Motivation Shayari: हेल्लो दोस्तों, कैसे है आप सब? उम्मीद है आप अच्छे होंगे. अक्सर हम यह कोशिश करते है की हम आपकी ज़िन्दगी में हमारी पोस्ट के मदद से कुछ नया परिवर्तन ला सके.
इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Motivation Shayari In Hindi का बिलकुल नया कलेक्शन. जिसकी मदद से आप खुद को मोटिवेट रख सकेंगे.
मोटिवेट रहना कोई आम बात नहीं होती. छोटी छोटी बात पर हम निराश या मायुश हो जाते है. ऐसे में अगर आपके पास खुद का मोटिवेशन नहीं होता तो जल्द ही आप डिप्रेशन में चले जाते है.
इस डिप्रेशन से बचने के लिए और अपने आप में विश्वास पैदा करने के लिए यह Motivation Shayari का प्रयोग जरुर करे. यह मोटिवेशन शायरी आपको नई ऊर्जा से भर देगा.
Motivation Shayari पढ़ने का आनंद ले. सकारात्मक रहे. आगे बढे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Conatct कर सकते है.
इस Motivation Shayari को अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे. आप दिन शुभ रहे. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी
Motivation Shayari
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की हैं,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजामी हैं!
ये दुनिया का उसूल है जब तक काम है,
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से ही सलाम है!
हिम्मत ना हारना है, ना पीछे मुडना है,
ठोकरे बहुत आयेंगी बस उसको पार करके आगे बढना है!
हर असंभव कार्य करने का
एक ही तरीका, कड़ी मेहनत!
आज मुश्किल है कल बेहतरीन होगा,
बस उम्मीदों की समा बुझने मत देना!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में
उड़ान भरना है ऊँचाईयों को छूना है,
मुश्किलों को पार कर नई राहों में जाना है!
रुकावटें आती है सफलता की राहों में, ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है, जो हार नहीं मानता!
जिसका लक्ष्य बड़ा होता है,
उसके कदमो में सारा जहां होता है!
जिंदगी रास्ता नहीं बल्कि एक संघर्ष है,
सफलता उसी की होती है जिसमें लगन होती है!
आँखों में नींद बहुत है पर हमें सोना नहीं है,
ये समय है कुछ कर दिखने का इसे खोना नहीं है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Motivational Shayari
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दूँ जहां अंधेरा है!
अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूँ,
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को हकीकत में बदलने आया हूँ!
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है,
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है!
मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशि यों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली हैं!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
तुम हो बलवान ये जान लो तुम,
कैसे भी जीतना है ये ठान लो तुम!
हौशला रख अपने इरादो मे बुलंदी को पाना है,
ना हारना है ना लौटना है बस केवल मंजिल को पाना है!
जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जीत सकते है!
क्या मंजिल और क्या मंजिल की दूरियां,
बस हौसला होना चाहिए पाने की,
रास्ता खुद ही बन सामने आ जाता!
जब तक तू मेहनत की फसलों को नहीं बोएगा,
तब तक मंजिल को पाने के लिए हर पल रोएगा!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi
हार नहीं मानिये, कोशिश जारी रखिये,
आज की हार कल की जीत बन सकती है!
हार मत मान रे बंदे, कांटों में कलियां खिलती है,
अगर सच्ची लगन रखो, तो सफलता जरुर मिलती है!
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!
बुरा वक्त एक ऐसा तिजोरी है,
जहां से सफल होने के हथियार मिलते हैं!
अभी सफलता नहीं आगे सफलता आएगी,
मेहनत करते रहो मंजिल झक मार कर आएगी!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર
आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं!
पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पे नज़र रख,
किनारा मिले ना मिले तैरने का हुनर रख!
हवाओं ने मुझे हताश करने की बहुत कोशिश की,
मैं वह परिंदा बना जिसने ऊंची उड़ान भरना सही समझा!
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे तो वह
अपनी प्रत्येक भूल से कुछ न कुछ सीख सकता हैं!
