Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी

Show Some Love

Love Shayari In Hindi: दोस्तों, आपका अपनी साईट पर तहे दिल से स्वागत करते है. उम्मीद है आप अच्छे और खुश होंगे. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है बेस्ट Love Shayari In Hindi With Images का बिलकुल नया संग्रह सिर्फ आपके लिए.

हमें पता है की आप Love Shayari In Hindi की खोज कर रहे है. और इसलिए आप इस पोस्ट पढ़ रहे है. यहाँ हमने सिर्फ आपके लिए Love Shayari In Hindi का कलेक्शन बनाया है.

प्यार के इज़हार के लिए शब्द नहीं मिल रहे या फिर पता नहीं कैसे प्यार का इज़हार करते है तो घबराइये नहीं, आपकी यह समस्या का संधान है हमारी यह Love Shayari In Hindi.

प्यार का अहसास बहोत ख़ास होता है. और जिसे प्यार होता है वह और भी ख़ास होता है. इसलिए हमारे यह Love Shayari In Hindi का प्रयोग करके अपनी फीलिंग को शेयर करे.

हमें उम्मीद है की आपको यह Love Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Contact कर सकते है.

Love Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद! जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी

Love Shayari In Hindi

Love Shayari In HindiDownload Image

जी लेने दे तेरे एहसासो में कि जिन्दगी मेरी तू है,
इंतज़ार मेरा मुकद्दर ही सही आरज़ू मेरी तू है!


कोई अजनबी ख़ास हो रहा हो रहा है,
लगता है मुझे फिर से प्यार हो रहा हैं!


तुम मेरे हो और,
ये कहने का हक भी सिर्फ मेरा है!


कोई मरहम नही चाहिए मेरे दर्द को मिटाने के लिए,
तेरी मुस्कान ही काफी हैं मेरे गम भूलाने के लिए!


दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी

Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी!


कहीं तो लिखेगा वो दिल की सभी छुपी बातें,
कहीं तो मुझ को वो फिर मेरी जान लिखेगा!


खामोशी से बोलने का तेरा अंदाज भी गजब का था,
तुमने कुछ कहा ही नहीं और यह दिल समझ गया!


ख़ामोशी में भी बेकरार रहे ये दिल सुनने को,
तेरी धड़कनों की ऐसी आहट दे-दे!


इश्क तुझसे है मेरे यार रहने दे, दिल में तड़प बेसुमार रहने दे
बस आज चाहत की बात करने दे, कल के लिए ये तकरार रहने दे!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi

2 Line Love Shayari In HindiDownoad Image

अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम!


न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत!


मुझको मारा है हर एक दर्द-ओ-दवा से पहले,
दी सजा इश्क़ ने है जूर्म-ओ-खाता से पहले!


एक दुसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ हाथ पकड लेना मोहब्बत नहीं है!


आज खुदा ने मुझसे कहा भुला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नहीं देते!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

2 Line Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं!


जी लेने दे तेरे एहसासो में कि जिन्दगी मेरी तू है,
इंतज़ार मेरा मुकद्दर ही सही आरज़ू मेरी तू है!


दिलो जान से करेंगे हिफ़ज़त तेरी,
बस एक बार तू कह दे कि मैं अमानत हूँ तेरी!


भरोसा रखना हम पर हम जैसे भी है,
आपके हर सुख दुख में आपके साथ रहेंगे!


तू भी मेरा हाथ महफिल में थाम के तो देख,
कुछ लोग आग से ज्यादा ना जले तो कहना!

ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी

Heart Touching Love Shayari In Hindi

Heart Touching Love Shayari In HindiDownload Image

हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे,
सुना है मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं!


बस कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई!


हर एक रात को महताब देखने के लिए,
मैं जागता हूँ तेरा ख़्वाब देखने के लिए!


सोच रहा हूं कुछ लिखने को क्या लेकिन पैगाम लिखूं,
तुम बिन बीती रात लिखूं या साथ बिताई शाम लिखूं!


दिल में छुपा रखी है मोहब्बत तुम्हारी ख़जाने की तरह,
बताते नहीं किसी को भी कि कहीं शोर ना मच जाए!

ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी

Heart Touching Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये!


तेरे सिवा किसी और के कैसे हो सकते है,
तुम खुद ही सोचो तुम्हारे जैसा कोई है क्या!


ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो!


मैं बेचैन सा लगता हूँ वो राहत जैसी लगती हैं,
मैं खो जाता हूँ ख्वाबों में वो भीतर मेरे जगती हैं!


दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में

Best Love Shayari In Hindi

Best Love Shayari In HindiDownload Image

हमसे इश्क़ कर बैठे हो ये गलती है आपकी,
ख्याल करना अब कही नींद खतम हो ना जाये रात की!


रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!


जिन्हें सोचकर ही दिल खुश हो जाए,
वो प्यारा सा एहसास हो तुम!


तेरी मदहोश नजरें बहकाती हैं मेरे कदम,
मगर बदनाम हैं कि देखकर चलते नहीं हम!


चेहरे पर खुशी छा जाती है, आंखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम कहते हो अपने आप पर गुरुर आ जाता है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Best Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

कुछ इस तरह तेरी आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए!


लाजवाब कर देते हैं तेरे खयाल दिल को,
मोहब्बत तुझसे अच्छा तेरा तसव्वुर है!


कायनात फीकी पड़ गई तेरी हर अदा के सामने,
और मैंने तुझे खुदा मान लिया उस खुदा के सामने!


खुदा करे कि एक ऐसा दिन आ जाए, हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो, और समय वही सो जाए!


मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Love Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image

मर तो जाना ही है एक दिन,
तुम मिल जाओ तो थोड़ा और जी लेंगे!


बहुत खुबसूरत है मेरे खयालो की दुनिया,
बस तुम से शुरू और तुम पर ही खत्म!


तम्मना हो मिलने की तो बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए,
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे!


तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क है!


बहुत खूबसूरत चली ये हवा है,
तेरे इश्क़ का ये असर जो हुआ है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Girlfriend_NewDownload Image

कैसा जादू किया है तुमने मुझपर,
तुमसे बात किए बिना नीद भी नहीं आती!


कुछ लोगो के मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाते है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है!


दिल मे दबी वो बात आज जुबां पर आ गई,
कहती थी दूर जाने से डर लगता हैं वो पास आने से घबरा गई!


एहसास मिटा, तलाश मिट गई,
उम्मीदें भी सब मिट गई पर जो न मिटा वो है यादें तेरी!


हसबंड वाली फीलिंग आ जाती है,
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર

Good Morning Love Shayari In Hindi

Good Morning Love Shayari In HindiDownload Image

खुदा को याद करूँ या याद करूँ तुम्हें,
जर्रे-जर्रे में वो है और कतरे-कतरे में तुम!


नाजुक सा दिल है शीशे-सा, इसे थाम कर रखना,
ग़र हाथों से फिसल गया, तो बिखर मैं भी जाऊंगा!


बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें!


वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये!


मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हूँ वो रह ना पाए और बहाने से आए!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Good Morning Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मै पकडूँ हाथ आपका और कहूँ तेरा साथ चाहिए!


ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!


बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो!


दुआयें तुम्हारी सलामत रहें बस,
लिखूँगी मैं मुक़द्दर में अपना तराना!


हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे है,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi

Romantic Love Shayari In HindiDownload Image

सुंदर होने से प्रेम नहीं होता,
जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लगता है!


एक बार जो चढ़ जाए तो उतरता नहीं है,
कमबख़्त ये इश्क़ भी ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है!


रोज पिलाता हूँ एक जहर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है!


तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना!


क्यों न आ जाये महकने का हुनर लफ़्ज़ों को,
तेरी चिट्ठी जो किताबों में छुपा रखी है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Romantic Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

चाहत हो मोहब्बत की, तो किसी दिन आजमा लेना,
हम इश्क और मोहब्बत इबादत मानकर करते हैं!


एक बार उलझना चाहते हैं तुम्हारे इश्क़ में,
हमें बहुत कुछ सुलझाने के लिए!


अब न हम तुझे खोएंगे अब न तेरी याद में रोयेंगे,
अब तो बस हम यही कहेंगे अब तो बस तेरे साथ में रहेंगे!


कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने,
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता!


ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही खवाहिश!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

Love Shayari In Hindi For BoyfriendDownload Image

अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है!


बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो!


रोशन हों आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होते हैं चांद सितारों के बीच में!


इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग!


जिसे सोचकर ही दिल खुश हो जाए,
वो प्यारा सा खयाल हो तुम!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में

Love Shayari In Hindi For Boyfriend_NewDownload Image

तेरे साथ बिताए पलों की जब याद आती हैं,
दिल उदास और आखें नम हो जाती हैं!


