Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी

Show Some Love

Sad Shayari On Life: दोस्तों, आपका अपनी साईट पर तहे दिल से स्वागत है. आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Sad Shayari On Life In Hindi In Hindi का नया संग्रह सिर्फ आपके लिए.

ज़िन्दगी सबके लिए आसान नहीं होती. समय भी सबके लिए एक जैसा नहीं होता. कभी ख़ुशी तो कभी गम मिलता है. शायद इसे ही ज़िन्दगी कहते है.

आपकी तकलीफ को दूर करने के लिए और ज़िन्दगी के सही मायने बताने के लिए हम आपके साथ शेयर कर रहे है Sad Shayari On Life In Hindi. जिसकी मदद से आप अपने दुःख दर्द को कम कर सकेंगे.

हम काफी बार ऐसे पल से गुजरते है जिसे हम किसी के साथ शेयर भी नहीं कर सकते और सामने वाले को हमारी फीलिंग भी नहीं बता सकते. ऐसे में यह Sad Shayari On Life In Hindi आपके बेहद काम आने वालाह इया.

इसे शेयर करके आप पानी फीलिंग को बता सकंगे जिससे आप पाने दुःख दर्द को कम होता हुआ महसूस कर सकेंगे. उम्मीद है आपको Sad Shayari On Life In Hindi पसंद आएँगी.

Sad Shayari On Life In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Contact कर सकते है.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी

Sad Shayari On Life

Sad Shayari On LifeDownload Image

तमाम उम्र अज़ाबों का सिलसिला तो रहा,
ये कम नहीं हमें जीने का हौसला तो रहा!


एक तू ही है जिसके सामने हमने इज़्ज़त की परवाह नहीं की
वरना हम किसी के सामने इतना नहीं गिरे!


काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते!


अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते,
लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है!


खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life_NewDownload Image

किसी भी मौसम में खरीद लीजिये जनाब,
मोहब्बत के जख्म तरो-ताजा ही मिलेंगे!


दर्द भरी शाम है और तन्हाई की रात है,
दिल में है एक आस की किरण पर उसका इंतज़ार है!


छोड़ दिया हमने उन लोगों से बात करना,
जो हमारे होकर भी, हम उनके लिए कुछ नहीं हैं!


हार जाऊँ गा उस अदालत में ये मुझे यकीन था,
जहाँ वक्त बन बैठा जज और नसीब मेरा वकील था!


तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने,
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Very Sad Shayari On Life In Hindi

Very Sad Shayari On Life In HindiDownload Image

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया!


ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ये ज़िन्दगी,
ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे हैं!


बस इसलिए हम कुछ कहते नहीं तुमसे,
तुम समझोगे नहीं और हम रो देंगे!


जिन्दगी इस कदर रूठी मुझसे,
कि लोग बोलना ही छोड दिये!


दिल से चाहो तो सजा देते है लोग,
न चाहो तो बेवफा कह देते है लोग!

ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी

Very Sad Shayari On Life In Hindi_NewDownload Image

एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता!


सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी अब तुझसे नहीं डरते हम!


हमे लगा नाराज हो तुम हमसे लेकिन,
हम गलत थे तुम तो परेशान थे हमसे!


जिस बात से डरता था, देख अब वही तो हो रहा है,
मैं तेरी मोहब्बत में हूं, और तू मुझको छोड़ रहा है!


जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ!

ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी

Sad Emotional Shayari In Hindi On Life

Sad Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम!


उलझी निगाहों से मुसलसल मुझे देखता रहा,
आईने में खड़ा शख्स परेशान बहुत था!


अब तक तेरी यादों में हैरान हूँ मैं,
तेरे बिना ज़िंदगी का आसमां भी सुनसान है!


मेरे इश्क का स्वाद तुमने चखा ही नहीं,
थोड़ा कड़वा ही तो था, मगर बेवफा नहीं!


जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में

Sad Emotional Shayari In Hindi On Life_NEwDownload Image

एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया!


शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है क्योंकि,
कभी हम समझ नहीं पाते और कभी समझा नहीं पाते!


ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ,
बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझ पर था!


दीवार पर सर पटकना निशानी है,
तुम्हें कोई गले लगाने वाला नहीं बचा!


तेरी चाह्त मे जिया वही अपना था पल,
बाकी पल तो बिना सुध के जिया हूँ मै!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Hindi Shayari On Life Sad

Hindi Shayari On Life SadDownload Image

हर बार उन्होंने ठुकराया,
हम ने उनके लिए हर बार प्यार को और बढ़ाया!


हर तरफ ढूँढा उसे,
अब तो कदमो ने भी हार मान लिया!


कशमकश में कट गई सारी जिंदगी,
तन्हाई ने जीने न दिया और जुस्तजू ने मरने!


