Reality Life Quotes In Hindi: हमारी साईट पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Reality Life Quotes In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन.
जी हां दोस्तों, ऐसा कलेक्शन आपको और कहीं नहीं मिलने वाला. यह Reality Life Quotes In Hindi आपको अपनी लाइफ कैसे जीने है इस बात को बताने में सहायता करेगा.
लोग जैसे दिखाते है वैसे होते नहीं, इस बात को यह Reality Life Quotes In Hindi अच्छे से समझाता है. इसे पढ़े और अपने जीवन में भी उतारे ताकि आप आगे बढ़ सके और कामियाबी हासिल कर सके.
हमें पूरा विश्वास है की आपको हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi पसंद आने वाले है. इसे अपने दोस्त, फेमेली मेंबर और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. पोजेटिव रहे, खुश रहे. धन्यवाद! राम राम!
ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में
Reality Life Quotes In Hindi
पीठ हमेशा मजबूत रखिये जनाब क्योंकि,
शाबाशी और धोखा दोनों पीठ के पीछे ही मिलते है!
जिंदगी का सबसे बड़ा रहस्य यह है,
कि हम अपनी सोच से अपनी दुनिया को कैसे बनाते हैं!
अगर आप गलत हैं, तो माफी मांग ले,
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें!
उस इंसान की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता,
जिसके पास सब्र की ताकत हो!
जिंदगी और तैराकी में एक चीज सामान्य है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझधार!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी सिखाती है!
अगर तुमसे कोई कहता है ये नामुमकिन है,
तो ये नामुमकिन है, लेकिन उसके लिए तुम्हारे लिए नहीं!
जिंदगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती ,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!
समस्याएं आपको कमज़ोर करने के लिए नहीं,
बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती है!
रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए की लड़ाई जब दो में हो,
तो तीसरे को पता नही चलना चाहिए!
ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में
Life Reality Motivational Quotes In Hindi
मित्र और दुश्मन, दोनों ही जरूरी हैं,
एक जीने के लिए, दूसरा जीने का कारण बताने के लिए!
कोई फैसला सोच समझकर लेना,
फैसले का तुम्हारे भविष्य पर,
क्या असर होगा यह भी सोच लेना!
घमंड की सबसे खास बात ये है कि,
ये आपको कभी महसूस नहीं होने देगा कि आप गलत हो!
जिंदगी में कामयाबी हाथों की लकीरो से नहीं,
मेहनत के पसीने से मिलती है!
सच्चा संघर्ष वह है जब हम खुद से लड़ते हैं,
और उस लड़ाई में हमारी असली शक्ति प्रकट होती है!
ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में
कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए,
और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता!
किस ने कहा की बादाम खाने से अक्ल आती हैं,
अक्ल तो अपनों के दिए हुए धोखे से आती हैं!
उजाले की कदर उन्ही को होती है,
जिन्होंने जिन्दगी में कभी अँधेरा देखा हो!
नेकी सबकी करो मगर बदले में नेकी की आशा
किसी से मत रखो, क्योकि नेकी का सही फल
आपको बस ईश्वर ही दे सकता हैं!
लगता है आज जिंदगी कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Reality Of Life Quotes In Hindi
जो पसंद है वो करते राहों,
हार और जीत दोनों जिंदगी के पहलु है!
जीवन में कोई काम जब तक ही कठिन लगता है,
जब तक इसको करने के लिए आप अपना पहला कदम नहीं उठाते!
यदि कोई आपको न समझें तो चिंता करने की जरूरत नहीं,
क्योंकि अच्छे लोग सभी को समझ में नहीं आते!
जिसने कभी विपत्तियां नही देखी,
उसे अपनी ताकत का कभी एहसास नही होगा!
माना की जिंदगी ठोकारें लगती है,
पर इंसान वही जो उठकर चलता है!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना,
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना!
जीवन में सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं को
खो देने के बाद हम उनका महत्व समझते हैं!
