Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में

Show Some Love

Life Shayari In Hindi: हेल्लो, दोस्तों, हमारी साईट पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है. आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Life Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन.

ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव आते रहते है. और ऐसे समय में हमें मोटिवेशन या कहे तो प्रेरणा की जरुरत होती है. Life Shayari In Hindi एक ऐसा खूबसूरत माध्यम है जो कुछ शब्दों में गहरी भावनाओं को व्यक्त कर देता है.

इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Life Shayari In Hindi का संग्रह, जो आपके दिल को छू लेगा और आपको ज़िंदगी को नए नज़रिए से देखने की प्रेरणा देगा.

Life Shayari In Hindi का यह संग्रह आपके जीवन के हर पहलू को छूने का प्रयास है, चाहे वो खुशियों के लम्हें हों, संघर्ष के दिन हों, या फिर अपने आप से जुड़ने का समय.

हमें उम्मीद है की आपको यह Life Shayari In Hindi नए विचार देंगी और आपके जीवन को खुशियों से भर देंगी. इस Life Shayari In Hindi को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर जरुर करे. 

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Contact करे, और अपने विचार को हमारे साथ जरुर साझा करे. Life Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. खुश रहे, आगे बढे, हमारे साथ जुड़े रहे. राम राम!

ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Life Shayari In Hindi 

Life Shayari In HindiDownload Image

मोहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए!


उदासियों की वजह तो बहुत है इस दुनिया में,
पर बेवजह मुस्कुराने की बात ही कुछ और है!


बेवजह खुश रहिए,
वजह बहुत महंगी है!


जिंदगी एक सफर है, मंजिलें बदलती रहती हैं,
हर मोड़ पर नया नज़ारा मिलता है!


यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Life Shayari In Hindi_NewDownload Image

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!


दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए!


अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!


मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!


हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari​ In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life  

Sad Shayari In Hindi For LifeDownload Image

तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए!


जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है!


आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!


ख्वाबों को पंख दो, उड़ान भरने दो,
आसमान छूने का जज़्बा रखो!


वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life_NewDownload Image

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!


वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!


आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी!


ये जिंदगी के फलसफे बड़े ही अजीब है,
जो दिल के सच्चे है उनके ही हिस्से में गम है!


सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life  

2 Line Shayari In Hindi On LifeDownload Image

रात भर करता रहा तेरी तारीफ़ चाँद से,
चाँद इतना जला की सुबह तक सूरज हो गया!


छोटीसी जिंदगी है, हंस कर जियो,
लौटकर सिर्फ यादें आती हैं, वक्त नहीं!


हवा गुजर गई पत्ते हीले भी नही,
वो शहर में आए हमने मिले भी नही!


हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़, आज जीना सीखो!


वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life_NewDownload Image

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!


में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!


कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया,
नाराज हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से ही मैं रूठ गया!


देती तो बहुत कुछ है जनाब जिंदगी पर,
ख्वाहिश हमेशा उसकी रहती है जो हमें मिलता नही है!


जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

Happy Life Shayari In Hindi 

Happy Life Shayari In HindiDownload Image

मेरी बाँहों में बहकने की सजा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आजाद करूँगा तुझको!


ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी ज़रूर मिलेगी!


पहले लोग मरते थे आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर जाती है लोग भटकते है!


ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ!


चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English

Happy Life Shayari In Hindi_NewDownload Image

में तबाह हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!


इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है!


हम ज़िन्दगी में सोचते बहुत है,
पर महसूस बहुत कम करते हैं!


जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो!


हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life  

2 Line Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!


आप सबसे पहले उस इंसान को खुश करो,
जिसे आप रोज आइने में देखते हो!


मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना!


मुस्कुराहट ही ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत दवा है,
मुस्कुराते रहो, खुश रहो!


आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो,
अपने दिल से लालच निकल दो!

ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_NewDownload Image

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!


ज़िंदगी एक सफर है, चलते रहना है,
हर मोड़ पर नया नज़ारा है!


इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है!


सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है,
जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का!


समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Two Line Shayari In Hindi On Life 

Two Line Shayari In Hindi On Life Download Image

लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क़ है!


जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है!


मैं सिर्फ इसलिए लिखती हूँ,
क्योंकि मेरे अंदर एक आवाज है जो शांत नहीं होगी!


अंधेरे में भी उजाला ढूंढने की कोशिश करो,
कभी हार मत मानो!


जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Two Line Shayari In Hindi On Life_NewDownload Image

लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!


ख्वाब बड़े हैं, हौसले और बड़े,
एक दिन ज़रूर सच होंगे ये सब!