मर जाएं तो बढ़ जाती है इंसान की कीमत,
जिंदा रहे तो जीने की सजा देती है दुनिया!


लगता था कि उनसे बिछड़े तो मर जाएंगे,
कमाल का वहम था साहब! बुखार तक नहीं आया!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Hindi Shayari On Life Sad_NEwDownload Image

इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!


शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है!


भीड़ बहुत है इस मोहब्बत के शहर में,
एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिला!


अब तो खुशियों की तलाश भी नहीं रही,
बस दर्द की एक और साजिश बाकी है!


चलो न साथ चलते हैं समन्दर के किनारों तक,
किनारे पर ही देखेंगे किनारा कौन करता है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari On Life

Very Sad Shayari On LifeDownload Image

रिश्तों की धूप थी, शाम हुई और ढल गई,
अब उससे क्या गिला, वो अगर भूल गई!


बहुत रोई वो मुझे मोत से जगाने के लिये,
मैँ मरता ही नहीँ, अगर वो रो लेती मुझे पाने के लिये!


ना जाने कौन से मोड़ पर,ले आयी है ये ज़िन्दगी,
ना रास्ता है ना मंजिल है, बस जिए जा रहे हैं!


हमने कोशिश की वक़्त को बदलने की,
पर क्या पता था ये मेरी ज़िन्दगी ही बदल डालेगा!


खैरात में मिल गए हम उन्हें,
जिनकी औकात में भी नहीं थे!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર

Very Sad Shayari On Life_NewDownload Image

जिन्दगी से शिकवा नही मुझे बस तेरा दीदार चाहिए,
ना तुम मिले जब मुझको मुझे कुछ और ना चाहिए!


कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया दोस्तों में,
वह मुझसे पूछने लगे कि अभी भी बात होती है क्या उससे!


सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है!


वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!


याद रहेगा ये दौर भी हमे उम्र भर के लिए,
क्या खूब तरसे है जिंदगी में एक शख्स के लिए!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Shayari On Sad Life In Hindi

Shayari On Sad Life In HindiDownload Image

शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा है, और दर्द देने वाला भी मेरा!


गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है,
पता नहीं ये लोग अपना ईमान कब उठाएंगे!


जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं!


पहले सा वो जुनून वो मोहब्बत नहीं रही,
कुछ-कुछ संभल गए हैं उनकी दुआ से हम!


दिल की धड़कन भी अब बेमतलबी हो गई है,
जैसे कोई साथ होने वाला था, पर फिर से छूट गया है!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Shayari On Sad Life In Hindi_NewDownload Image

इश्क़ है या इबादत कुछ भी समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता!


सिसकियाँ भरी और चला गया कमाने,
मर्द था रोने की इजाजत नहीं थी उसे!


बरबाद कर देती है मोहब्बत, हर मोहब्बत करने वाले को,
क्योंकि इश्क़ हार नही मानता, और दिल बात नही मानता!


सुना है इसके आगे हर गम फीका है,
चलो इसे भी आजमाकर देख लेते हैं!


ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है,
जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Best Sad Shayari In Hindi On Life

Best Sad Shayari In Hindi On LifeDownload Image

गम इस बात नहीं कि आप मिल नहीं सकोगे,
गम तो इस बात है कि हम आपको भुला ना सकेंगे!


अकेले ही जीना पडता है जीवन,
लोग वादे तो करते है पर वादे निभाते नही!


मैं चाहता हु तुम अपने दिल की हर बात बताओ,
यूं हमें बार बार दूर जाने के नाम पर न डराओ!


रोज़ तेरे बग़ैर चलने की कोशिश करता हूँ,
पर जब ठोकर लगती है तो तेरा ही हाथ ढूँढता हूँ!


हमसे मत पूछिए ज़िन्दगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Best Sad Shayari In Hindi On Life_NewDownload Image

सपना कुछ और ही देखा था,
और वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया!


कांच की तरह होता है यकीन,
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जाएगा!


खेलने की उम्र में मैंने काम करना सीख लिया,
लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया!


बड़े ही खुशनुमा वहम में थे,
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे!


तेरे सामने जिन्दगी पड़ी है गुजारने के लिए,
मैं तो लिख कर मिटाया हुआ एक नाम हूँ!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में

Best Sad Shayari On Life

Best Sad Shayari On LifeDownload Image

अब तक तेरी यादों में हैरान हूँ मैं,
तेरे बिन ज़िंदगी का आसमां भी सुनसान है!


कुछ लम्हें और तुम्हारा साथ चाहते हैं,
आँखों में थमीं वो बरसात चाहते हैं!


इंसान कितना भी अमीर क्यू ना हो जाए,
तकलीफ़ बेच नहीं सकता और सुकून खरीद नहीं सकता!