कितनी झूठी होती है मोहब्बतें कसमें,
देखो तुम भी जिंदा हो देखो मैं भी जिंदा!


मेरी हसरत हो मेरी जरूरत हो,
जानेमन तुम दुनिया में सबसे खूबसूरत हो!


इतनी कशिश तो हो निगाह-ए-शौक में,
इधर दिल में ख्याल आये उधर वो बेकरार हो जाएँ!


ल्फाजों को होंठ पर रख के दिल के राज ना खोला करो,
हम सुन लेते हैं आंखों से, तुम सिर्फ आंखों से बोला करो!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी

True Love Shayari In Hindi

True Love Shayari In HindiDownload Image

कभी गुजरो दिल की चौखट से तो बता देना,
यह भी मोहब्बत करने की एक अदा होती है!


कभी तुझको पाने की चाह कभी तेरे इंतज़ार का लुत्फ़,
कभी तेरी याद की परवाह कभी खामोश सा तकल्लुफ!


हर बात में तेरा जिक्र है हर फिजा में तेरा प्यार है,
एक तरफ ही सही लेकिन तुझसे आज भी प्यार है!


मेरी प्यार भरी गुजारिश का एहसास तो कर ले,
मै सिर्फ तेरा बनकर रहूंगी इतना विश्वास तो कर ले!


सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता!

ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

True Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू!


इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझमें,
जिस्म अलग है मगर रूह है तुझमे!


बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है!


मेरी जिन्दगी ने अगर कोई स्पेशल है,
तो वो सिर्फ तुम हो जान!


जो बदल गये वक्त के साथ वो हमारा दर्द क्या जानेंगे,
हम तो हजारों मे पहचान लेगें क्या वो भी हमें पहचानेंगे!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Love Shayari With Image In Hindi

Love Shayari With Image In HindiDownload Image

दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती!


हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है!


नजर-नजर में ही दीवाना बना देते हैं साक़ी,
हुस्न वालों की झलक कमाल होती है!


आशिक हो गए हम, तुम्हें एक बार देखकर,
खो बैठे इस दिल को, तुम्हें बार-बार देखकर!


तुम्हारी निगाहों ने छुआ मेरी रूह को कुछ इस क़दर,
कि वो जन्मों के लिए तुम्हारी ग़ुलाम हो गई!

ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में

Love Shayari With Image In Hindi_NewDownload Image

फिज़ाओं से उलझकर एक हसीं ये राज़ जाना है,
जिसे कहते हैं मोहब्बत वो नशा ही कातिलाना है!


चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की रौनक बढ़ जाती है!


दिल नाराज नहीं था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमें देखने से!


सात फेरों से तो महज शरीर पर हक मिलते हैं,
आत्मा में हक तो रूह के फेरों से मिलते हैं!


ये जो तेरी आँखों के प्याले है,
मेरी जिंदगी के उजाले हैं!

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

One Sided Love Shayari In Hindi

One Sided Love Shayari In HindiDownload Image

सब तुझे चाह


ते है,
पर में तेरी ख़ुशी चाहता हूँ!


ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे!


तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा!


इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है!


झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो!

ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में

One Sided Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

डर लगता है की तुझे कही खो न दूँ,
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं!


लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का!


वो मेरी ऐसी मुस्कान थी,
जिसे देख कर मेरी मां को मुझपर शक होता था!


जिंदगी हसीन है खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए!


स्वयं की खोज में हूँ शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मै सत्य पथ का मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ!

ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Self Love Shayari In Hindi

Self Love Shayari In HindiDownload Image

जिंदगी मिलती सबको एक सी है,
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं!


मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ!


मोह होता तो बाँधते तुम्हें,
प्रेम है सो बंध गए हैं तुमसे!


तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ!


मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Self Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

कभी भी भूलकर भी अपने, बारें में बुरा ना सोचें,
क्योंकि जैसा आप सोचते हैं वैसा आप बन जाते हैं!


जो साथ रहकर भी किसी और का हो,
वो दूर ही रहे तो अच्छा है!


खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें!


लोग गिरे हुए मकानों की ईंटें तक चुरा ले जाते हैं,
इसलिए अपने हौसलों को कभी गिरने मत दो!


खुद को सस्ता मत बनाइये,
क्योंकि लोग सस्ती चीजों पर जल्दी विश्वाश नहीं करते!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari​ In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Funny Love Shayari In Hindi

Funny Love Shayari In HindiDownload Image

मिट्टी का तेल पीने वाले आशिक,
अब पेट्रोल का दाम सुनकर अपना विचार बदल लेते है!


मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है!


न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता!


हमें अपनो ने लूटा इतना लूटा इतना लूटा,
कि गैरों की बारी ही नहीं आयी!


हो गए, हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में

Funny Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

काम मोहब्बत में बस यही होता है,
एक इंतजार करता है और दूसरा आराम से सोता है!


ये मोहब्बत नहीं, उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त,
हम जान तो दे देंगे जान का नंबर नहीं देंगे!


जिनको हम चुनते हैं,वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता,दोनों कहाँ सुनते हैं!


चढ़ गया ना बुखार लग गई नज़र ज़माने की,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें आज इतने दिनों बाद नहाने की!


मैं गरीब हु साहेब कोई ऐसी ढूंढ रहा हूँ,
जो सिर्फ एक कुरकुरे में पट जाए!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi English

2 Line Love Shayari In Hindi EnglishDownload Image

Mera Mujhase Ladana To Ek Bahana Hai,
Mujhe To Tere Sath Sirf Vakt Bitana Hain!


Mujhe Kisi Our Se Kya Matalab,
Mera Dil Bhi Tum Our Jan Bhi Tum!


Muskura Deta Hun Main Tari Tasvir Ko Dekhkar,
Ki Tum Jhuth Kitani Masumiyat Se Bola Karate The!


Tamam Jism Ko Aankhen Bana Ke Rah Tako,
Tamam Khel Muhabbat Men Intazar Ka Hai!


Mujhe Chhodane Ka Faisala To Vo Har Roj Karata Hai,
Magar Usaka Bas Nahin Chalata Meri Vafa Ke Samane!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi English_NewDownload Image

Hamen Nahin Pata Tha Ki Aakhir Ishk Hota Hai Kya,
Fir Ek Din Tum Mile Our Mujhe Mohabbat Ho Gayi!


Mohabbat Ki Gaharaiyon Men Sabase Khaubasurat Kya Hai?
Ham Hain, Tum Ho Our Kisi Chiiz Ki Jarurat Kya Hai!


Lamhon Men Kaid Kar De Jo Sadiyon Ki Chahten,
Hasarat Rahi Ki Aisa Koi Apana Talabagar Ho!


Ye Sari Duniya Chahe Lakh Khubasurat Ho,
Tu Sath Nahi To Har Manjar Adhura Hai!


Duriyon Se Hi Ehasas Hota Hai Ki,
Najadikiya Kitani Khas Hoti Hai!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

Love Shayari In English Hindi

Love Shayari In English HindiDownload Image

Aap Ham Par Mat Kiya Karo Itana Shak,
Aapka Main Hun Sirf Aapka Hi Hai Mujh Par Hak!


Chalo Sikka Uchhal Ke Kar Lete Hai Faisala,
Aaj Chit Aaye To Tum Mere Our Paṭ Aaye To Ham Tere!


Kisi Ke Lie Tum Kya Ho Mujhe Nahin Pata,
Par Mere Lie Tum Meri Jan Ho!


Bade Chhupake Se Bheja Tha Gulab Usako,
Magar Khushabu Ne Shahar Me Tamasha Kar Diya!


Mujh Se Nafarat Hai Agar Us Ko To Izahar Kare,
Kab Main Kahata Hun Mujhe Pyar Hi Karata Jae!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

Love Shayari In English Hindi_NewDownload Image

Kash Mohabbat Ke Bhi Intakhabat Hote,
Gajab Ki Dhandhali Karate Tumako Pane Ke Lie!


Itani Si Dua Hai Meri Bas Vo Hi Svikar Ho,
Jab-Jab Kholun Aankhe Main, Bas Tera Didar Ho!


Main Lab Hun Lekin Tum Meri Bat Ho,
Main Tab Tak Pura Hun Jab Tak Tum Mere Sath Ho!


Vo Mujhase Itani Mohabbat Jatane Laga Hai,
Kabhi-Kabhi To Mujhe Khauf Aane Lagata Hai!


Umr Nahi Thi Ishk Karane Ki,
Bas Ek Chehara Dekha Our Gunah Kar Baithe!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में


अंत में :

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह Love Shayari In Hindi कैसी लगी? उम्मीद करते है आप इसे एन्जॉय कर रहे होंगे.

आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है. हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमें हेल्प करे. हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, इमेजिस, कोट्स, स्टेटस, इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है, इसे भी जरुर पढ़े और शेयर करे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Leave a Comment