One Sided Love Quotes In Hindi: दोस्तों, एकतरफा प्यार भी बड़ा अजीब होता है. प्यार तो कभी नहीं मिलता लेकिन उस शख्स की यादे सारी ज़िन्दगी रह जाती है. ऐसे ही प्यार को शब्दों में बया करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट One Sided Love Quotes In Hindi का कलेक्शन.
One Sided Love Quotes के माध्यम से हम इस अनकहे प्यार को बयाँ कर पाते हैं, अपने जज़्बात को समझते हैं, और उन लोगों से जुड़ाव महसूस करते हैं जो हमारी तरह ही महसूस करते हैं.
इस One Sided Love Quotes ब्लॉग पोस्ट में, आपको दिल को छूने वाले कोट्स मिलेंगे, जो आपके एकतरफा प्यार की भावनाओं को बखूबी बयाँ करेंगे और इस सफर में आपको सुकून और हिम्मत देंगे.
किसी को एकतरफा प्यार करना आसान नहीं होता. प्यार चाहे एक तरफा हो या दोतरफा. प्यार प्यार होता है. प्यार की एक गरिमा होती है. जिसे हर आशिक समझता है और उसकी इज्जत भी करता.
यह One Sided Love Quotes की मदद से आप अपने दिल के बोज़ को कम कर सकेंगे और जो प्यार आपको नहीं मिला उसकी ख़ुशी की कामना भी करेंगे. क्योंकि सच्चा प्यार वहीँ होता है जो अपने प्रिय की ख़ुशी देखा सके.
हमें उम्मीद है की आपको हमारे यह One Sided Love Quotes In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. इसे अपने उस दोस्तों को जरुर शेयर करे जो किसी से एकतरफा प्यार करते है.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Contact Us पर जरुर लिख भेजे. खुश रहे, आपको आपका प्यार जल्दी मिले, हमसे जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. राम राम!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में
One Sided Love Quotes
तू पसंद है मुझे बस ये कहने से डरता हूँ,
चोरी चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा!
अगर मोहब्बत उनसे न मिले जिसे आप चाहते हैं,
तो मोहब्बत उसको जरुर देना जो आपको चाहते हैं!
में रोता हूं जार जार तुझे पाने की चाहत में रातों को,
मुर्शद तेरा इश्क है जो अब मुझे सोने नहीं देता!
तुझे भूलने चलना था,
इस एक तरफ़ा प्यार ने खुद को भुला दिया!
ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में
हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को,
क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये!
इकतरफा प्यार की अलग ही खासियत है,
न किसी को खोने का डर,
और न किसी को पाने की चाहत है!
तेरी हर हंसी में खो गया हूँ मैं,
पर अफ़सोस तुझे कभी पा न सका हूँ मैं!
तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा!
कभी सोचा न था कि यूं मोहब्बत हो जाएगी,
एकतरफा ही सही मगर दिल की आदत हो जाएगी!
ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में
One Side Love Quotes
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है!
इश्क़ एकतरफा हो तो,
सामने वाले की यादें ही सब कुछ होती है!
डर लगता है की तुझे कही खो न दूँ,
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं!
अब आया समझ की, गलती उनकी नही,
वो तो अपनी थी उसकी फितरत बदल गई!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया,
भूलकर तेरी बेवफाई मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया!
इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है!
एक तरफा प्यार की बस इतनी सी दास्तान है,
उसे पाना ना था, फिर भी इंतज़ार था, जानें क्या अरमान है!
बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी कर ली तो उन्होंने शोक बदल लिया!
जिसे चाहा था, वो कभी मेरा ना हुआ,
फिर भी उसका इंतजार करना दिल का शौक बना हुआ!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
One Sided Love Quotes In Hindi
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं उससे प्यार करता हूँ!
मुझे ये यकीं है तुम्हारी ये दुआ कभी कबूल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी!
तूने छोड़ा था जहां मेरा वो हाथ अभी भी है वही,
चलना तो चाहता हूँ आगे बरसात तो है ही नहीं!
फ़िक्र, आंसू, दर्द, तकलीफ या रुसवाई दे,
इज़हार-ए-मुहब्बत के बदले जो मर्ज़ी मुंह दिखाई दे!
आरज़ू है तुमसे दूर रहने की करीब आना नही चाहते,
तमन्ना नही तुन्हें पाने की मगर खोना नही चाहते!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में
एक बार भी नहीं रोका उसने शायद,
उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था!
अजीब ही होता है इकतरफा प्यार,
न ये तुम्हारा होता है,
और न ही तुम किसी और के हो सकते हो यार!
किसी और की ज़िंदगी में तेरा नाम है,
फिर भी मेरी हर दुआ में तेरा ही मुकाम है!