आख़िर तुम भी आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए!


ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी

Best Sad Shayari On Life_NewDownload Image

जब रिश्ता उनसे निभाया नहीं गया तो बोले,
हमसे अच्छी तुमको और मिल जाएगी!


अगर कोई आप पर मरता है,
तो कोशिश करें वो ज़िंदा रहे!


जिनको साथ अच्छा नही लगता,
वो बहाने बनाकर निकल जाया करते है!


जब मिले तुम तो सपने सच लगने लगे,
जब छोड़ गए तुम तो अपने भी झूठे लगने लगे!


मेरी नहीं होती तो किसी और की हो जाओ,
की तुम्हे यूह तन्हा देखकर अच्छा नही लगता!

ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

Hindi Sad Shayari On Life Image Download

Hindi Sad Shayari On Life Image DownloadDownload Image

कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते!


कुछ लोग सिर्फ़ तुम्हारे तब तक,
होते है जब तक उन्हें कोई और नहीं मिल जाता!


जो तुम्हें रोता छोड़ कर सो सकता है,
याद रखना वो तुम्हे खो कर कभी नहीं रोएगा!


ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी!


दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ़ देने वाला दिल में ही रहता है!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Hindi Sad Shayari On Life Image Download_NewDownload Image

वही है शाम वही खुशगवार मौसम फिर,
मैं कर रहा हूँ मेरी ख्वाहिशों का मातम फिर!


दर्द की इस चादर में छिपा है,
कुछ ख्वाब और कुछ अधूरी कहानियाँ!


जानते हैं तुम भी चाहते हो, तुम भी मगर,
पर तुम्हारी जुबां से एक बार इज़हार चाहते हैं!


हमसे खेलती रही दुनिया, ताश के पतों की तरह,
जो जीता उसने भी फेंका जो हारा उसने भी फेंका!


कभी बेपनाह बरसी कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ तुम सी है!

ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में

Sad Shayari On Life Facebook

Sad Shayari On Life FacebookDownoad Image

काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती!


ज़िन्दगी ने इस मुकाम पर ला खड़ा किया है,
ना अब दर्द हैं और ना ही अब भरोसा है!


बात खत्म होगी कब्र की मिट्टी पे,
हम तुझे जिंदा भूल नहीं सकते!


हमने उनकी याद मे जिन्दगी गुजार दी,
मगर वो ना आये जिन्हे हमने दिल से प्यार की!


कुछ तो वजह है उसकी,बाते छुपाने की लगता है,
मुझ से दूर जाने लगी हैतभी तो बाते छुपाने लगी है!

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life Facebook_NewDownload Image

अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है!


चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है!


वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी हूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई!


बेवजह बेवफाओं को याद किया है,
गलत लोगों पे बहुत वक्त बर्बाद किया है!


कुछ तो आरज़ू रख, थोड़ा हौसला रख,
ज़िंदगी जीने का अपना तरीका रख!

ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life Struggle

Sad Shayari On Life StruggleDownoad Image

ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है!


आज तू महफिल-ए-यारां पे है मगरूर बहुत,
जब कभी टूट के बिखरेगा तो याद आऊंगा!


तेरी यादें मेरे दिल की तारीक़ हैं,
जिन्हें भूलना मुश्किल होता है लेकिन याद आना और भी ज़्यादा!


उसके नन्हें कदम पड़े जब देवी सा फिर लगा कोई,
बेटियाँ कष्ट सारे हर लेती हैं जैसे लगती हैं ये दवा कोई!


ये गुमनामियां सस्ती है दुनिया के बीच होने से,
एक बार खोना अच्छा है, रोज गुमशुदा होने से!

ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life Struggle_NewDownload Image

तेरी फितरत थी सब से दिल लगाना,
हम खामखा खुद को खुशनसीब समझ बैठे!


ज़िंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे!


कभी तो तुमको एहसास,
होगा की तुमने क्या खोया है!


मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,
वो ज़िन्दगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था!


तेरी यादें हैं जो दिल को बेचैन कर देती हैं,
उन्हीं यादों में मेरी जिंदगी की एक और तस्वीर है!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life With Images

Sad Shayari On Life With ImagesDownload Image

वो कौन है जो मुझको पल पल बुला रहा है,
ख़्वाबों में मेरे आकर हसीन सपने सजा रहा है!


नसों में जलती रात ने कहा, मै इश्क़ का क़िस्सा हूँ,,
तबाही ने मुस्कुरा कर कहा और मैं ईश्क का हिस्सा हूँ!


आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने में,
क्या कमी रह गई थी तेरा होने में?


प्यार ना सही नफरत तो कर लेता,
इसी बहाने वो मेरी खबर तो लेता!