न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारुंगा हौसला उम्र भर ये मैंने खुद से वादा किया है!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
Success Motivational Shayari
भविष्य की नीव इस बात पर निर्भर है,
कि वर्तमान मे तुम क्या कर रहे हो!
अपने आप को बनाने के लिए,
अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है!
जिद है मंज़िल पाने की, रास्ता तो ढूंढ ही लेंगे,
तुम चलो न चलो साथ हमारी हासिल तो कर के ही दिखाएंगे!
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं!
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में
सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है!
कल जो होना है वह परवाह नहीं,
आज जो करना है उसकी परवाह करो!
खुद पर भरोसा होना गर्व की बात है,
और दुसरो पर भरोसा होना बहुत ही शर्म की बात है!
मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ,
किसी भी कार्य को करने से सफलता का मिलना तय है!
कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है,
अपने जन्म से नहीं!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में
Life Motivational Shayari
कमियाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है!
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर है!
उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं, आप भी उड़े लेकिन उतना ही,
जहां से जमीन साफ दिखाई देती हों!
उड़ान तो भरनी ही हैं चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपने तो पूरे करने ही हैं चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े!
दो चीज़ो के बारे मे चिंतन करना छोड दो,
दूसरो का सुख खुद का दुख:,
जीवन की दिशा अपने आप बदल जायेगी!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है,
उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है!
जमाना लाख बुरा कहे हमें फर्क नहीं पड़ता ,
जीना तो अपने अंदाज से ही है!
आम से खास बनने के लिए जंग खुद से,
करनी पड़ती है!
कोशिश जारी रख जरूर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बांधे रख, शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा!
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में
Love Motivational Shayari
दिल में आग है तो जलते रहो,
अंधेरा आये तो चलते रहो!
ज़मीं पर बैठे बैठे क्यों आसमान देखता है
पंखो को जरा फैला तो सही, ये जमाना सिर्फ उड़ान देखता है!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक,
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना!
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है
इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद कर लो!
हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार बार करता है!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी
कामयाबी उन्ही को मिलती है,
जिन्हे ज्ञान और मेहनत पर भरोसा होता है!
गिरना अच्छा है, औकात का पता चलता है,
हाथ थामे रखने वाले कितने हैं, इस बात का पता चलता है!
कुछ अलग करना हैं तो जरा भीड़ से अलग हट कर चलो,
क्योंकि भीड़ साहस तो देती हैं लेकिन पहचान छीन लेती हैं!
संघर्ष का सामना करने वाले लोग,
हमेशा दुनिया को बदलते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है!
अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बाकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा!
ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
Motivation Farewell Shayari In Hindi
कोई भी लक्ष्य मनुष्य ने साहस से बड़ा नहीं,
हरा वही है बस जो लड़ा नहीं!
जा जी ले खुद की जिंदगी हम भी किसी के मोहताज नहीं,
सूरज की रोशनी मिलते रहेंगे हमें चांदनी की जरूरत नहीं!
मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते-हराते,
अगर आपने अपनी मंजिल पाने की ठान ली तो!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!
आसमान छूना नामुमकिन नहीं,
बस इरादों में जज्बा होना चाहिए!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में
जब हौसला है सिने में ऊंची उडान का,
तो छोटा लगता है ये कद आसमान का!
अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो,
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे!
पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है!
शाखे रही तो फूल भी पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे!
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले
किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है!
ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में
Motivational Shayari 2 Lines
होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!
सही वक़्त पर किया गया कर्म
सदैव फलदायी होता है!
जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है,
उन्हें किसी की परवाह नहीं होती!
कर गुजरने को है बस एक ही जिंदगी,
यूं न थक हाल पल खुशी से जी ले!
सफलता किसी की सगी नहीं होती,
यह उन्हें नसीब होती है जो रातों को कोशिशों में गवा देते हैं!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में
दुनिया की नजरों से डरो मत,
तुम अपनी ही नजरों से डरो!
अगर तू चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी!
जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते,
तब तक आप भागवान पर विश्वास नहीं कर सकते!
अपने हौसले को बुलंद कर मंज़िल तेरे बिलकुल करीब है,
बस थोड़ा आगे बड़ जा यह मंज़िल ही तेरे नसीब है!
जीवन में सफलता का राज है संघर्ष को हर दिन,
नई ऊँचाईयों की ओर धकेलना!
ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता हैं!
मंजिल उन्हे नही मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते है,
बल्कि मंजिल उन्हे मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते है!
अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा असमान बाकी है!
कोई चीज़ कल पर मत छोडो,
क्योकि कल तो किसी का आया ही नही!
जो अपनी शर्तों पर जीते है,
वो कुछ कर सकता है!
ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में
सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओ के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!
हार ना तो उसकी फितरत है जो लड़ना नहीं जानता,
जीत उसी की होती है जिन्हे कभी मैदान छोड़ना नहीं आता!
अगर तुम आज मेहनत के बीज बो रहे हो,
तो एक दिन सफलता की फसल जरूर काटोगे!
अच्छे लोग और अच्छी किताबें,
तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है!
जीवन एक पहेली है,
हर मुश्किल उसका एक नया हिस्सा है!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Student Success Motivational Shayari
समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं!
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता दोस्तों,
कुदरत चिड़िया को खाना जरूर देता है लेकिन घोंसले में नहीं!
हौसला हो जब उड़ने का तो पंख नए आ जाते हैं,
ध्यान रख बस रब का रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं!
हार तब होती है जब मान लिया जाता है,
जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता है!
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुंचते हैं!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से सही लेकिन मिलता जरुर है!
कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार!
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब!
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ए मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ!
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही
व्यक्ति को सफल बनाता है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में
Best Motivational Shayari
हौसलों की उड़ान बहुत बुलंद है,
बस इरादों के पंख चाहिए!
अजीब सी जंग है, ये किस्मत मुझे जीतने नहीं दे रही हैं,
और मैं हार मानने वाला नहीं हूँ!
सूरज की तपती धूप है सिर पर जिम्मेदारी का बोझ है,
कैसे बैठ जाऊं छांव में मंजिल तो अभी भी दूर है!
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी!
जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाएं,
तराजू सिर्फ वजन बताती है, Quality नहीं!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो,
तो स्वयं को बदल लेना ही उचित होता है!
निगाहों में मजे थी, गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने खूब कोशिश की, मगर चिराग आंधियों में जलते रहे!
ईश्वर पर भरोषा और
मेहनत से किया गया कर्म कभी धोखा नहीं देता!
आग सीने में खाई है तो लोगों का इंतजार क्यों,
तू अकेला ही काफ़िले के बराबर है!
अगर आप किसी विषय में महारत हासिल करना चाहते है,
तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
Motivation Shayari In Hindi
जीवन की सबसे बड़ी जीत यही है,
कि तुम हर हार के बावजूद लड़ते रहो!
सादा जीवन उच्च विचार यही है,
जिंदगी पर विजय पाने का ब्रह्मास्त्र!
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि,
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की!
जबतक सहन हो सहन करो जब सहन ना हो,
तो जवाब ना दो उस इंसान को त्याग ही दो!
आज रास्ता बना लिया है, तो कल मंज़िल भी मिल जाएगी,
होसलों से भरी ये कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में
जीवन में कुछ हासिल करना है,
तो अपने आप को तपाओ!
तेरी मेहनत का फ़ल इतना जड़ों तक जा चुका है,
अब तक इससे कोई भी खाली नहीं गया है!
क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा!
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि,
लक्ष्य मिलते ही अक्सर निंदा करने वालों की राय बदल जाती हैं!
काल चक्र कभी नहीं रुकता,
तुम्हे ही अपनी गति बदलनी होगी!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English
Motivational Quotes In Hindi Shayari
जिसकी मेहनत में होती है जान,
वही लिखता है एक दिन सफलता पर अपना नाम!
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते है!
