Heart Touching Life Quotes In Hindi: मित्रो, ज़िंदगी की सच्चाई को जानने के लिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है बेस्ट Heart Touching Life Quotes In Hindi With Images का नया संग्रह.
यह Heart Touching Life Quotes In Hindi के माध्यम से हम अपनी फीलिंग्स को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और अपने जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को शक्षम बन सकते हैं.
उम्मीद है कि यह Heart Touching Life Quotes In Hindi को पढ़ने से आपके जीवन में भी एक सकारात्मक बदलाव आएगा और आप अपनी गोल पर आगे बढ़ने के लिए उत्साहित महसूस करेंगे.
Heart Touching Life Quotes In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Contact Us पे भेजे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. राम राम!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Heart Touching Life Quotes In Hindi
मेरी जिंदगी शुरू तो नहीं हुई तुम्हारे साथ,
मगर ख्वाइश है कि खत्म तुम्हारे साथ हो!
वो आईने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से!
प्यार उस हवा की तरह है जिसको आप,
देख तो नहीं सकते लेकिन महसूस जरूर कर सकते हो!
बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा?
कल किसी और का था आज किसी और का है!
सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते है झगड़ते है फिर भी एक दुसर के बिना नहीं रह पाते!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
उसके लिए निलाम हो गई, उसकी बोली लगी,
और मैं बीच बाज़ार उसके नाम हो गई!
मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में,
पर हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका!
ज़िंदगी का रंग जहां बदलता रहे,
हमेशा आपकी मुस्कान बनी रहे!
सुनो! दरगाह पर आज धागा खत्म हो गया था,
अपना दिल बांध आई हूँ तुम्हारे लिए!
ऐसा कोई पल नहीं जिसमें,
आपके सपनों के साथ आप नहीं!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Heart Touching Quotes On Life In Hindi
जब दर्द हद से गुज़र जाता है,
तब इंसान रोता नहीं खामोश हो जाता है!
जिंदगी में सारा झगड़ा ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए,
और ना ही किसी को कम चाहिए!
यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर,
आप उत्साहित नहीं है तो आप जी नहीं रहे जिंदगी सिर्फ काट रहे है!
आप अगर अपने मुसीबतों का सामना नहीं कर सकते है,
तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे!
कोई प्रशंसा करें या आलोचना लाभ आपका ही है,
प्रशंसा प्रेरणा देती है तो आलोचना सुधारने का अवसर!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
बादलों की आड़ से कब निकलेगा आज चांद,
इसी फिराक में कई निगाहें आसमान पर होगी!
मेरे वक्त का कोई मोल नहीं है जमाने में,
हम वक्त यूं ही गुजार बैठे उन्हें बताने में,
जिन्दगी में सलीका अब जाके समझ आया,
दर्द अक्सर बयान होता है मुस्कराने में!
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,
खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी!
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ!
मेरी जिंदगी के अच्छे पल सिर्फ वही है,
जो मैंने तुम्हारे साथ बिताए हैं!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में
Heart Touching Quotes About Life And Love In Hindi
नसीबों को कोसने से क्या फायदा,
हुनर पाने के लिए हाथ की लकीरें घिसनी पड़ती हैं!
लाइफ में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए,
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है,
और झूठा हो तो अनुभव मिल जाता है!
हम साँस भी उनसे पूछ के लेते थे,
और वो किसी और के साथ हम से बिना पूछे चली गयी!
मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझसे,
जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली!
मुस्कान एक ऐसी चीज है जो,
आपके दिल के दर्द को भी छुपा सकती है!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
दुख कई बार सलाह नहीं,
सहारा मांगता है!
कभी ना हारें ज़िंदगी की दौड़ से,
चलते रहें संग उम्मीदों की बारिश से!
अब कौन आके मुझसे खिलौनों की ज़िद करे,
बच्चे जवां हुए तो बराबर के हो गए!
जो हर किसी का हो जाए,
उसका ना होना ही बेहतर है!
जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझधार!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी
Heart Touching Quotes About Life In Hindi
जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही खास होती है,
ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है!
अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है!
हर तरफ दर्द का आलम रहा है जिंदगानी में,
कुछ फैसले ले लिए थे हमने नादानी में,
मुझको समझने की कोई किताब कैसे मिलेगी,
हम तो रह गए थे बस उसकी कहानी में!
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है!
छोटी सी तो ज़िद है कहां बड़े ख्वाब मेरे,
एक चुटकी सिंदूर और तेरे साथ लेने है सात फेरे!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
आइना बार-बार देखने से तस्वीरें नहीं बदलती,
हाथ पर हाथ रख कर बैठने से तकदीरें नहीं बदलती!