भूल चुका है वो शक्स जो हर रोज ना,
,भूलने की कसम खाया करता था!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari​ In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life With Images_NewDownload Image

दिल के मजबूत लोग,
अक्सर रातों में रोते हैं!


औरो ने बताया क्या हालत है मेरी,
वरना मुझे एहसास ना था कि क्या हालत है मेरी!


ना चाँद अपना था ना तू अपना था,
हम ने जब तुम्हें अपना देखा वह तो बस एक सपना था!


अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है!


चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में

Shayari On Life Sad

Shayari On Life SadDownload Image

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक़्त का,
सफ़र एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर!


ये दुनिया अपनी ही दीवानी है,
इस ज़िंदगी की इतनी सी कहानी है!


कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने हम कितने दिन के मेहमान हैं!


मोहब्बत हार के जीना बहुत मुश्किल होता है,
उसे बस इतना बता देना भरम तोड़ा नहीं करते!


दिल की तन्हा भी अब रास्ता बन गई है,
जिसमें ख्वाबों की चाहत भी अधूरी है!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Shayari On Life Sad_NewDownload Image

सपनों में उसके आना जाना नहीं है मुझको,
कोई अनजान मुझसे कैसा रिश्ता निभा रहा है!


कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा,
मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा!


अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
ऐसे हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ!


किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!


मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं,
लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रही हूँ मैं!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Two Line Sad Shayari On Life

Two Line Sad Shayari On LifeDownload Image

वो बेपनाह प्यार करता था मुझे,
गया तो मेरी जान साथ ले गया!


किसी से दिल उतना ही लगाओ,
कि टूटने पर दुख का एहसास ना हो!


अब कभी निगाहों से निगाह नही मिलाएंगे,
हम अच्छे नहीं लगते तो तुम से कही दूर चले जाएंगे!


लाख कोशिश की इस दिल को मनाने,
कमबख्त मानने को तैयार नही!


कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

Two Line Sad Shayari On Life_NewDownload Image

बचपन में दुसरो की कहानी सुनकर सोते थे आज खुद,
की कहानी सोचकर रात भर रोते है!


ज़िंदगी अपनी, ख्वाब अपनी,
उसे पूरा करना उसकी ज़िम्मेदारी अपनी!


अब मन भी लगने लगा है वही,
जहां कोई आता जाता नहीं!


गुजरती बेक़रारी में न कम कर उम्र फिर सारी,
कि हम भूले से कर बैठे मोहब्बत एक बेदिल से!


ज़िन्दगी ने किया है मुझे तन्हा,
और तन्हाई ने किया है मुझे मजबूर!

ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में

English Sad Shayari On Life

English Sad Shayari On LifeDownoad Image

Bas Yahi Soch Kar Tujhase Mohabbat Karata Hun,
Mera To Koi Nahin, Magar Tera To Koi Ho!


Gam Ke Sare Manjar Dekhe, Vo Bhi Khud Ke Amdar Dekhe,
Jo Kahate The Apana Mujhako, Unake Hanth Me Khanjar Dekhe!


Apano Ne Akela Itana Kar Diya,
Ki Ab Akelapan Hi Apana Lagata Hai!


Kuchh Bhi Jhutha Ho Sakata Hai,
Par Akele Men Bahaye Hue Aansu Nahin!


Ham Se Pahale Bhi Kai Musafir Gujare Honge,
Kam Se Kam Rah Ke Patthar To Hatate Jate!

ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में

English Sad Shayari On Life_NewDownload Image

Dil Ke Jakhm Ab Dikhae Nahi Jate,
Jin Ko Dikhao Vahi Our Jakhm Hai De Jate!


Badala Nahin Hun Main, Meri Bhi Kuchh Kahani Hai,
Bura Ban Gaya Ab Main, Sab Apanon Ki Meharabani Hai!


Pahale Se Un Kadamon Ki Aahaṭ Jan Lete Hain,
Tujhe Ai Zindagi Ham Dur Se Pahachan Lete Hain!


Ai Dil Tu Kyon Rota Hai, Ye,
Duniya Hai Yahan Aisa Hi Hota Hai!


Badi Ajib Hoti Hain Ye Yaden,
Kabhi Hamsa Deti Hain, Kabhi Rula Deti Hain!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में


अंत में:

दोस्तों, सबसे पहले तो हमारी यह Sad Shayari On Life पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया. प्लीज़ हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको यह Sad Shayari On Life In Hindi कैसी लगी?

आपकी एक कमेन्ट से हम अपने कंटेंट में परिवर्तन कर सकेंगे. और हां आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.

उम्मीद है आप हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमारी हेल्प करेंगे. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, कोट्स, इमेजिस, स्टेटस इत्यादि का बिलकुल नया संग्रह मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Leave a Comment