ये वक्त का सफर बड़ा अजीब सा चल रहा है,
दौड़ तो रहा है पर, ख़ामोशी से!


रोज़ रोज़ गिरकर भी मुक़म्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ!


जहां अच्छाई होती है वहां बुराई भी होती है,
ऐ जिंदगी यहां हर वक्त इंसान के तजुर्बे की पढ़ाई होती है!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Emotional Shayari In Hindi On Life  

Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

मुझे तो सिर्फ तू चाहिए,
न तेरे जैसी न तुझसे बेहतर!


भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है!


सच्चे दोस्त ही ज़िंदगी की असली दौलत हैं,
उनका साथ कभी मत छोड़ो!


शेरो शायरी कोई खेल नहीं जनाब,
जल जाती है जवनियाँ लफ्जो की आग में!


दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Emotional Shayari In Hindi On Life_NewDownload Image

अपने आप पर विश्वास रखो,
तुमसे बेहतर कोई नहीं जानता तुम्हें!


आखो से पढ़ो और जानो रज़ा क्या है,
हर बात लफ्ज़ो से बया हो तो बात क्या है!


ज़िन्दगी को समझना हो तो पीछे देखो,
अगर जीना हो तो आगे देखो!


ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो करूं,
तू खुद भी गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं!


हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Life Partner Shayari In Hindi  

Life Partner Shayari In HindiDownload Image

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम!


यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं!


ज़िंदगी एक परीक्षा है, हर दिन एक सवाल है,
जवाब ढूंढने की कोशिश करो!


हिज्र की पहली फजर का हाल मत पूछिए साहब,
मैं खुदा के सामने और दिल मेरे सामने रोता है!


मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Life Partner Shayari In Hindi_NewDownload Image

ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं,
मज़बूत बनो, डटकर सामना करो!


दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है!


ज़िन्दगी में जब जीना ही है तो हसकर जीलो यारों,
मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से!


जिंदगी हर रोज नए सितम दिखाती है,
यही इंसान को सही मायने में जीना सिखाती है!


न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Shayari For Life Partner In Hindi  

Shayari For Life Partner In HindiDownload Image

एक सुकून सा मिलता है दिल को,
जब भी मेरी तुमसे बात होती है!


तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो,
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले!


हर मुश्किल का हल होता है,
बस धैर्य रखो और कोशिश करते रहो!


छोड़ कर हाथ नरमी ये कहती है सब के सामने,
अभिक तक गैर मरहूम तुम्हारी कुछ नहीं लगती!


मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी

Shayari For Life Partner In Hindi_NewDownload Image

समय की कीमत समझो,
ये कभी वापस नहीं आता!


वक्त के हालात, इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं!


एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िन्दगी है,
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हें दिल से चाहते हैं!


क्या हुआ करता था मैं और क्या अब हो गया हूँ,
बच्चा भी हूँ में कही में या पूरा ही खो गया हूँ!


सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Life Shayari In Hindi 2 Line  

Life Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

जुल्फे बंधा मत करो तुम,
हवाएं नाराज रहती हैं!


जिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं!


कभी मत सोचो कि तुम अकेले हो,
तुम्हारे साथ हमेशा कोई न कोई है!


मुझे किसी बेहतर पार्टनर की तलाश नही है,
बस कोई ऐसा हो, जो मेरी खामोशियो को समझ सके!


हमे भी शौक था, खुल के मुस्कुराने का,
जिंदगी ने ऐसे मजे लिए की खुद पे हंसी आती है अब!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Life Shayari In Hindi 2 Line_NewDownload Image

खुद को प्यार करना सबसे ज़रूरी है,
तभी आप दूसरों से प्यार कर पाओगे!


तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है!


ऐ ज़िन्दगी तू अपनी रफ़्तार पर इतना न इतरा,
जो रोक ली मैंने अपनी सांसे तो तू भी चल न पाएगी!


चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं,
जो उम्मीद दूसरो से की थी, अब वो खुद से करते हैं!


थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Life Shayari In Hindi Sad  

Life Shayari In Hindi SadDownload Image

हम अफ़सोस क्यों करे की कोई हमे नहीं मिला,
अफ़सोस वो करे जिन्हे हम नहीं मिले!


ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!


कर्म करो, फल की चिंता मत करो,
सब कुछ समय के साथ ठीक हो जाएगा!


बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!


ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो!

ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी

Life Shayari In Hindi Sad_NewDownload Image

ज़िंदगी की राहों में उलझे हैं हम, मंजिल अभी दूर है,
️ हर मोड़ पर नया सबक मिलता है!


