता को गुलाम बनाने के लिए,
मेहनत का गुलाम बनना पड़ता है!
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं!
जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है,
जीत या हार भगवान् के हाथ में है,
इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं!
आप अतीत को नहीं बदल सकते लेकिन,
आप अपने भविष्य को बेहतर बनाना सीख सकते हैं!
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई और न इबादत होती!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Motivational Quotes For Struggle In Hindi
नींद से इतना भी प्यार न करो कि,
मंज़िल भी ख्वाब बन जाए!
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले
किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है!
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी!
हर मुश्किल को स्वीकार करो,
क्योंकि वह हमें अगले स्तर तक ले जाती है!
जो चलते नहीं उन्हें,
अपनी जंजीरे नहीं दिखाई देतीं!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी
सफलता का सबसे बड़ा राज है,
कभी भी हार नहीं मानना!
गिरकर यूँ हौंसला ना हार ए मुसाफ़िर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी!
हर सफलता के पीछे
बहुत सारी असफलता छिपी होती है!
मैदान में हारा हुआ इंसान तो फिर भी जीत सकता है,
किंतु मन से हारा हुआ इंसान कभी जीत नहीं सकता है!
जितनी जल्दी आप किसी चीज़ पर काम करना शुरू करेंगे,
उतनी ही जल्दी आप परिणाम देखेंगे!
ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
Motivational Quotes Struggle Quotes In Hindi
अपना सर्वश्रेष्ठ करते रहो,
तुम कोशिश कर रहे हो और यही काफी है!
सवाल करना अच्छी बात है,
क्योंकि यह आपको ज्ञान के मार्ग की ओर ले जाता है!
संघर्ष हमारा चरित्र बनता है,
और चरित्र तय करता है कि हम क्या बनेंगे!
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है!
जीवन के सफलता के रास्ते पर
प्रत्येक कदम में संघर्ष होता है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी
सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है,
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है!
संघर्ष ही वह प्रयास है जो हमें आगे बढ़ने की
ऊर्जा प्रदान करता है और हमें नए ऊचाईयों तक पहुंचाता है!
हिम्मत ना हार एक बार फिर अपने आप को तैयार कर,
मेहनत होती है हमेशा वफ़ादार बस तू ख़ुद पर ऐतबार कर!
जो पसंद है वो करते रहो,
हार और जीत दोनों ज़िंदगी के पहलू है!
जीतने का असली मजा तो तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi For Struggle
सारे सफल लोगों का इतिहास पढ़ चूका हूँ मैं,
मेहनत न करने की नसीहत किसी किताब में नहीं लिखी!
आपको अपने संघर्ष से सत्ता के लिए लड़ना होगा,
कोई आपको देने वाला नहीं है!
दयालु बनो कमजोर नहीं,
ज्ञानी बनो अहंकारी नहीं!
जितना कठिन संघर्ष होता है,
जीत उतनी ही शानदार होती है!
जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी
जिसे हम संघर्ष कहते है,
वह हमारी शक्ति का परीक्षा है!
अगर आपमें संघर्ष की ऊर्जा है,
तो कोई भी मुश्किल आपको हरा नहीं सकती!
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को,
उनकी किस्मत के पन्ने कभी कोरे नहीं करते!
बड़ा नाम और सुकून दोनों एक साथ
नहीं मिलते इस दुनिया में!
कोशिश करने वालों के लिए
कुछ भी करना असंभव नहीं होता है!
ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी
Motivational Quotes In Hindi On Struggle
सफलता को गुलाम बनाने के लिए,
मेहनत का गुलाम बनना पड़ता है!
सब कुछ खोकर भी अगर आपमें कुछ करने का जज़्बा है,
तो समझ लीजिये आपने कुछ नहीं खोया!
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय, अहंकार से कठिनाइयाँ!
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी!
संघर्ष करो, बढ़ो, बदलो, क्योंकि
विराम लेने वालों को कभी सफलता नहीं मिलती!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी
मुश्किलों को छूपाना नहीं,
उनसे सीधे मुकाबला करना सीखें!
