Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी

Show Some Love

Sad Love Shayari: मित्रो, आपकी अपनी साईट पर आप सब का तहे दिल से हार्दिक स्वागत करते है. उम्मीद है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे.

आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Sad Love Shayari In Hindi With Images ना बिलकुल नया कलेक्शन सिर्फ आपके लिए जो आपके दिल को काफी सुकून देने वाला है.

दिल टूटता है तब दर्द नहीं होता. दिल आयने कि तरह होता है एक बार टूटने पर दोबारा जुड़ता नहीं है. दिल में दर्द उठाने पर उसका कोई इलाज नहीं है.

ऐसे में यह Sad Love Shayari In Hindi आपके दर्द को कम करने में मदद कर सकती है. कोई धोखा दे जाए या कोई अपना छोड़ कर चला जाए तब यह शायरी आपकी फीलिंग को शेयर करने में हेल्प कर सकती है.

Sad Love Shayari In Hindi पढ़े और अपने दर्द को बयान करे. अगर आपका कोई भी सवाल या दुझाव है तो हमें Conatct कर सकते है.

यह Sad Love Shayari अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari

Sad Love ShayariDownload Image

कभी नजर ना लगे तुम्हारी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को!


दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को हैं हमसे पर,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी!


तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया!


कुछ बातें भूल जाता हूँ मैं कुछ ज़हन में रह जाती है,
वक़्त नहीं रुकता है लेकिन लम्हे ठहर सी जाती है!


हम अपने अकेलेपन के किस्से सुनते रहे,
और वो हमारी मजबूरियों के फायदे उठाते रहे!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari_NewDownload Image

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए!


हर इंसान के दिल में दर्द छुपा होता है,
पर जो मुस्कुराता है वही सबसे ज्यादा टूटा होता है!


दिखती है आंखों में इतनी नफरत,
जाने ये मोहब्बत है किस जहां में!


तू मुझमे पहले भी था, तू मुझमे अब भी है,
पहले तू मेरे लफ्जो मे था, अब तू मेरी खामोशियों मे है!


अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
ना बताऊँ तो कायर, बताऊँ तो शायर!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी

Hindi Shayari Love Sad

Hindi Shayari Love SadDownload Image

एक ख़्वाब था जो फिर आँखों में बिखर गया ,
कोई बहुत करीब से गुजर गया!


ना रख इश्क़ में इंतहां मैं अनपढ़ हूँ,
एक तेरे नाम के सिवा मुझे कुछ याद नहीं!


तुम्हारे हर सवाल का जवाब हूँ मै,
इश्क़ वालों किसी का टुटा हुआ खुवाब हु मै!


मेरी जाने से तुम्हारी मदद कहीं नहीं मिलती,
मेरी मांगे से तुम्हारी प्यार कहीं नहीं मिलता!


ना कर तू इतनी कोशिशे मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क कर फिर जख़्म खा फिर लिख दवा मेरे दर्द की!

ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी

Hindi Shayari Love Sad_NewDownload Image

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी!


तुम चाहती तो बना देती अपने ही दिल मे मज़ार मेरा,
तुम्हे देख देख कर एक ज़िन्दगी में हज़ार दफा मरा हूँ मैं!


गुलाब ले लो ख्वाब ले लो प्यार कितना करते हैं,
हिसाब ले लो, तुम्ही रूह और इश्क़ में हो!


हम उनकी यादों में बैठे गोते लगा रहे थे,
और वो किसी को हसाने के तरीके ढूंढ रहे थे!


आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी

Love Shayari Sad

Love Shayari SadDownload Image

कभी किसी के लिए इतना भी मत रोओ,
कि वो तुम्हारे आँसुओं की कदर ही ना करे!


उसने तो कहा था के वो मेहमान है,
फिर उसके चले जाने से हैरान क्यूं?