तेरी बेवफाई में ना नफरत हुई,
और ना ही इश्क खत्म हुआ!
जबसे तुम मेरी जिंदगी में आए हो,
तब से मेरी जिंदगी बहुत खुशहाल हो गई है!
प्रेम आराम का साधन नहीं है,
प्रेम स्वयं को मिटा देने की प्रक्रिया है!
कबूल ना हुई पर माँगा हमने,
तुम्हें हर दुआ में है तुम्हें!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Heart Touching Inspiring Quotes About Life In Hindi
आँसू भी अक्सर ज्यादा उस इन्सान की आँखों मे मिलेंगे,
जिन्हे जिन्दगी ने नही मोहब्बत ने मारा हो!
कभी ना हारें ज़िंदगी की दौड़ से,
चलते रहें संग उम्मीदों की बारिश से!
मर्द औरत से अदाएं तवायफ वाली और,
वफाएं कुत्तों वाली चाहता है!
ज़िंदगी के हर रंग में सुखी और मुस्कराती रहें,
यही है हमारी ख्वाहिश बनी रहें!
मनुष्य कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए,
उसे हमेशा अपना अतीत याद करते रहना चाहिए!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
किसी व्यक्ति के प्रति इतना भी समर्पण नहीं होना चाहिए,
की एक दिन आप खुद को ही खो दो!
जीवन में कभी भी अपने रहस्य
किसी अन्य व्यक्ति को नहीं बताने चाहिए ,
क्योंकि वे आपके लिए भारी मुसीबात बन सकती है!
वो कहता था की मुस्कान बेहद खास है तुम्हारी,
सच ही कहता होगा इसीलिए साथ ले गया!
कहते है कि दिल से निकली हुयी बद्दुआ कभी खली नही जाती है,
वक़्त पड़ने पर उस्ससे दुगुना ले लेती है!
अश्क के काबिल पलकों को संभाल रखा है,
मोतियों को अभी तक सीप में डाल रखा है,
न जाने कब बरस जायें थर्राई आखे मेरी,
मैंने ही बहाने से उस वजह को टाल रखा है!
ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी
Heart Touching Quotes In Hindi For Life
तुम्हारा गुरुर लाजमी है,
तुम पसंद उसकी हो जिसे कोई पसंद नहीं आता!
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर!
जिंदगी में जितनी खुशी किसी को प्यार करने में मिलती है,
उससे कहीं ज्यादा खुशी किसी का प्यार बनने में मिलती है!
जीवन के अनमोल खजाने को संभाल के रखो,
वक्त के चोर की नियत बदलने में देर नहीं लगती है!
प्रेम सारेआम नही बस ऐहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते है ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए!
ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में
वादे का पता नहीं लेकिन जब तक ज़िंदगी
रहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे!
बस ग़मों को गुमराह कर दो,
खुशियाँ खुद लौट आएँगी!
जब तक हम किसी और की तकलीफ में शामिल नहीं होते,
तब तक हमारी खुशी अधूरी रहती है!
खुद को माफ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!
सफलता की उच्चाईयों पर पहुंचने के लिए,
कभी न थके और कभी न रुके!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Sad Heart Touching Quotes About Life In Hindi
डिग्रियां तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं,
ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकता है!
अहंकार में डूबे इंसान को ना ही खुद की गलतियां दिखाई देती है,
और ना ही दूसरों की अच्छाइयां दिखाई देती है!
मत सोच जिंदगी के बारे में जिसने जिंदगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
अब हमदर्दी बेवजह है, दिल टूटने के बाद,
हमें ही खैरात दे रहे है, हमें लूटने के बाद!
हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम,
आसान नहीं है इस दुनिया में कमाना नाम!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी
प्रेमी ने छुपा लिया प्रेम,
नहीं छुपा सका फिक्र!
कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है!
तुम्हें प्यार करना मेरा ऑप्शन नहीं था,
बल्कि मेरी जरूरत था!
चाह कर भी कुछ बदल नहीं सकते,
किस्मत की लकीर फिर भी हाथों में है!
हम प्रेम कर तो सकते है लेकिन,
प्रेम पाना सौभाग्य की बात होती है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
Best Heart Touching Quotes About Life 2 Line In Hindi
मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझसे,
जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली!
कश्ती भी टूटी और मांझी भी डूब गया,
जिंदगी भी रूठ गई और साथी भी छूट गया!
दर्द और ख़ुशी हर रोज़ बदलती रहती हैं,
ज़िंदगी को स्वीकार करें!