वक़्त आपका है, चाहो तो सोना बनालो या सोने में गुज़ार दो,
दुनियां आपके उदाहरण से बदलेगी आपकी राय से नहीं!
हालत कैसी भी हो, जो उससे लड़ता है,
वही मंज़िल पर पहुँचता है!
दुनिया की कोई भी परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं होती!
दुसरा मौका सबको मिलता है,
पहली बाज़ी सबने हारी हुयी होती है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में
Motivational Quotes About Life Struggles In Hindi
हर किसी को खुश करना संभव नहीं है,
किसी की कहानी में आप हमेशा बुरे होते हैं!
बस हिम्मत रखो,
जीवन की शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है!
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है!
अगर तुम संघर्ष को देखोगे तो
तुम्हे अपना लक्ष्य स्पष्ट दिखाई देगा!
सफलता का सफर वही है
जो आपको संघर्षों से गुजरने पर भी हंसते हुए रखता है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
कर्मभूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है,
रब तो सिर्फ लकीरें देता है रंग हमको भरना पड़ता है!
जितनी बड़ी सफलता होगी,
उतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी!
माना मंज़िल तुझसे बहुत दूर है,
पर तेरा हर एक बढ़ता कदम उस दूरी को कम कर रहा है!
जीवन में कितनी ही परेशानी क्यों न आये कमजोर मत होना,
क्योंकि सूरज की तपन से समंदर कभी सूखा नही करते!
अपने भीतर की आवाज को सुनो,
लोग क्या सोचते हैं इसकी परवाह करना बंद करें!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Motivational Quotes For Life Struggles In Hindi
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्योंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है!
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं!
जब जिंदगी हमें गिराए तो
हमें उठना भी सीखना पड़ता है!
जीवन का हर दिन एक नया मौका है,
उसे खोजने के लिए हमें संघर्ष करना पड़ता है!
यदि हम निरंतर अपने काम में लगे रहें,
तो हम जो चाहे वो कर सकते हैं!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
जो हर दिन कुछ न कुछ सीखता है,
वो हमेशा जीतता है!
अपने आलस्य को अभी से ही खुद से दूर करना शुरू कर दो,
वरना ये आलस्य धीरे-धीरे आपको बर्बाद कर देगा!
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को ही बदल लें!
आपके जीवन का हर अगला
स्तर आपसे अलग की मांग करेगा!
थोड़ा थोड़ा करके, दिन दिन कर के
जो आपके लिए बना है वो आपको ढूंढ ही लेगा!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર
Motivational Struggle Quotes In Hindi
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है!
असफलता को अपने से दूर करने का
एकमात्र तरीका संघर्ष करना है!
जीवन में ख़ामोशी से मेहनत करते रहो,
आपकी सफलता ख़ुद-ब-ख़ुद शोर मचा देगी!
अगर जीतना है तो अपनी कमजोरियों को
पहचान और उस पर काम करो!
डर आपको हमेशा एक कैदी बनाकर रखते हैं,
लेकिन खुले विचार आपको हमेशा एक राजा बनाकर रखते हैं!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
शुरुआत मेहनत से कर, पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और रास्तों की परवाह न कर!
सफल होने के लिए आपको अपनी खामियों
को स्वीकार करने और आगे बढ़ने की जरूरत है!
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो अपने पहले कभी नहीं किया!
सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये!
संघर्ष का सामना करना
एक ताकतवर व्यक्ति का पहचान होता है!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में
Motivational Quotes For Struggle In Hindi For Student
कोई भी सपना जादू से हक़ीक़त नहीं बन सकता,
इसके लिए पसीना, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प लगता हैं!
अगर जीवन में बदलाव के लिए तैयार नहीं हो तो,
तुम कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते!
जीत निश्चित हो तो कायर भी जंग लगते हैं,
बहादुर तो वो होते हैं जो हार का पता होने के बाद भी लड़ते रहते हैं!
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता!
दूसरों में अच्छाई देखना शुरू करें,
तब आपको एहसास होगा कि दुनिया कितनी खूबसूरत है!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में
असाधारण चीजें हमेशा वहां छुपी होती है,
जहां लोग सोच भी नहीं पाते!
सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है!
संघर्ष से ही सफलता का स्वाद मिलता है,
बिना संघर्ष के मिलने वाली सफलता अधूरी है!
अपना ध्यान लक्ष्य की ओर करके
कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाबी है!
दुनियां में हर चीज की सीमा है,
लेकिन मेहनत करने और हासिल करने की कोई सीमा नहीं है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Motivational Quotes On Struggle In Hindi
आज गिरकर फिर खड़े हैं,
ऐ जिंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं!
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते!
मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे ना कहा,
उन्हीं की वजह से मैं खुद यह कर रहा हूँ!
अगर आप सकारात्मक बोलोगे
तो आपको सब सकारात्मक ही दिखेगा!
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट,
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में
जीवन में हमेशा संघर्ष करो,
क्योंकि संघर्ष से ही हम बड़े बन सकते हैं!
हर दो मिनट की शोहरत के पीछे,
आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती है!
ये ज़िन्दगी कि रेस है साहब,
यहाँ जीत जाने के बाद भी सुकून नहीं!
उन हवाओं से भी जल्द ही मुकाबला होगा,
जो हमारे खिलाफ चल रही थी!
शुरुआत करने के लिए महान होने की जरूरत नहीं है,
लेकिन महान होने के लिए शुरआत की जरुरत है!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी
New Motivational Quotes In Hindi On Struggle
अपने दर्द और संघर्ष को दिखाकर शिकार मत बनो,
ऐसे इंसान बनो जो खुद अपना हीरो बने!
अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने आप को
सकारात्मक रखते हैं तो यह आपकी जीत है!
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है!
संघर्ष में गिरना मत,
क्योंकि गिरने के बाद उठना ही सच्ची जीत है!
उसी काम में कड़ी मेहनत कीजिये,
जिस काम को करने में आपको मज़ा आये!
ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
मेहनत जितनी खामोश थी,
जीत में उससे कई गुना शोर थी!
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि,
नजर का इलाज तो मुमकिन है, पर नजरिये का नहीं!
आप क्या हैं और क्या बनने जा रहे हैं,
इस पर खुद पर भरोसा रखें!
अगर आपने यह मन में ठान लिया कि आप
कर सकते हैं तो इसी में आपकी आधी जीत हो जाती है!
अपने सपनों का न होने दो अंत,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Struggle Decision Making Motivational Quotes In Hindi
जब हमारा संघर्ष समाप्त होगा,
तब हम अपने आप को नए इंसान पाएंगे!
मैं भाग्यशाली हूँ, कड़ी मेहनत आवश्यक है,
लेकिन भाग्य अपनी भूमिका निभाता है!
काश कोई परिंदा ये कह सकता के
तेरे उड़ान के आगे मैं कमजोर पड़ गया!
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं!
जिंदगी हमेशा आपको दूसरा मौका देती है,
इसलिए अपनी असफलता को खुद पर हावी ना होने दें!
ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में
हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने जैसी ही है,
बैलेंस बनाए रखने के लिए हमें चलते रहना पड़ता है!
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा, चीजें दोनों ही नायाब हैं!
संघर्ष में होना अच्छा है, क्योंकि यह हमें हमारी
असली शक्ति का एहसास दिलाता है!
ऐसा लगता है कि हम अपनी अपेक्षा से अधिक कर लेते हैं,
लेकिन कड़ी मेहनत के बाद!
बेवजह डरते हो अपने प्रतिद्वंदी से,
तुम्हारी मेहनत इतनी भी कमजोर नहीं!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में
अंत में:
मित्रो, संघर्ष को सफलता में बदलने के लिए आपने हमारे यह Struggle Motivational Quotes In Hindi को पढ़ा इसके लिए सबसे पहले आपके शुक्रगुजार है.
हमें कमेन्ट कर अपने सुझाव जरुर भेजे. ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और भी अच्छा कंटेंट बना सके. हमें आपकी एक कमेन्ट उत्साह से काम करने के लिए मोटिवेट करती है.
हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, इमेजिस, कोट्स, स्टेटस, सुविचार इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और शेयर भी करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राम राम!
ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में