Emotional Sad Shayari: दोस्तों, हम आपके दिल के दर्द को कम करने के लिए लेकर आए है बेस्ट Emotional Sad Shayari In Hindi Along With Images का नया कलेक्शन.
जब कोई छोड़ कर चला जाता है या फिर अपना कोई हमें धोखा दे जाता है तो दिल टूट जाता है. कही दिल नहीं लगता या दुनिया किसी काम की नहीं लगती.
जब हम किसी के दिल और जान से चाहते है, जीसी से प्यार की उम्मीद की हो और वो ही आपको धोखा दे या फिर छोड़कर चला जाए तो दिल के तुकडे हजार हो जाते है.
लेकिन आपको खुद को संभालना बेहद जरुरी है. यह Emotional Sad Shayari In Hindi आपको आपकी फीलिंग शेयर करने के साथ खुद को सँभालने में भी मदद करेगा.
Emotional Sad Shayari In Hindi आपको दुनिया से रूबरू करवाएगा की यह दुनिया ऐसी ही है. आपको खुद से ज्यादा ना किसी से प्यार करना है ना ही भरोसा.
Emotional Sad Shayari In Hindi को पढ़े और अपने दिल और दिमाग हो हल्का करे. अगर आपका कोई भ सवाल या सुझाव है तो हमें Contact कर सकते है.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद. आपका दिन शुभ रहे. खुश रहे. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी
Emotional Sad Shayari
वो लौट आई है मानने को,
लगता है आजमा चुकी है ज़माने को!
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे!
टूटे हुए सपनों और रूठे हुये अपनों ने उदास कर दिया,
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पूछा करते थे!
तेरे जाने के बाद हर पल दुःख में बिताया है,
तूने मुझे मरने से भी ज्यादा सताया है!
वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ!
ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी
किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!
हसते हैं पर खुश नही,
जी रहे हैं मगर सुकून नही!
हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे!
उन्होंने हमें देखकर जब मुंह मोड़ लिया,
तसल्ली हुई चलो पहचानते तो हैं!
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफ़र,
के एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में
Heart Touching Emotional Sad Shayari
प्यार तो बेरोजगारी में ही होता है साहब,
नौकरी देखकर तो अक्सर शादियां होती है!
उसके मासूम से चेहरे के पीछे एक राज निकला,
सोचा था प्यार कर लेंगे पर वो धोखेबाज निकला!
किसी से उम्मीद भी इतना मत रखो इस जामने में,
वरना दिल टूट ही जायगा बहुत तकलीफ होगा मुस्कराने में!
कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है!
वहम से भी खत्म हो जाते है रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नही होता!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
ऐसा कौन आ गया है तेरी जिंदगी में,
जो तुझे मेरी याद आनेका मौक़ा ही नहीं देता!
माना कि गलत हम ही थे जो तुमसे मोहब्बत कर बैठे,
पर रोयोगे तुम भी बहुत ऐसी वफ़ा की तलाश में!
मोहब्बत का अंजाम तो देखा होगा जमाने में,
नापते हो खुद को जब इश्क के पैमाने में!
कुछ बातें समझने पर नहीं बल्कि,
खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है!
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Emotional Sad Shayari In Hindi
जिनकी हँसी खूबसूरत होती है,
उनके ज़ख्म काफी गहरे होते है!
इतना अच्छा इंसान बन गया हु कोई दुःख भी दे,
तो सोचता हूँ उसकी कोई मज़बूरी रही होगी!
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते!
र्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा!
बेइंतहा शोर है मेरे अंदर और
मुझे खामोशी पसंद है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
अपनों को छोड़ परायो के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चुका है तुम्हारा!
सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है!
ए दिल थोड़ा सा इंतजार कर,
उसे भी पता चल जाएगा उसने क्या खोया है!
यकींन मानो लाख कोशिश कर चुका हूँ मैं,
न ही धड़कने रुकती हैं और न तेरी यादें!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
Sad Shayari Emotional
तेरा घमंड मेरे प्यार से जीत गया,
तेरे इंतजार में एक साल और बीत गया!
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे!
जनाजा बहुत भारी होगा,
मेरे सारे अरमां साथ लेकर जो जा रहा हूँ!
उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग,
इतना संभल कर मुस्कुराते है हम!