ताश का जोकर, और अपनों की ठोकर,
अक्सर वाजी पलट देते है!
जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा है,
कि आप हर दिन एक नई शुरुआत कर सकते हैं!
कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे,
वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में
Deep Reality Of Life Quotes In Hindi
जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,
क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है!
जब अक्ल पर पर्दा पड़ता है,
तो सबसे पहले समझाने वाला ही बुरा लगता है!
कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है,
ये वक़्त है साहब, बदलता जरूर है!
जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा!
रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है,
किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
जिंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं,
लेकिन मंजिल वही पाता है जो ठहरता नहीं!
सिर्फ वक़्त के भरोसे मत बैठे रहना,
किस्मत वालो के हाथ खाली रह सकते है मेहनत करने वालो के नही!
किस्मत की लकीरें खुद बना लो ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो!
व्यक्ति नहीं उसका वक्त बोला करता है,
वक्त जब ख़राब हो तो व्यक्ति कितना ही बोल ले, कोई नहीं सुनता!
सामने वाले के लिए आपकी जरूरत जितनी अधिक होगी,
वो आपसे उतने ही अच्छे लहज़े मे बात करेगा!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
Quotes On Reality Of Life In Hindi
सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं,
और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं!
तुम सिर्फ अपने माँ बाप से उम्मीद कर सकते हो,
बाकी तो लोग तुमसे ही उम्मीद लगाए रखेंगे!
जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपकी उम्र क्या है,
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि सोच किस उम्र की रखते हो!
दूसरों की कमी ढूँढने, के लिए आईने पर खुद को देखिए,
दूरबीन की जरूरत नहीं पड़ेगी!
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी- सोचा कुछ,
किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में
जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो,
क्योंकि जहाँ सुई का काम है वहाँ तलवार काम नहीं करती!
अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान छोड़ना चाहते है,
तो एक ही उपाय है, अपने कदम पीछे मत खिचिए!
जो कर्म करने के बाद फल की भी इच्छा नही रखता,
उसकी मदद के लिए तो खुद भगवान को रास्ता बनना पड़ता है!
हर चीज का मिलना और खोना,
यही तो जिंदगी का असली चक्र है!
छोटी छोटी चीज़ों मे ख़ुशी ढूँढना सीखो,
ज़िंदगी के कठिन समय मे भी मुस्कुराना सीखो!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English
Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!
इतनी जलन तो लोगों को गर्मियों में भी नहीं होती,
जितनी जलन उन्हें दूसरों की कामियाबी देख कर होती है!
हर सुबह, एक नई किरण, अपने साथ,
एक नई उम्मीद लेकर आती हैं!
जीवन मे कभी भी उसे प्राथमिकता मत दो,
जो तुम्हे केवल एक विकल्प समझता हो!
किसी शांत और विनम्र व्यक्ति के समीप कभी बैठकर देखिये,
इंसान किसे कहते हैं, इसका आपको ज्ञान हो जाएगा!
ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में
दूसरों को खुश रखने के चक्कर में देखना कहीं,
तुम्हारें ही तुमसे नाराज होकर ना बैठ जाए!
इंसान अपने जीवन में दो जगह हार जाता हैं,
पहला प्यार से और दूसरा परिवार से!
जीवन मे कभी भी उसे प्राथमिकता मत दो,
जो तुम्हे केवल एक विकल्प समझता हो!
एक बार खुद मजबूत बन कर तो देखो,
यक़ीनन जिंदगी खुद आसान लगने लगेगी!
आजकल के रिश्ते बात सह गए,
तो रिश्ते रह गए बात कह गए तो रिश्ते ढह गए!
ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में
Short Reality Of Life Quotes In Hindi
सही और गलत की पहचान,
जिंदगी का पहला सबक है!
जो आपके सबसे करीब होता है,
वही आपको सबसे ज्यादा दुःख देने का सोचता है!