आहिस्ता चल ए जिंदगी, कुछ कर्ज चुकाने बाकी है,
कुछ दर्द मिटाने बाकी है, कुछ फर्ज निभाने बाकी है!


आज अकेला हूँ तो क्या हुआ,
कुछ समय पहले कोई अपना भी था!


असली कीमत तो दो ही बार समझ आती है,
एक उसे पाने से पहले और दूसरा उसे खोने के बाद!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Love Shayari Sad_NewDownload Image

इन सिसकते हुए रिश्तों के कहाँ थे क़ाइल,,
वर्ना हम और तुझे दाग़-ए-जुदाई देते!


नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!


तुमसे मिलने की कोशिश मेरी जाने से भी ज्यादा है,
तुमसे दूर करने की कोशिश मेरी मांगे से भी ज्यादा है!


शीशा तो टूट कर अपनी कशिश बता देता है,
दर्द तो उस पत्थर का है जो टूटने के काबिल भी नहीं!


तेरे शहर के कारीगर बङे अजीब हैं ए दिल,
काँच की मरम्मत करते हैं पत्थर के औजारों से!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Love Heart Touching Sad Shayari

Love Heart Touching Sad ShayariDownload Image

यह जो डूबी है मेरी आँखें अश्को के दरिया में,
यह तेरे मासूम चहेरे पर भरोसे की सज़ा है!


मोहब्बत में मरजी तो तेरी लाज़मी होगी,
मगर फैसला मेरे हक़ में हो!


अभी हम हैं कल हमारी यादे होंगी,
अगर हम न रहे आपकी जिंदगी में तो,
देख लेना आपकी आँखों से भी बरसाते होंगी!


तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ!


अकेले चलने का हौसला रखो,
क्योंकि सफर लंबा है और हमसफ़र शायद ना हो!

ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी

Love Heart Touching Sad Shayari_NewDownload Image

सुना है चांद जब निकलता है छत पे तेरे,
तारे गिनने जमा होते हैं लोग बहुत सारे!


खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं!


सफर में कही तो दगा खा गए हम,
जहाँ से चले थे वही आ गए हम!


कभी इसका दिल रखा कभी उसका दिल रखा ,
इस कशमकश में ये भूल गयी की अपना दिल कहा रखा!


सिसकियाँ उस की न देखी गईं मुझ से,
रो पड़ा मैं भी उसे पहली कमाई देते हुए!

ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी

Love Sad Shayari DP

Love Sad Shayari DPDownload Image

अकेलापन मेरे ऊपर एक कपड़ा की तरह बांध जाता है,
इसकी गले में मेरा दिल टूट गया!


मेरे साथ तुम्हारा रहना चाहते हैं,
मेरे बिना तुम्हारा जीना नहीं चाहते हैं!


कौन, कब, किसका और कितना अपना हैं,
यह सिर्फ वक़्त बताता हैं!


मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है की,
कोई मुझे छोड़ सकता है लेकिन भूल नही सकता!


तन्हाई भी जिस शै कभी जुदा ना हो पाये,
उस हसीन मंजर की ज़िन्दा तस्वीर हो तुम!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में

Love Sad Shayari DP_NewDownload Image

छुपा लो मेरी तस्वीर को अपने दिल की ताबूत में,
कल फिर तेरे साये को मेरे सहारे की जरूरत होगी!


अभी हम भी रोये हैं तुम्हारे लिए,
.कभी ऐसा होगा की मेरी यादे रुलायेंगी तुम्हे,
तब न हम होंगे न हमारी ये बाते होंगी,
सिर्फ किस्से और कहानियों सी यादें होंगी!


मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है!


तूने मोहब्बत भी कितनी अजीब की,
मुझे प्यार किया और किसी और के हो गए!


नाराज रहा जाए उनसे कैसे,
वो जख्म भी देते हैं प्यार से!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari With Images

Sad Love Shayari With ImagesDownload Image

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं!