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम है!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में
कूदना ही पड़ा मुझे समंदर में,
मैं अपनी ही नाव पर बोझ बन चूका था!
मैंने खामोश रहकर देखा है,
लोग अक्सर भूल जाते है!
जो सहना सिख जाता हैं,
वो कहना छोड़ देता हैं!
इमोशनल करके मेरा हाथ थाम उसने,
और बर्बाद करके मुझे छोड़कर चली गई!
जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हूँ, अब तू मेरी फिक्र मत कर!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में
Love Emotional Sad Shayari
शुक्र है मैसेज का जमाना है वरना,
तुम मेरे भेजे कबूतर भी मार डालते!
किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते है!
न सर-ए-बाजार देखूँगा न उसको तन्हा सोचूंगा,
उसे कहना कि लौट आये मोहब्बत छोड़ दी मैंने!
गमो की परछाई ने हमें कुछ ऐसे ढक लिया,
मानो ख़ुशी का सवेरा हमारे लिए बना ही नहीं है!
तुमसे मिली तो मुकम्मल सी हुई,
तुम से बिछड़ी तो दर्द से रूबरू हुई!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है!
हल्का हुआ जब बोझ बस्ते का,
तो जिन्दगी भारी हो गई!
दिल में बसे दर्द को आंखों में आने से छुपा रहा हूँ,
किसी को शक ना हो इसीलिए मुस्कुरा रहा हूँ!
अब वो मुझसे दूर रहती है,
शायद किसी ने उसे समझाया बहुत है!
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था,
अपना भी ना बनाया और किसी और का होने भी ना दिया!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में
Emotional Sad Shayari In Hindi For Life
आज का अखबार कल की रद्दी है,
ये बात अपने हुस्न को समझा देना!
उसे गैरों का साथ अच्छा लगने लगा था इसलिए,
मैंने भी उससे अपने लिए वक्त मांगना छोड़ दिया!
बड़े शोक से उतरे थे हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया के अबतक किनारा ना मिला!
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें कभी उन लोगों में गिना ही नहीं!
जरूरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से,
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी
मिले तो हजारों लोग थे ज़िंदगी में यारों,
वो सबसे अलग था जो किस्मत में नहीं था!
वफा की उम्मीद करे भी तो किससे करे जनाब,
जो अपना था वो तो सपना बनकर रह गया!
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है!
दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है!
खुद की रूह से रूठ जाता हूँ,
हाँ, कभी-कभी मैं टूट जाता हूँ!
ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
Sad Emotional Shayari In Hindi On Khamoshi
लफ्ज़ खामोश है हमारे हम औरों की तरह,
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते!
हालत बिगाड़ कर रखता हूँ,
ताकि किसी और को अच्छा न लगु!
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है!
लिपट कर मुझसे रोई तमन्नाएं मेरी,
खबर थी उनको कि अब दिल से निकाला जाएगा!
हम करते रहे वादे उम्र भर साथ निभाने के,
और महबूब हमारा किसी और की रातें रंगीन करता रहा!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए!
आज फिर की थी मोहब्बत से तौबा,
आज फिर तेरा चेहरा देखकर इरादा बदल लिया!
रखा करो नज़दीकियां जिंदगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं!
तेरी दुनिया का यह दस्तूर भी अजीब है ऐ खुदा,
मोहब्बत उनको मिलती है जिन्हें करनी नहीं आती!
कभी-कभी जवाब ना मिलने पर,
सवाल बदलने पड़ते हैं!
ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में
Sad Emotional Shayari In Hindi On Life
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश,
की बस एक तुझे न पाने के बाद!
उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे!
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं तक़दीर से कैसे पूछू मेरा कुसूर क्या है!
उसे बिना मिले भी इतना प्यार किया है,
अगर वह मिल जाती तो कितना करता!
वक्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना,
हम तो सब पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते थे!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझक को,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे!
खामोशी कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लेते हैं!
रूह खिंच लो ए मालिक,
गमो का बोझ अब भारी हो चला है!
मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो!
इश्तिहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किराएदार निकला!
ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में
Sad And Emotional Shayari
ज़ख़्म भर गए सब हादसों के,
इश्क़ की चोट लेकिन गहरी है!
उनके पास आने की ख्वाहिश तो बहुत थी मगर,
पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है!