जीवन एक चुनौती है और हमें उस चुनौती का
सामना करना होता है नहीं तो हम उसके आगे हार जाते हैं!
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नही!
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर!
ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
सच कहा है किसी ने जो सहना सीख जाता है,
वो इस दुनिया में रहना सीख जाता है!
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं,
पागल बनना पड़ता है!
टेंशन उतनी लीजिये जितने में काम हो जाए,
उतनी नहीं की ज़िंदगी ही तमाम हो जाए!
जिंदगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज़ कीजिए,
जिनकी नज़रों में तुम कुछ नहीं बस उन्हें नज़र अंदाज़ कीजिए!
धोखा इंसान देता है और आरोप हम
अपनी किस्मत पर लगा देते हैं!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Best Quotes On Reality Of Life In Hindi
अगर लोग आप पर पत्थर फेंके तो,
आप उस पत्थर को मील का पत्थर बना दीजिए!
जिंदगी के हाथ नहीं होते लेकिन,
कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है जो पूरी उम्र याद रहता है!
अपना शब्द तब तक ही हैं,
जब तक जेब में पैसों की गर्मी हैं!
अकेले रहना बहुत अच्छा है बजाय उन लोगो के साथ
जो आपके प्रगति के मार्ग में बाधा डालते हैं!
जिंदगी की किताब में धेर्य का कवर होना बहुत जरुरी है,
क्योंकि वाही हर पन्ने को बंधकर रखता है!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
जब आपका वक्त खराब होता है,
तो लोग आपकी काबिलियत पर भी शक करने लगते है!
जो चला गया वो वापस नही आता,
चाहे वो ज़िंदगी हो या लोग!
मिलता तो बहुत है हमे जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल नहीं है!
दुनिया आपके हिसाब से नही चलती है,
बल्कि आपको इस दुनिया के हिसाब से ढालना पड़ता है!
खुद को मजबूत करने का असल मजा भी तब है,
जब सारी दुनिया मिलकर आपको कमजोर करने में लगी हो!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती,
जितनी धोखा खाने से आती है!
बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए क्योंकि,
इस दुनिया की तो आदत है राह में रोड़ा अटकाने की!
मैले कपडे फिर भी चल जाएंगे,
मगर मैला मन लंगड़ा होता है!
हाँ है वक़्त अपनी मर्ज़ी का मालिक,
कहीं आने के लिए वो किसी की गुलामी नहीं करता!
रिश्तों को समझने में समय लगता है,
ये कोई किताब की वो चार लाइनें नहीं हैं,
जो समझ में न आए तो रट के खत्म कर दिया!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
पैसों से सबकुछ खरीदा जा सकता है,
लेकिन सुकून नहीं!
प्यार अंधा नहीं, बेरोजगार होता है,
जेब खाली दिखने पर छोड दिया जाता है!
जिंदगी में हर चीज मांगने से नहीं मिलती,
कई बार उन्हें छीनना पड़ता है!
इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,
तो ये खूबसूरत जिंदगी भी एक जंग हो जाती हैं!
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वो नींद से हो, अहम से हो या फिर वहम से हो!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में
Reality Of Life In Hindi Quotes
माना कि आईने की कीमत हीरे से कम है,
लेकिन हीरा पहनने के बाद ढूंढते सब आईना ही है!
कुछ लोगो के लिये हमने ज़िंदगी जी ली,
और कुछ लोगो ने हमे ज़िंदगी जिन सीखा दिया!
हम किसी के लिए उतना भी जरूरी नहीं होते,
जितना हम कभी कभी खुद को मान लेते है!
जो जीवन में छोटी मुश्किलों को देखकर ही घबरा जाते है,
वो कभी भी बड़ी सफलता का अधिकार नही रखते है!
बुरे लोग अगर सिर्फ समझने से समझ जाते,
तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
इन्सान सफल तब होता है जब वो,
दुनियां को नहीं, बल्की खुद को बदलना शुरू कर देता है!
बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं,
अपने अंदर की कमजोरियों की वजह से हारता है इंसान!
अपनों से मिले धोखे,
इंसान को जीते जी मार देते हैं!
जीवन की सच्चाई यही है की सच्चाई की
जगह अब लोगों के जीवन में नहीं रही है!
खुशी जीवन जीने का एक ही मंत्र हैं,
सिवाय अपने आप से किसी से उम्मीद मत करो!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी
Reality Of Life Quotes Images In Hindi
असफलता से सिखना जीवन का,महत्वपूर्ण हिस्सा है,
क्योंकि सफलता के लिए आपको अक्सर असफल होना पड़ता है!
कमाई गई धन का फल आपको मिले या न मिले,
मगर जिंदगी में किए कर्म का फल आपकों भुगतना ही पड़ता है!
जीवन वो फूल हैं जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर,
सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं!
खुद को कभी अकेला महसूस न करे,
क्योंकि भगवान हमेशा आपके साथ है!
सारा खेल समय का है जिसने इसकी
इज्जत कर ली समय उसी का होगा!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
ज़िंदगी मे हमने सबको आजमाया,
कुछ चले गए छोड़कर तो सिर्फ कुछ ने ही साथ निभाया!
जिंदगी कभी कभी ऐसी खोफनाक होती है,
जैसे सपने टूटने के बाद जागना पड़े!
जिंदगी में अगर कुछ करना और
कुछ बनना है,तो अकेले रहना सीखो!
जीवन के रास्ते पर आपको अकेले ही चलना होगा,
ना कोई परिवार ना कोई दोस्त, बस आप और आपकी हिम्मत!
खोई हुई चीज़ को याद ना कर,
जो मिला हैं उसे बर्बाद ना कर!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Reality Quotes On Life In Hindi
अंदाजे से ना नापिये किसी इंसान कि हस्ती,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं!
सपनों को पाने के लिए होने वाली मुश्किलें ही वो
सीख होती हैं,जो हमें आगे बढ़ने का साहस देती हैं!
किसी की सलाह से हमे रास्ते जरूर मिलते हैं,
मगर मंजिल तक पहुंचने के लिए हमे खुद ही मेहनत करनी पड़ती है!
जीवन की सबसे बड़ी गलती वही होती है,
जिस गलती से हम कुछ सिख नहीं पाते!
किसी पर ज्यादा नाराज होने से बेहतर है कि,
अपने जीवन मे उसकी अहमियत कम कर दो!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
बेवजह ही तो नही होती लोगो से मुलाकात,
किसी से सबक मिलता है तो किसी से ज्ञान की बात!
ज़िंदगी सरल नही है पर तुम इसे सरल बना सकते हो,
अगर ज़िंदगी एक पहेली है तो तुम इसे सुलझा भी सकते हो!
शीशा और रिश्ता दोनों ही नाजुक बहुत है,
शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से!
दूसरों को जानना ज्ञान है,
स्वयं को जानना आत्मज्ञान है!
हार जाने के डर से जो अगर नहीं बढ़ाए अपने कदम,
आप ही बताए कैसे अपनी कामयाबी को पा लेंगे हम!
ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी
Reality Sad Life Quotes In Hindi
जिंदगी तेरे भी कितने नखरे है,
एक दिन हँसाकर महीनों रुलाती है!
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है!
उम्मीद हमें कभी भी छोड़ कर नहीं जाती है,
बस हम ही उसे छोड़ देते है!
पीठ पीछे बात करने वालों की चिंता मत कीजिये क्योंकि,
परछाई कभी शरीर से जीत नहीं सकती!
कितना भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो,
मगर तजुर्बा तो खुद के अनुभव से ही आता हैं!
ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती हैं!
जिंदगी की रेस में जो लोग आपके साथ दौड़ नहीं सकते,
वो अक्सर आपकी टांग खींच कर आपकों गिराने की कोशिश करते हैं!