प्रेम हो या भोजन, अगर किसी को ज्यादा दे दिया जाए,
तो वह अधूरा ही छोड़कर चला जाता है!
ना थके हैं पैर अभी, ना हारी है हिम्मत,
हौसला है कुछ बड़ा करने का, इसे अभी भी सफर जारी है!
आपने सामने बोले जाने वाले मीठे शब्द,
अक्सर आपके पीछे कड़वे होते है!
ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में
तुम्हारी काबिलियत का
सबूत तुम्हारी मेहनत है!
बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है,
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है!
सिर्फ पढ़ाई ही आपको सफल नहीं बना सकती,
लगन, मेहनत और सही दिशा से चलने की क्षमता भी ज़रूरी है!
मंज़िल पाना ही नहीं मुश्किल,
उस पर जाना भी मुश्किल है!
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे!
ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में
Zindagi Motivational Shayari
अगर सफलता का मुनाफा कमाना है,
तो मेहनत के रुपये को खर्च करना ही पड़ेगा!
सफलता के लिए किसी भी खास समय का इंतजार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो!
सपना एक देखोगे, मुश्किलें हजार आएंगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा, जब कामयाबी शोर मचाएगी!
समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,
उसके लिए कही भटकने की जरुरत नहीं!
तुम्हारे सपने महान हैं तो,
तुम्हारी मेहनत भी महान होनी चाहिये!
ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा,
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र!
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं जब हारने का रिस्क हो!
जीवन की दौड़ में आगे बढ़ते रहो,
कामयाबी तुम्हारी राह देखती रहेगी!
सफलता जिस ताले में बंद रहती है वह दो चाबियों से खुलती है:
एक कठिन परिश्रम और दूसरा दृढ संकल्प!
अपनी अकल को इतना ताकतवर बनाओ,
कि उसके सामने लालच की चमक भी फीकी पड़ जाए!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Motivational Shayari In English
Jo Tufanon Men Palate Ja Rahe Hain,
Vahi Duniya Badalate Ja Rahe Hain
Chhod Do Kismat Ki Aap Bat Agar,
Kathin Mehanat Hai To Lakiro Se Bhara Hai Aapaka Hath!
Nasib Jinake Uunche Our Mast Hote Hai,
Imtehan Bhi Unake Jabaradast Hote Hai!
Kadi Se Kadi Jodate Jao To Janzir Ban Jati Hai,
Mehanat Pe Mehanat Karate Jao To Takadir Ban Jati Hai!
Yahi Junun Yahi Ek Khwab Mera Hai,
Vahan Chirag Jala Du Jahan Andhera Hai!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Akele Chalane Ka Sahas Rakho Janab,
Kamayabi Ek Din Aapke Kadamo Men Hogi!
Khud Par Tu Kar Yakin Manzil Ki Our Chal De,
Na Ho Hatash Pareshan Apane Iradon Ko Bal De!
Manzil Mile Na Mile Ye To Mukaddar Ki Bat Hai,
Ham Koshish Bhi Na Kare Ye To Galat Bat Hai!
Kashtiyan Badlane Ki Jarurat Nahin,
Disha Ko Badlo To Kinare Khud-B-Khud Badal Jate Hain!
Pani Kitana Bhi Gahar Ho Tu Dariya Pe Nazar Rakh,
Kinara Mile Na Mile Tairane Ka Hunar Rakh!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
अंत में:
दोस्तों, हमें आपके साथ यह Motivation Shayari शेयर करते हुए काफी ख़ुशी हो रही है. क्योंकि यह Motivation Shayari In Hindi आपको अपने आप में विश्वाश पैदा करने के लिए काफी मदद करने वाली है.
हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको यह Motivation Shayari कैसी लगी? आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम कराती है. हम सब को काम करने के लिए मोटिवेट रहना जरुरी है. इसलिए हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमें हेल्प करे.
इसी के साथ हमारी साईट पर शायरी, कोट्स, स्टेटस, सुविचार इत्यादि का कलेक्शन भी मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में