ए जिंदगी कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे,
अपने आ रहे है, दिखावा करना है!


किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती,
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है!


जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग,
ये फरेबी जमाना तो मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है!


यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

Life Quotes In Hindi Shayari  

Life Quotes In Hindi ShayariDownload Image

तेरे सिवा कौन रहता है मेरे दिल में,
मैंने तो रूह भी गिरवी रख दी है तेरी चाहत में!


सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!


सपने देखो, लेकिन ज़मीन से जुड़े रहो,
सफलता तुम्हारी होगी!


सिंगल लोगो के पास कुछ हो ना हो,
सुकून भरी नीद जरुर होती है!


क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है, ज़िम्मेदारी के बाजार में!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Life Quotes In Hindi Shayari_NewDownload Image

दिल का ख्याल रखना, ये संसार है नाजुक सा,
हर दर्द को सहन करने की ताकत रखना!


एक बात हमेशा याद रखे, बटर लगाने,
वालो के हाथ हमेशा फिसलते है!


ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है,
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है!


आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है,
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है!


कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे!

ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी

Life Motivational Shayari In Hindi  

Life Motivational Shayari In HindiDownload Image

ऐसे जियो की अपने आप को पसंद आ सको,
दुनिया वालो की पसंद तो पल भर में बदल जाती है!


कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किस्मत से तो कभी अपनो से!


दूसरों की मदद करो, खुशियां बांटो,
दुनिया एक बेहतर जगह बनेगी!


कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है!


याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में

Life Motivational Shayari In Hindi_NewDownload Image

ख्वाबों की दुनिया में खोए रहते हैं, हकीकत से दूर,
एक दिन ये ख्वाब हकीकत बनेंगे!


अपनों की धोखेबाज़ी और दग़ाबाज़ी,
से बढ़कर और कोई धोका नहीं होता!


जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है!


जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो!


मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Life Sad Shayari In Hindi 

Life Sad Shayari In HindiDownload Image

और फिर कुछ यु हुआ के,
अपनी हे तस्वीर पर दिल आ गया!


होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम,
ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती!


जीवन एक यात्रा है, एक मंजिल नहीं,
हर पल का आनंद लो!


कल की बात क्यों करे, अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है, जिंदगी का यही फसाना है!


खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Life Sad Shayari In Hindi_NewDownload Image

सच को तो तमीज ही नहीं है बात करने की,
झूठ को देखो, कितना मीठा बोलता है!


मोहब्बत की बरसात में भीग जाना चाहिए,
️ इश्क़ ही ज़िंदगी का असली मज़ा है!


ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है!


रह गया अधूरा एक काम करना है,
ए जिंदगी तेरे साथ एक लंबा सफर तय करना है!


बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Life Shayari In English Hindi 

Life Shayari In English HindiDownload Image

Bin Tere Meri Har Khushi Adhuri Hai,
Soch Tu Mere Liye Kitni Zaruri Hai!


Badla Nahi Hun Main, Meri Bhi Kuch Kahani Hai,
Bura Ban Gaya Main Bas Apno Ki Meherbani Hai!


Insan Ke Kirdar Ki Do Hi Manzilein Hain,
Dil Mein Utar Jana Ya Dil Se Utar Jana!


Kuch Aur Kash Laga Le Ae Zindagi,
Bujh Jaunga Kisi Roz Sulagte Sulagte!


Kash Main Tumhein Andekha Kar Pata,
Jaise Tum Mujhe Andekha Karti Ho!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Life Shayari In English Hindi_NewDownload Image

Tum Mujhe Hara Na Sakoge,
Kyuki Main Jitna Hi Nahi Chahta!


Zindagi Ki Uljhanon Ne Shararatein Kam Kar Di,
Aur Log Samajhte Hain Hum Bade Ho Gaye!


Badal Jaati Hai Zindagi Ki Sachchai Us Waqt,
Jab Koi Tumhara Tumhare Samne Tumhara Nahi Hota!


Mohabbat Ka Kanun Alag Hai,
Iski Adalat Mein Wafadar Saza Pate Hain!


Waqt Agar Ek Sa Hota,
Toh Insan Ki Pehchan Kaise Hoti!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में


अंत में:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको यह Life Shayari In Hindi कैसी लगी? उम्मीद है यह आपको जरुर पसंद आई होंगी. आपकी कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है.

हमारी साईट पर हमने आपके लिए शायरी, कोट्स, इमेजिस, स्टेटस इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन बनाया है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर भी जरुर करे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपक दिन मंगलमय हो. राम राम!

Leave a Comment