बहुत तकलीफ़ देते हैं वो ज़ख्म,
जो बिना कसूर के मिल जाता है!


वक्त की बात है वक्त पर ही छोड़ देते है,
वक्त ने ही मिलाया था चलो वक्त को ही इल्ज़ाम देते है!


मलाल है मगर इतना मलाल थोड़ी है,
ये आंख रोने की शिद्दत से लाल थोड़ी है!


मोहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari With Images_NewDownload Image

जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है!


टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया,
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे!


गुजरे है जब जब तेरे शहर से,
दर्द को फिर से दर्द मिला है!


छुपा लो मेरी तस्वीर को अपने दिल की ताबूत में,
कल फिर तेरे साये को मेरे सहारे की जरूरत होगी!


कभी वो मेरी बात नहीं मानते,
कभी हम उनके जज्बात समझ नहीं पाते,
रूठने पर हमको मना नहीं पाते और,
हम अपनी बातों को समझा नहीं पाते!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

2 Line Sad Love Shayari

2 Line Sad Love ShayariDownload Image

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा!


तुम्हारी यादों के साए में जी रहे हैं हम,
दर्द का रिश्ता निभा रहे हैं हम!


दीदार की तलब हो तो नजरे जमाये रख,
क्यूँकि नकाब हो या नसीब सरकता जरुर है!


जब डुबाने वाले अपने ही हों तो हाथ नहीं देते,
कहने को तो बहुत कुछ है पर लब्ज़ साथ नहीं देते!


पहले सौ बार कभी इधर कभी उधर देखा है ,
तब कही डर के तुझे एक बार देखा है!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર

2 Line Sad Love Shayari_NewDownload Image

बस अपने वास्ते ही फ़िक़्रमंद हैं सब लोग,
यहां किसी को किसी का ख़याल थोड़ी है!


एक भारी दिल हर कदम पर मेरी गिरावट करता है,
दुख के भूलभुलैया में, मैं एक बेबस जहाज हूँ!


कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकते वो जान क्या देगा?


इसे इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत,
आँख जब भी नम हुई वजह कोई अपना ही निकला!


कुछ अजीज यारो ने बातो में लगा रखा है,
वरना महबूब से बिछड़ने वाले कब के मर गए होते!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

One Sided Love Sad Shayari

One Sided Love Sad ShayariDownload Image

सफर तो सफर है मंजिल मिले न मिले,
एक उम्मीद ज़िंदा रहेगी, जिस दिन तुम्हे मोहब्बत होगा!


अजीब सा सिलसिला है जिंदगी का,
मोहब्बत करने वाले जता नहीं पाते,
और प्यार के नाम पर खेलने वाले निभा नहीं पाते!


क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो!


किसी को चाहो तो दिल से चाहना,
वरना यूं भी बहुत लोग तन्हा हैं!


वो वाकफि है मेरे सब्र के इंतेहा से,
शायद मेरे टूटने का इंतजार है उसे!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

One Sided Love Sad Shayari_NewDownload Image

अजीब जुल्म करती हैं तेरी ये यादें,
सोचूँ तो बिखर जाऊँ, ना सोचूँ तो किधर जाऊँ!


दुःख और दर्द तो भुलाया जा सकता है,
पर अपनों से मिला हुआ धोखा कभी नहीं!


मज़ा तो तब है कि हम हार के भी हंसते रहें,
हमेशा जीत ही जाना कमाल थोड़ी है!


तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो हर पल मेरे साथ रहती है!


तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी,
आज वो मेरी परछाई से कतराते है,
हम भी वहीँ है दिल भी वहीँ हैं,
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते हैं!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Sad Love Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image

कोन कहता हे मुसाफिर जख्मी नही होते,
रस्ते गवाह हे कम्बख्त गवाही नही देते!


वो रुठ कर बोले तुम्हे सब शिकायत मुझसे ही है,
मैने सर झुका कर कहाँ मुझे सब उम्मीद भी तो तुमसे ही है!