तुम्हारा ख्याल भी बहुत अजीब है,
जब भी आता है फिर मुझे मेरा ख्याल ही नहीं आता!
आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता!
मत हो परेशां बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे!
ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में
अब उम्मीदें छोड़ दी है मैंने सबसे जो चल रहा है,
जैसा चल रहा है, सब सही है!
आंसुओं की कीमत जानता हूँ मैं
इसलिए अक्सर दुख के वक्त भी मुस्कुरा देता हूँ!
तुमसे जब भी नाराज होंगे जताएंगे नहीं,
हम तेरे शहर में आएंगे भी तो तुझे बताएंगे नहीं!
तुम लौटकर आ जाना जब भी तुम्हारा दिल करे,
सो बार भी लौटोगे तो हमें अपना ही पाओगे!
खामोश रहना ही बेहतर है,
बात तो वेसे भी कोई नहीं समझता!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Very Sad Emotional Shayari
इश्क के भी देखो कितने अजीब फसाने है,
जो हमारे नहीं हम उन्हीं के दीवाने हैं!
तुम भी तरशोगे बात करने को,
बात जाने दो चार कांधों तक!
चलते रहेंगे काफिले हमारे बाद भी यहां,
एक सितारा टूट जाने से आसमान खाली नहीं होता!
नफरत सी क्यों होती है इस ज़माने से हमको,
मोहब्बत में तो उम्मीद किसी एक से ही की थी!
तुम कहाँ लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
मुझे बारिश में रोकर बहुत खुशी मिलती है,
क्योंकि रोने में बादल भी मेरा साथ देते हैं!
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती,
है जिन्हें पाना नामुमकिन होता है!
ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमें सिर्फ है उनसे ना मिलने का गम!
वक़्त ऐसे ना दिया करो की मुझे भीख लगे,
बाकी इसके आगे तो जो तुमको ठीक लगे!
ना जाने क्यों इस मोहब्बत में ज्यादा उम्मीद,
और प्यार दिखाने वाले दिखावा बनकर रह जाते हैं!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में
Emotional Heart Touching Sad Shayari
काश आज के टाइम में कोई इंसान ऐसा होता,
जो मोहब्बत करने में बिलकुल मेरे जैसा होता!
छोड़ दिया उसका इन्तज़ार करना हमेशा के लिए,
जब रात गुजर सकती है तो जिन्दगी भी गुजर जाएगी!
लफ्ज़ खामोश है हमारे हम औरों की तरह,
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते!
ए चांद को तोड़कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं!
उसे छूना जुर्म है तो इंतजाम मेरी फांसी का कर लो,
मेरे दिल की जिद है आज उसे सीने से लगाने की!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
खतरे में तुम्हारी रोज की इबादत पड़ जाएगी,
मुझसे बात करोगे तो मेरी आदत पड़ जाएगी!
क्या शख्स था जिसने ज़िन्दगी तबाह कर दी,
राज़ की बात है दिल उससे खफा अब भी नहीं!
हम ही शक्ल और अकल से बेकार थे,
हमारे जैसे तो उसके पास हजार थे!
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं!
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही,
मुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
Sad Emotional Love Shayari In Hindi
कितना और बदलूं खुद को जीने के लिए ऐ ज़िदगी,
थोड़ा सा तो मुझको मुझमें रहने दे!
भरोसा करे भी किस पे हमने तो धोखा भी,
उनसे खाया है जिनके साथ एक थाली में खाया करते थे!
कुछ अपनों की बातें दिल पर ऐसे लगती हैं,
जैसे कमान से निकला तीर!
दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा!
बनावट रिश्तो से कई गुना बेहतर है,
कि आप अकेले रहना सीखो!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में
आंख बंद करके चलाना खंजर मुज पे,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे!
तिनका सा मैं और समंदर सा इश्क,
डूबने का डर और डूबना ही इश्क!
एक तो ये कातिल सर्दी ऊपर से तेरी यादों की धुंध,
बड़ा बेहाल कर रखा है इश्क के मौसमों ने मुझे!
न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था!
जीना तो आज भी नहीं छोड़ा मैंने,
यह बात अलग है कि अब मौत के करीब लगती हूँ!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English
Emotional Sad Shayari For Girlfriend
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,
अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया!
तेर बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है!