हकीकत का सामना कर,
सपने तो आंख खोलने पर भी टूट जाते हैं!
खामोशी अक्सर रिश्ते तोड़ देती है,
बोल लिया करो या लड़ लिया करो!
ज़िंदगी जीने की कला हर किसी को नही आती,
कुछ अनजान रहते है इससे तो कुछ से वाकिफ़ है यह होती!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In Hindi
आपका जीवन आपकी सोच के अनुसार बदलेगा,
इसलिए हमेशा सकारात्मक सोच रखिए!
सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,
असली मज़ा तो काम में होता है!
हम तो रोज खुद को पढ़ते है और रोज छोड़ देते हैं,
हमारी बातें मत करो साहब हम तो हर रोज जिंदगी का पन्ना मोड़ देते हैं!
बेशक आपकी सूरत अच्छी नहीं,
मगर मन अच्छा है तो सब अच्छा है!
चीज़े हमेशा अपने पैसो से खरीदनी चाहिए,
शौक खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी
जीवन के सफर की शुरुआत कमजोर धागे से हो तो,
पूरी उम्र बस गांठ बांधने में ही निकल जाती है!
ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को,
आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते!
जब तक आप सपनों को पूरा करने की,
कोशिश नहीं करते, तब तक आपके सपने अधूरे हैं!
जिंदगी जीने के दो हीं तरीक़े होते हैं,
एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ,
या फिर ज़िम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की!
फूल चाहे कितनी ऊंची टहनी पर लगा हो,
लेकिन वो खिलता तभी है अगर मिट्टी से जुड़ा हुआ हो!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में
Best Life Quotes Reality In Hindi
कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते है,
कितना भी सजा लो कभी अपने नही होते!
कठिन रास्ता है ज़रा चलना तुम सम्भलकर,
हिम्मत के साथ पार करना तुम यह ज़िंदगी की डगर!
धैर्य रखिये आसान बनने से पहले,
सभी चीजें कठिन होती हैं!
अरसे हो गए हैं अरसों को वक्त था,
जब चार दोस्त मिलके बात किया करते थे!
जब तक आप आर्थिक रुप से मजबूत होते है,
तभी तक लोग आपका हाल चाल पूछते हैं!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नही आपसे लगाव और विश्वास है!
कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस,
किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना!
ज़िंदगी में सफल वहीं हो पाता हैं,
जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता हैं!
ज़िंदगी एक खेल है यदि आप इसे
खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो!
आप खुद के जितने करीब रहेंगे,
उतना ही खुद पर विश्वास करेंगे और आगे बढ़ेंगे!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
FAQs:
प्रश्न:1. हार्ड लाइफ कोट्स क्या है?
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है!
प्रश्न: 2. बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरे वक्त को लेकर,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलेंगे मुझसे वो लोग थोड़ा वक्त लेकर!
प्रश्न: 3. बेस्ट कोटेशन क्या है?
केवल ज़िद की एक गांठ खुल जाए,
तो उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ जाए
प्रश्न: 4. रियल मोटिवेशन क्या है?
जो अंदर से आपको काम करने के लिए प्रेरित करे उसे रियल मोटिवेशन कहते है. ये अपने आप ही अंदर से महसूस होता है. बाकी बाहरी मोटिवेशन कम समय के लिए होता है.
अंत में:
दोस्तों, उम्मीद करते है की आपको हमारे यह Reality Life Quotes In Hindi पसंद आए होंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको यह Reality Life Quotes In Hindi कैसे लगे?
आपकी कमेन्ट से हमें मोटिवेशन मिलता है. आशा करते है की आप हमें मोटिवेट रखेंगे. हमारे साथ बने रहे. इस साईट पर हम आपके लिए शायरी, स्टेटस, इमेजिस, सुविचार, कोट्स इत्यादि का नया कलेक्शन लेकर आए है इसे भी जरुर पढ़े.
हमारी साईट विजिट करने के लिए आपका शुक्रिया! राम राम!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में