पूरी बोतल भी पी के देखा, ये दुनिया जन्नत से काम नहीं,
सुकून फिर भी नहीं मिला, कौन कहता जन्नत में ग़म नहीं!


कभी हमने भी यादों में राते गुजारी हैं,
किसी की मोहब्बत में ये आँखे भर आई हैं,
लोग तो दीवाने थे मोहब्बत करने को,
हमने एक ही मोहब्बत में जिंदगी गुजारने की ठानी है!


किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In Hindi For Girlfriend_NewDownload Image

तुम्हारे बिना ये दिल रोता है,
और तुम हो कि तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता!


वो कहते थे एक आंसू ना आने देंगे,
और आंखों में मेरे वो समंदर दे गए!


अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे माँगता?
वो शहर भी तेरा था और वो अदालत भी तेरी थी!


जितना करना था इंतजार कर लिया,
अब तुम न ही हो तो अच्छा है!


लगानी पड़ती है डुबकी उभरने से पहले,
ग़ुरूब होने का मतलब ज़वाल थोड़ी है!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में

Attitude Shayari Love Sad

Attitude Shayari Love SadDownload Image

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को!


वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नहीं!


हँसकर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर थी मेरी,
पर कोई हुनर काम नहीं आता जब तेरा नाम आता है!


तुम साबित करती रहना अपनी विवशता,
हम बदनामिया बटोरते समर्पण सिद्ध करेंगे!


जीता हूँ तेरी यादो में इसलिए मुझे किसी की जरूरत नहीं,
हाँ मैं तनहा हूँ पर कौन कहता है मेरी ज़िन्दगी खूबसूरत नहीं!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी

Attitude Shayari Love Sad_NewDownload Image

कुछ दीवाने थे हम भी उनके गलियों के वो निकलते थे,
अपनी गलियों से पर चर्चे उनके हमारी गलियों में भी थे!


सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया!


मोहब्बत की भी अजीब कहानी है,
जो दिल में है वो किस्मत में नहीं!


इस रफ्तार से बिछड़ना ठीक नहीं है,
ना तुम आसमां हो ना मैं टूटता तारा!


आदत बदल सी गयी वक्त काटने की ,
अब हिम्मत नहीं अपना दर्द बाँटने की!

ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

Love And Sad Shayari

Love And Sad ShayariDownload Image

डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की,
अब वो कहते है समझा करो वक्त नहीं है!


हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने!


अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से!


आँखों के परदे भी नम हो गये हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गये हैं,
पता नहीं गलती किसकी है,
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गये हैं!


क़ाश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Love And Sad Shayari_NewDownload Image

ये हुनर हादसों ने बख्शा है,
फितरतन कोई चुप नही रहता!


मैंने तुमको माँगा ये दुआ तो मेरी थी,
पर तुम किसी और को मिले, ये तो बता दो ये दुआ किसकी थी!


ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये!


प्यार किया नहीं जाता, बस हो जाता है,
और फिर उसकी सजा मिलती है!


तुम मिटा दो मेरे तसबुर से जुस्तजू सारे,
मैं थक गया हूँ इनके बोझ उठाते उठाते!

ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में

Sad Love Motivational Shayari

Sad Love Motivational ShayariDownload Image

मुझे इश्क के लिए तेरी जरूरत नहीं,
तेरी याद और तेरी तस्वीर छुपा रखी है!


तुझे मेरी कदर उस दिन होगी,
जिस दिन हम तेरी पहुँच से दूर जा चुके होंगे!


मैं हाथ की नब्ज़ काटे बैठा हूँ,
शायद तुम दिल से निकल जाओ ख़ून के ज़रिये!


जो कहते हैं प्यार अगर सच्चा होता तो कभी बिछडते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था मगर बिछड़ना मज़बूरी थी!