चांद का मिजाज भी तेरे जैसा है,
जब देखने की तमन्ना होती है नजर नहीं आता!
दिल से चाहा जिसे वो कभी समझ न सका,
मेरी खामोश मोहब्बत को वो एक मज़ाक ही समझता रहा!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
One Sided Love Quotes For Him
एक खता हम दिन रात किया करते है,
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है!
उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क़ तुमसे दोतरफा हो जाए!
फुरसत में याद कर लेते थे हमें,
और हम उसे प्यार समझ बैठे!
मैं तुझे कितना चाहती हूँ मेरे बताने से क्या होगा?
बात तो तब है जब तू भी मेरे लिए आंसू बहाएगा!
मैं बेवजह खुमार में हूँ एक तरफ़ा प्यार में,
हूँ रात चखता, आहे भरता, उसके इंतज़ार में!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
दिल टूट कर भी तुझसे वफा करता रहा,
शायद यही एकतरफा प्यार का असर था!
ये इश्क़ है वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना आना ये मुकर जाएगा!
वो इस कदर रूठ गए हमसे, बात तो दूर,
राह चलते नज़र भी चुरा लेते हैं हम से!
आंखे ही देख कर फना हो गए उनकी,
पर्दा ना किया होता तो पर्दा कर गए होते!
एकतरफा मोहब्बत की कहानी कुछ यूं है,
दिल रोता है, पर चेहरा हंसता यूं है!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में
Pain One Sided Love Quotes
एक बार खुलकर तुम इंकार भी कर जाते,
एकतरफा इश्क में हमारे लिए ये भी बहुत होता!
इश्क़ भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था!
मैंने स्वीकार किया है कि प्यार एकतरफा था,
अब मुझे पता है कि यह कौन है!
तू जा चुकी है और तेरे जाने का ग़म नहीं है,
याद की सज़ा से बरी होकर आया हूँ कम थोड़ी है!
काश मेरा दिल भी कागज़ का टुकड़ा होता,
रात को तेरी बाहों में तकिये के नीचे सोता!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English
क्या क्या ख्व़ाब थे जाने कहाँ खो गये,
तुम भी किसी के साथ हो हम भी किसी के हो गये!
तेरे इकतरफा प्यार में कुछ यूं बर्बाद हुए हम,
तेरी एक झलक पाते ही खुशी से आबाद हुए हम!
जो तुझे चाहा, वो गलती नहीं थी,
बस तेरा न मिलना मेरी किस्मत की कमी थी!
हाथो की लकीरों के फरेब में मत आना यारो,
ज्योतिषियों की दुकानों पर मुकद्दर नही मिलते!
जिसे अपना समझा वो किसी और का हो गया,
मैं अकेला रहा और मेरा दिल टूटकर खो गया!
ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में
One Side Love Quotes In Hindi
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!
मैं नहीं जानता हूँ तुम्हारी रातें कैसे काट रही है,
मेरा तो हर पल तेरी यादों में गुज़रता है!
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे!
जिद कहू या उसकी बचकाना हरकत ये,
हम है तो तुम्हारी हर एक हरकत झेल लेते है!
हमारी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिन पर हम आँख बंद करके भरोसा करते है!
ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए!
मेरी ज़िन्दगी ही बन जाएगी,
अगर तू मेरी ज़िन्दगी बन जाएगी!
तेरा नाम लूँ तो आँसू बहने लगते हैं,
ये कैसा इश्क़ है जो दिल में रहकर भी अधूरा है!
अब मैं थक गया हूँ,
हवा से कह दो मुझे बुझा दे!
नसीब का खेल अजीब होता है,
जिसे हम चाहें वो किसी और का नसीब होता है!
ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
One Sided Love Sad Quotes
इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है!
यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं,
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे!
जिसकी ना सुनकर वो उस दिन रोनें लगा था,
आज पता चला वो उसकी लिस्ट का तीसरा इश्क़ था!
दे दे तुझे जिंदगी हम खुदा तो नहीं,
हिस्से में तेरी खुशियां लिख दे हम फरिश्ते तो नहीं!
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा!
इस दुनिया की परवाह नहीं करते हम,
अगर तू साथ दे तो इस दुनिया से भी लड़ लेंगे हम!
मैंने तुझसे बेपनाह मोहब्बत की थी,
और बदले में मैंने सिर्फ़ खामोशी पाई थी!
आंखे पढ़ो और जानो हमारी रजा क्या है,
हर बात लफ्जों से हो तो फिर मजा क्या है!
तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Sad One Sided Love Quotes
एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है!
इश्क़ में तुमने मुझे समझना तो दूर,
गलत समझने के लायक भी नहीं समझा!