जब आप अपना समय बचाने के लिए पैसा खर्च करने लगें,
तब समझ लीजिए कि आप अमीर बन गए हैं!
जब आप अपना समय बचाने के लिए पैसा खर्च करने लगें,
तब समझ लीजिए कि आप अमीर बन गए हैं!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी
आजकल दुनिया में आबाद
होने से पहले बर्बाद होना पड़ता है!
अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है!
सफलता की कुंजी उन्हीं को रास आती है,
जो परिश्रम का पहाड़ा पढ़ना जानते हैं!
मेरे आंसुओं को मुझसे गिला रहता है,
पलकों मर कोई मोती सा खिला रहत है,
बेवजह न कब बरस जाते हैं आँखों से मेरे,
जख्म जो था वो अब भी हरा रहता है!
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Heart Touching Beautiful Life Quotes In Hindi
अब सफर कोई भी,
हमसफर तो तुम ही हो!
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको,
तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर!
फर्क नहीं पड़ता मेरा दिन कितना बुरा गुजरा,
तुम्हारी बस एक मुस्कान सब कुछ ठीक कर देती है!
कभी तो निकलो खुले आसमान के लिए,
बंद महलों में घुटन है, ताजा हवा नहीं मिलती!
इश्क की सारी हदें तोड़कर चाहोगे तो,
हर जर्रे में मोहब्बत ही नजर आएगी!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी
वो बिलकुल चाँद की तरह निकली,
दूर भी हो गई और गुरुर भी हो गया!
इंसान को बोलना सीखने में दो साल लग जाते हैं लेकिन,
क्या बोलना है, यह सीखने में पूरी ज़िन्दगी निकल जाती है!
जीवन में छोटी-छोटी खुशियों का
आनंद लेना सीखें। यही असली सुख है!
हम रोज उदास होते हैं और रात गुजर जाती है,
एक दिन रात उदास होगी और हम गुजर जायेंगे!
सुबह उठने पर मेरा पहला ख्याल हो तुम,
सोने से पहले की थकान का इलाज हो तुम!
ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी
Heart Touching Life Quotes In Hindi With Images
कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में,
जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है!
जिस दिन भी तेरा दीदार हो जाता है,
मेरे लिए वो दिन त्योहार हो जाता है!
बस पल पल में हर पल बदल जाता है
जिसके इन्तजार में हो वो कल निकल जाता है!
प्रेम की धारा बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में!
देखते देखते उनको हम रोने लगे,
उसकी दुआ सुनोगे तुम भी रोने लगोगे!
ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी
नादान लोग ही जीवन का मज़ा लेते हैं,
समझदारों को तो हमने हमेशा मुश्किलों में ही देखा है!
खुशियां उन्हीं के हिस्से में आती हैं,
जो दूसरों को खुश देखना जानते हैं!
अगर मांगने से प्रेम मिलता
तो यकीनन आज वो मेरा होता!
जिंदगी की ख़बर लिए ज़िंदगी जियें,
दूसरों की जिंदगी में समय बर्बाद न करें!
सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है,
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में
Heart Touching Quote About Life In Hindi
कदम छोटे हो या बड़े रुकने नहीं चाहिए,
क्योंकि मंजिल पाने के लिए चलते रहना बहुत जरूरी है!
वो बातें खा गई मुझको,
जिन बातों को पी गई थी मैं!
ये मेरा इश्क है इसे झूठा ना कहो हाँ,
एकतरफा कहने का हक है तुम्हें!
अपनापन,परवाह,आदर और समय,
ये वो दौलत है जो हमारे अपने हमसे चाहते है!
ठहर जाता है इश्क जवानी में सभी का,
मुझे तो बुढ़ापे में भी साथ चाहिए सिर्फ उसी का!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे!
तुम्हारे खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह तो बस तुम हो!
छोटी छोटी खुशियों से घर भर जाता है,
न महल है न बड़ी खुशियों की तलाश करो!
प्रेम मिटे भी नहीं और ये दिखे भी नहीं,
दिल लगायें तो ऐसे लगायें!
बहुत दिल दुखाया है मैने अपना,
अब आईने कि तलाश में हूँ खुद से माफ़ी मांगने के लिए!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Heart Touching Quotes About Life In Hindi With Images
ख्वाईश बड़ी ही बेवफा होती है,
पूरे होते ही बदल जाती है!
अपनी गलतीयों से सीखिए,
और दूसरों की गलतियों पर नजर न डालें!
फुरसत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं, पर फिजूल नहीं!
ज़िंदगी जीने का सही तरीका है,
बस ख़ुश रहें और अपना ध्यान बनाए रखें!