बात करने के लिए वक्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए!

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

Sad Love Motivational Shayari_NewDownload Image

हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला,
जो दिया हँस के वो कहने लगे रात गई बात गई!


मोहब्बत खा गई जवान नस्लो को मुरसद,
अब यह लड़के त्योहारों पर भी खुश नही रहते!


जो लोग हमे याद करते है, हम उन्हें कभी भूलते नहीं,
और जो लोग हमे भूल जाते है, हम उन्हें कभी ढूंढते नहीं!


मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये!


दिल टूटने की आवाज़ नहीं होती,
लेकिन उसका दर्द बहुत होता है!

ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend

Sad Love Shayari In Hindi For BoyfriendDownload Image

काश तुम्हें भी पता होता,
तुम्हारे बिना दिन बुरा गुजरता है!


आंखे पढ़ो और जानो हमारी रज़ा क्या है,
हमेशा लफ़्ज़ों से बात हो तो मजा क्या है!


मैं फकीर ही बन जांऊ तेरी खातिर,
कोई डाले तो सही तुझे मेरी झोली में!


आंसू बरसते हैं जैसे बादलों की तरह,
हर बूंद दुख की कहानी, एक चुप रोना!


वक्त के बदल जाने से तकलीफ नहीं होती है,
जितने किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती हैं!

ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In Hindi For Boyfriend_NewDownload Image

लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे,
मोत अच्छी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं!


हमें मत समझाइये मायने इश्क़ के जनाब,
जो आप किताबे पढ़ रहे है वो मेरी लिखी हुई है!


ये जिस्म तब तक ज़िंदा है जब तक इसमें रूह है,
ये दिल तब तक धड़केगा जब तक इसमें तू है!


बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से!


कभी-कभी दिल चाहता है कि कोई गले लगा ले,
और कहे कि सब ठीक हो जाएगा!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In English

Sad Love Shayari In EnglishDownload Image

Usane Puchha Mere Bina Ji Loge ,
Sans Ruk Chuki Thi Our Vo Samajhe Ham Soch Rahe Hain!


Ek Ghutan Si Rahati Hai Dil Men,
Jab Koi Dil Men To Rahata Hai Magar Sath Nahin!


Ek Akhabar Hun Aukat Hi Kya Hain Meri,
Magar Shahar Men Aag Lagane Ke Lie Kafi Hun!


Mar Jata Hu Jab Ye Sochata Hu,
Main Tere Bagair Hi Ji Liya!


Jisane Hamako Chaha Use Ham Chah Na Sake,
Our Jisako Hamne Chaha Usako Ham Pa Na Saken!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari​ In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In English_NewDownload Image

Muskurane Se Bhi Hota Hai Gamen-Dil Bayan,
Mujhe Rone Ki Aadat Ho Ye Zaruri To Nahin!


Jakhm Hare Hone Ka Fayada Uthaya Hai Maine,
Apane Dard Suna Suna ke, Logo Ko Rulaya Hai Maine!


Pahali Mohabbat Mili Nahin,
Our Dusari Bar Mohabbat Kisi Se Hui Nahin!


Bas Ek Tumako Hi Kho Dena Baki Tha,
Isase Bura Is Sal Our Kya Hona Baki Tha!


Aaj Socha Ki Kuchh Tere Siva Sochun ,
Lekin Ab Tak Soch Raha Hun Ki Kya Sochun Tere Siva!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में


अंत में:

मित्रो, हमें कामना करते है की आपको हमारी यह Sad Love Shayari जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट कर अपनी राय जरुर दे. आपकी एक कमेन्ट हमें उत्साह से काम करने के लिए मोटिवेट करती है.

हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमें हेल्प करे. हमारी साईट पर आपकेल इए शायरी, इमेजिस, कोट्स, स्टेटस, इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है. इसे भी जरुर पढ़े और शेयर भी करे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राम राम!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Leave a Comment