आंखे ही देख कर फना हो गए उनकी,
पर्दा ना किया होता तो पर्दा कर गए होते!
हर वक्त जहन में एक ही सवाल रहता है,
मिलना मुक्कमल नही है फिर भी ख्याल रहता है!
नसीब का तो पता नहीं,
पर दुआओं में हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
ज्यादातर लोग तो इक तरफा ही प्यार करते है,
सच्चे आशिक बड़ी मुश्किल से इजहार करते है!
यही अंजाम है इकतरफा इश्क़ में,
जिससे इश्क़ हो वो कभी नहीं होता नसीब में!
तुझसे दूर होकर भी मैं तुझे अपना मानता हूँ,
ये एकतरफा प्यार है फिर भी दिल तुझसे ही बांधता हूँ!
दिल को जैसे तैसे बहला रक्खा है,
तू आएगा यही वहम दिला रखा है!
दिल से चाहा था पर उसे कभी कहा नहीं,
वो किसी और की हुई और मैंने शिकवा किया नहीं!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Crush One Side Love Quotes
तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं!
एक तरफा प्यार इस कब्र की तरह है,
जिसका कोई वारिस न हो!
मेरे हिस्से में तुम रहो,
बाकी दुनिया सब को मुबारक!
तुम्हें देखकर कुछ बोल नहीं पाता हूँ,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूँ!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में
जान लेने पे तुले है दोनों,
मेरा इश्क हार नही मानता, दिल बात नही मानता!
इश्क़ की गहराई को समझना है अगर,
तो डूबने के डर को दूर फेंकना होगा!
मेरा दिल एकतरफा प्यार की किताब बन गया,
हर पन्ने पर तेरा नाम लिखता गया!
साफ दामन का दौर अब खत्म हुआ,
लोग अपने धब्बों पर गुरुर करने लगे!
इश्क़ एकतरफा हो तो भी कमाल का होता है,
दिल रोता है पर मोहब्बत में कोई सवाल नहीं होता है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
One Side Love Pain Quotes
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो,
मुलाकात की इंतजार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा!
झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,
हमने तो हर दुआ में हमें ही माँगा था!
मेरे दिल को करार तब आएगा,
जब वो हमारी आशिक़ बन जायेगे!
दर्द दिया तुमने हमें किया बहुत उपकार,
गिरकर उठने का हुनर सिखा दिया है यार!
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी
खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
सोचते है आपको और आप ही के हो जाते है!
अगर इश्क़ न था तो साफ कह देते,
हम तुम्हारी यादों के सहारे सपने तो न बुनते!
उसने कभी मुझे देखा भी नहीं,
और मैंने अपनी सारी दुनिया उसी के नाम कर दी!
उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनकेगी तो याद बहुत आऊंगा मैं!
किसी के दिल में अपने लिए जगह बनाना मुश्किल है,
और एकतरफा मोहब्बत में दिल लगाना और भी मुश्किल है!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
One Sided Love Quotes Hindi
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके!
हमने हर दुआ में तेरी ही ख़ुशी मांगी,
अब और भला कैसे तुमसे मुहब्बत करते!
तेरे इकतरफा प्यार में कुछ यूं बर्बाद हुए हम,
तेरी एक झलक पाते ही खुशी से आबाद हुए हम!
किसी ने हमसे पूछा क्या होता है सच्चा प्यार?
हमने हंस के एकतरफा आशिकों की ओर इशारा कर दिया!
अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
किस्मत की आंच पर दिल को जला कर तो देखों,
हम एकतरफा आशिकों की बस्ती में आ कर तो देखों!
मैंने जिसे खोया वो मेरा न हुआ था,
पर तुमने जो खोया वो सिर्फ तुम्हारा ही हुआ था!
दिल चाहता है तुझे अपना कहूं,
मगर एकतरफा प्यार की यही तो सजा है कि सब कुछ सहूं!
उसकी डोली कोई और ले गया,
हम तो परदेश में कमाते रह गए!
तेरी यादों से अब मैंने दोस्ती कर ली है,
क्योंकि तेरे साथ होना तो मेरी किस्मत में ही नहीं!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Best One Sided Love Quotes
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले!
नाकामी मेरी थी इश्क़ में,
तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका!
मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है!
माना उसका प्यार मेरे नसीब में नहीं,
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उसे चाहने का हक तक मुझे नहीं!
मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही,
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी है!
ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी
यह मेरा इश्क़ था या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल से!
प्यार तो हम दोनों को था,
पर हमारा प्यार तो इकतरफा निकला!
मैं तेरे लिए रोता भी हूँ और मुस्कराता भी हूँ,
एकतरफा प्यार में खुद को ही खोता भी हूँ!
शुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत उधार ली थी जिससे!
वो जिसे चाहते हैं मैं उसकी बराबरी नहीं कर सकता,
फिर भी उसे चाहते रहना मेरी किस्मत बन चुका है!
ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में
Best Quotes For One Sided Love
तुझे प्यार नहीं है मुझसे ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है!
जाने अंजाने हम तुमसे,
एक तरफा प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए!
बड़े अदब से उन्होंने मुझे इश्क़ में इंकार किया,
कहा के मुझसे अच्छी और मिल जायेगी!
लाख बुराइयां सही एकतरफा प्यार में,
लेकिन कम से कम इसमें बेवफाई तो नहीं!
प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो,
दो तरफ़ा तो डील होती है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
एक तरफ़ा प्यार करके देखों,
कभी किसी से टाइम पास नहीं होगा!
किसने कहा सच्चा इश्क़ हमेशा मुकम्मल होता है,
हमारा इश्क़ तो हमेशा अधूरा ही रहता है!
तेरे बिना ये दिल अधूरा है मेरा,
पर तू क्या जाने ये दर्द कितना गहरा है मेरा!
मत भागो उनके पीछे,
जिनको तुम्हारे आगे और भी लोग नजर आते है!
ख्वाबों में बस उसका ही चेहरा नजर आता है,
हकीकत में वो दूर कहीं और की जिंदगी सजाता है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी
One Sided Love Failure Quotes
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं!
अब कोई ख्वाहिश नहीं रही,
जब से पता चला है कि हमारा प्यार एकतरफ़ा था!
उनसे मिलने से पहले अपनी ज़िन्दगी में खुश थे हम,
इकतरफा प्यार में मिले हैं सिर्फ दुःख ओर गुम!
कैसे किसी और को दे दूं ये दिल अपना,
इस पर आज तक तुम डेरा जमाए बैठे हो!
खामोशी बोल देती है जिसकी बातें नहीं होतीं,
प्यार उसे भी होता है जिससे मुलाकात नहीं होती!
ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
सुकून से जी रहे हमारे बिना अपनी ज़िन्दगी वो,
जैसे हमें अपने ऊपर बोझ समझते थे वो!
मिले कोई लड़की मुझे इस सफर में,
मेरा दिल चुरा ले जो बस एक नज़र में!
मेरा इश्क़ तेरे नाम का दीवाना है,
तू अनजान सही ये दिल फिर भी दीवाना है!
उसे सब्र सीखा रही है जिंदगी,
जिसे हर चीज जिद करके लेने की आदत थी!
दिल की बातें दिल में ही रह जाती हैं,
एकतरफा मोहब्बत में अक्सर खुशियां खो जाती हैं!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी
One Side Love Quotes In English
Teri Profile Hamesha Check Karta Hun,
Kyunki Message Karne Ka Haq Kisi Aur Ka Hai!
Achanak Se Har Khwahish Dafan Ho Chuki Hai Kahin,
Jab Se Hamara Pyar Ektarfa Hua Hai!
Manzur Hai Humein Unka Nazarandaz Bhi Karna,
Bas Wo Dikhte Rahein Shehar Mein, Hum Zinda Rahenge!
Apne Ek Tarfa Pyar Ko Kaise Adhura Keh Dun,
Apni Taraf Se Mohabbat To Maine Puri Ki Thi!
Uski Mohabbat Ka Silsila Bhi Kya Ajib Hai,
Apna Bhi Na Banaya Aur Kisi Ka Hone Bhi Na Diya!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Ek Tarfa Mohabbat Usko Chahna Hai,
Jo Tumse Baat Tak Nahi Karna Chahte!
Teri Bewafai Bhula Na Sake Hum,
Par Phir Bhi Teri Bhalayi Ki Dua Karte Hain Hum!
Mohabbat Ka Izhar Kiya Khwabon Mein,
Haqeeqat Mein Tere Khaamosh Chehre Ka Intezar Kiya!
Main Uske Nam Se Apne Ghar Mein Badnam Hun,
Aur Wo Bolti Hai Tumne Kabhi Pyar Kiya Hi Nahi!
Tu Meri Nahi Ho Sakti Ye Haqeeqat Hai,
Phir Bhi Tujhe Chaahne Ka Haq Dil Ko Diya Hai!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी
अंत में:
दोस्तों, हमें उम्मीद है आपको हमारे यह One Sided Love Quotes In Hindi जरुर पसंद आए होंगे. यह आपके दिल को सुकून देंगे. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की ये कोट्स आपको कैसे लगे?
हमारी साईट पर हमने आपके लिए शायरी, कोट्स, स्टेटस, सुविचार, इमेजिस इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन बनाया है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर भी जरुर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. राम राम!