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
मेरे जनाज़े के साथ चलते हुए खुद को कोस रहे थे,
वो गलती मेरी थी जो तुम्हें जाने दिया!
अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,
तो रास्ता निकाल लोगे वरना ना करने का बहाना निकाल लोगे!
वो मेरी रूह की चादर में आके छुप गया ऐसे,
कि रूह निकले तो वो निकले और वो निकले तो रूह निकले!
लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता!
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज्जत भी!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Heart Touching Quotes For Life Partner In Hindi
तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी,
कुछ इस कदर हमे खुद से मोहब्बत होने लगी!
मुझसे ज्यादा तुम्हे ये मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुम्हारे बारे में सोचता हूँ तो यह भर आती है!
दाग दामन के छूटने पर भी रह जाते हैं,
कभी कीचड उछालो तो खुद की भी परवाह करो!
प्रेम सब्र है सौदा नही तभी तो,
हर किसी से होता नही है!
मुझे याद करोगे गर मैं खो गया कहीं,
तो उस याद में तन्हा रह जाओगे तुम!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર
तकलीफो से गुजरकर इस कदर मजबूत हो गया हूँ,
कि अब हर तकलीफ छोटी लगती है!
जो बीत गया उसे बदला नहीं जा सकता,
लेकिन जो आने वाला है उसे संभालना हमारे हाथ में है!
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए, बर्बाद होने के लिए!
विश्वास रखें अपने सपनों में,
क्योंकि उन्हें पूरा करने का समय आएगा!
जो मनुष्य अपनी निंदा सह लेता है,
उसने मानो सारे जगत पर विजय प्राप्त कर ली!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
Heart Touching Quotes In Hindi About Life
तुमसा उलझा हुआ हूँ मैं,
तेरे पतंग से कटे हुए धागे जैसा हूँ मैं!
हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो,
क्योंकि अंदर से लोग वह नहीं होते जो ऊपर से दिखते हैं!
अगर आप गलत हैं तो माफी मांग ले,
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें!
हंसते रहा करो उदास रहने से कौन सी
जिंदगी की परेशानियां सही हो जाएंगे!
उसने सारी दुनिया मांगी, मैंने उसको मांगा है,
उसके सपने इक तरफ हैं, मेरा सपना एक तरफ!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में
नफरत के बाजार में जिने का अलग ही मजा हैं,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते!
गिले भी हैं तुझसे, शिकायतें भी हजार हैं,
फिर भी जाने क्यों मुझे सिर्फ तुझसे ही प्यार है!
कभी उदास मत रहो जिन्दगी से,
अगर मिली है तो जीने के बहाने तलाशो!
प्रेम पवित्र है, इसीलिए आत्मा से जुड़ा होता है,
चेहरा देखकर प्रेम नहीं होता पसंद होती है!
बहुत दर्द मैंने पी लिया उसे जुदा होते
वक्त उनकी सलामती के लिए!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में
Heart Touching Quotes Life In Hindi
मुझे मत बताइए ठोकर का मतलब साहब,
मैं एक अरसे तक पत्थर रहा हूँ!
खुश रहें दुखों में भी और हारे जीतों में भी,
क्योंकि यही है ज़िंदगी की मिठास!
नोट होते तो बैंक में बदलवा लेते,
कुछ अपने बदल गए हैं, अब इन्हें कहां बदलवाएं?
ज़िंदगी के रंगों को खूबसूरती से सजाएँ,
क्योंकि कल कोई गुज़र ना जाएगा!
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है,
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
बिन बात के मेरे दर्द मेरे पास
मुझे रुलाने आ जाते हैं तेरी याद लेके!
जो व्यक्ति आप की कदर ना करता हो,
उसके पास खड़े रहने से अच्छा है कि अकेले ही रहा जाए!
अपनी पीठ की मजबूती को बढ़ाए,
शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है!
कोशिश करते रहो, कोशिश से सब कुछ बदलेगा,
तेरे माथे का पसीना, एक दिन सफलता में बदलेगा!
कुछ यूं महफूज रखूं मैं तुझे हर मुश्किल हालात से,
जैसे पलकें बचा के रखतीं हैं आंखों को हर आघात से!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में
अंत में:
आशा है कि इस पोस्ट के माध्यम से आपने Heart Touching Life Quotes In Hindi का आनंद लिया होगा और ये आपके दिल को छूने में सफल रहे होंगे.
अपने जीवन की यात्रा को और भी सुगम और प्रेरणादायक बनाने के लिए, इन Heart Touching Life Quotes In Hindi को अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ शेयर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राम राम!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में