आधा ख़्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बन्दगी,
मेरे हो पर मेरे नही कैसी हैं ये ज़िन्दगी!
हाल नहीं समझ पा रहा हूं खुद अपना,
मैं तुम्हें क्या समझाऊं कि मुझे क्या हुआ है?
कोई रोता है बस एक आखिरी चीज के लिए,
तो किसी को वो बिना मांगे मिल जाती है!
ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में
क्या कुछ ना हुआ राहें वफ़ा पे जाते जाते,
हमने ख़ुद को खों दिया तुझको पाते पाते!
इतने जख्मों से हम भर गए हैं,
कि अब जिंदा होकर भी मानो मर गए हैं!
ना जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की!
मेरी तमन्ना मेरा एतबार नहीं करती,
वो प्यार से बात तो करती है मगर प्यार नहीं करती!
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था,
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था!
ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में
Sad Emotional Shayari In English
Ter Sath Gam Bhi Apna Lagta Hai,
Tere Bina Khushi Bhi Parai Lagti Hai!
Mai Apani Tahaiyon Men Dubta Ja Raha Hun,
Vakt Aage Hai Our Mai Pichhe Chhuta Ja Raha Hun!
Bikhra Hua Hun Barson Se Isi Intazar Men,
Koi To Hoga Jo Sametne Aaega Mujhe!
Is Ishk Men Ham Bhi Badnam Ho Gaye,
Tujhe Pane Ki Chahat Men Benam Ho Gaye!
Khvahishe Tabhi Mukallam Hoti Hai,
Jab Talab Bii Siddat Se Bhari Ho!
ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
Badam Khane Se Utani Akal Nahin Aati,
Jitani Dhokha Khane Se Aati Hai!
Javab Lene Chale The, Saval Hi Bhul Gaye,
Ajib Hai Ye Ishk Bhi Apna Hal Bhi Bhul Gaye!
Hamare Bharose Ko Tumane Is Tarah Toda Hai,
Mera Dil Tod Kar Mujhe Kahin Ka Nahin Chhoda Hai!
Halat Aise Bhi Aate Hai Zindagi Men,
Sirf Chup Rahkar Muskurana Padta Hai!
Dusaro Ko Khaas Karane Ki Chah Men Aksar
Khud Ko Aam Kar Deta Hun!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Emotional Sad Shayari English
Dhalate Suraj Ki Sham Dhal Gai,
Meri Jan Tu Bhi Badal Gai!
Tum Par Bhi Yakin Hai Our Maut Par Bhi Etabar Hai,
Dekhte Hai Pahale Kaun Milata Hai, Hamen Donon Ka Intazar Hai!
Vo Kahti Thi Tumhare Bad Bhi Sirf Tumhari Rahungi,
Vo Mere Hote Hue Bhi Kisi Our Ki Ho Gai!
Lakh Chahun Ki Tujhe Yad Na Karu Magar,
Irada Apani Jagah, Bebasi Apni Jagah!
Khamosh Rahna Hi Behatar Hai Varna Aapaki Har,
Bat Ka Matlab Zamana Badal Kar Samajhegi!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Sanse Kabhi Kisi Ka Intazar Nahin Karti,
Chalti Hai Ya Chali Jati Hai!
Har Rishte Ne Aisa Sabak Diya Hai,
Ki Ab Rishte Nibhana Achchha Nahin Lagata!
Kitani Bhi Koshish Kar Lun Khush Rahane Ki,
Par Jab Yad Tumhari Aati Hai Aansun Nikal Jate Hai!
Tum Par Marne Se Behatar Tha,
Ham Kisi Hadase Men Mar Gaye Hote!
Na Chand Ki Chahat, Na Taro Ki Faramaish,
Har Pal Men Tu Mere Sath Bas Yahi Hai Meri Khwahish!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
अंत में:
दोस्तों, आपकी उदासी को कम करने के लिए हमने यह Emotional Sad Shayari का कलेक्शन बनाया है. उम्मीद है आपको यह Emotional Sad Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी.
हमें कमेन्ट कर जरुर बाताए. आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने का मोटिवेशन मिलता है. हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमारी मदद करे.
हमारी साईट पर हमने आपके लिए शायरी, स्टेटस, कोट्स, सुविचार इत्यादि का संग्रह शेयर किया है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में