Dard Bhari Shayari In Hindi: मित्रो, कैसे है आप सब? आपकी अपनी साईट पर आप सभी दोस्तों का तहे दिल से स्वागत है. आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सबसे शानदार Dard Bhari Shayari In Hindi With Images का नया कलेक्शन.
यह Dard Bhari Shayari In Hindi उन लम्हों को बयां करती है जब इंसान का दिल टूटता है, आँखों में आँसू होते हैं और हौसला टूटता है. जीवन में हर किसी को कभी न कभी दर्द और ग़म का सामना करना पड़ता है.
Dard Bhari Shayari In Hindi इन भावनाओं को शब्दों में बयां करने का सबसे खूबसूरत जरिया है. इसमें वो लफ्ज़ होते हैं जो दिल के दर्द को समझते हैं. हर इंसान के जीवन में कुछ लम्हे ऐसे आते हैं जब दर्द और ग़म उसकी ज़िंदगी का हिस्सा बन जाते हैं.
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए दर्द भरी शायरी का एक ऐसा अनमोल संग्रह लाए हैं, जिसमें हर शेर, हर लफ्ज़ दिल के किसी न किसी कोने को छू जाता है. हमें उम्मीद है की आपको यह Dard Bhari Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. इसे अपने दोस्तों और चाहने वालो ने साथ जरुर शेयर करे.
अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Contact कर सकते है. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. राम राम!
ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में
Dard Bhari Shayari
एक तो उसकी मोहब्बत झूठी है,
ऊपर से मुझसे रूठी है!
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
ज़ख्म का कोई निशां नही और दर्द की कोई इंतहा नही!
समझ में कुछ नहीं आता मोहब्बत किस को कहते हैं,
मगर इतना समझता हूँ कि कहीं पर दर्द उठता है!
तू हमेशा कहती थी ना के ख्याल नही रखता अपना,
देख आज तू ही मुझे इस बेखयाली में डाल गई!
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे!
ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में
उसको किसी और के साथ खुश देख लिया,
दुख तो बहुत हुआ, पर वो खुश थी!
झूठों के बीच में मैं सच बोल बैठा,
वह नमक का शहर था और मैं अपने ज़ख्म खोल बैठा!
उसने पूछा आजकल क्या करते हो,
बोल दिया, मोहब्बत के सिवा सब करता हूँ!
ज़हर देता है कोई, कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है!
अच्छा होता तू मिलती ना जिंदगी के सफर में,
नही खोता मुश्कुराता हुआ चेहरा इस डगर में!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
हम वो कश्ती हैं जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ!
मोहब्बत थी तो अब बदल क्यों गए,
सीधा कहो ना कोई और तुम्हे मिल गए!
जब फुरसत मिले चाँद से मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना,
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज तेरे जाने के बाद!
प्यार तो हुआ,
लेकिन प्यार मेरा नही हुआ!
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी मोहब्बत,
मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
मैं अब कैसी भी ज़िद नहीं करता किसी से,
मैं जानता हूँ मेरी अहमियत कम हो गई है!
वक्त ए रुखसत आ गया दिल फिर भी घबराया नहीं,
उसको हम क्या खोएंगे जिस को कभी पाया नहीं!
जो नींद चुराते है वो कहते है की सोते क्यों नहीं,
जब इतनी ही चिंता है तो हमारे होते क्यों नहीं!
अब तेरा नाम ही काफी है,
मेरा दिल दुखाने के लिए!
दर्द दिया तूने इतना की रूह भी कांप गयी,
अब तो तेरे नाम से भी डर लगने लगता है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में
Zindagi Dard Bhari Shayari
दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गए,
दर्द मिला इतना की जख्मों से हम निखर गए!
एक ऐसा प्रेमी बनो जो साबित कर सके,
की सभी प्रेमी एक जैसे नहीं होते!
मुझे क़बूल है हर दर्द हर तकलीफ़ तेरी चाहत में,
सिर्फ़ इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है!
तू अगर छोड़ के जाने पे तुला है तो जा,
जान भी जिस्म से जाती है तो कब पूछती है!
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
अब लगता है ठीक कहा था ग़ालिब ने,
बढ़ते बढ़ते दर्द दवा हो जाता है!
तुम क्या जानो मैं खुद से शर्मिंदा हूँ,
छूट गया है साथ तुम्हारा फिर भी जिंदा हूँ!
बहुत दर्द होता है उस इंसान का याद आना,
जो हमें गलती से भी याद नहीं करता!
माँगा था थोड़ा सा उजाला जिंदगी में,
पर चाहने वालों ने तो आग ही लगा दी!
समझौता करके रिश्ते बचा लो, इससे पहले
की रिश्तो की डोर पूरी तरह से टूट जाए!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
Bewafa Dard Bhari Shayari
मेरी खामोशी में सन्नाटा भी है, शोर भी है,
तूने देखा ही नही आँखों में कुछ और भी है!
आज मेरी प्यार की दुनिया हुई अस्त है,
मेरा चाहने वाले किसी और के साथ व्यस्त है!
अलफ़ाज़ कहें तो क्या जज़्बात कहें तो क्या,
जो तुम समझ ना पाओगे हालात कहें तो क्या!
यूही नही काले घेरे आंखों के नीचे बढ़ रहे है,
हम आज भी घटित हुए उस हादसे से लड़ रहे है!
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी,
बस नसीब का खेल है क्योंकि किस्मत में जुदाई थी!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में
चलो ना साथ चलते हैं समंदर के किनारे,
किनारे पर ही देखेंगे किनारा कौन करता है!
मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने!
मोहब्बत इतनी थी कि उनको बताई ना गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई ना गयी!
रात भर जागते हैं एक ऐसे शख्स की खातिर,
जिसको दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती!
तुमने जीते जी नही समझा हमको,
मरने के बाद क्या खाक समझोगे!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English
Dard Bhari Bewafa Shayari
शिकवा करूं भी तो किससे?
दर्द भी मेरा है और दर्द देने वाला भी मेरा है!
रात का मैं मुसाफिर हूँ मुझे तेरी रौशनी देदे,
मुझको बना ले तू अपना या मुझको अलविदा कह दे!
दिलों में खोट है जबान से प्यार करते है,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते है!
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ दूसरों को हंसाने के लिए,
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि ठीक से रोया भी नही जाता!
दिखावे के लिए हमसे वफादारी ना की जाए,
मोहब्बत है तो है वरना अदाकारी ना की जाए!
ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में
आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे!
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना,
पर दूरिया इतनी थी की मिटाई ना गयी!
वो हाल न पूछ सके हमें बेहाल देखकर,
हम अपने हाल न बता सके उनको खुशहाल देखकर!
दर्द के सिवा कुछ नहीं मिला मोहब्बत करके,
हसी क्या होती है जीते जी कभी जी नही पायेंगे अब!
ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में
Dard Bhari Shayari Hindi
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे,
अचानक ही शुरू हुई और बिन बताए ही खत्म!
गिला करू भी किससे हमे चाहे वाले,
किसी और के दीवाने हो चुके है!
संभल कर रहना तू ऐ दिल यहाँ ज़हर बहुत है,
कोई अपना नहीं दिखता यहाँ गैर बहुत है!
मैं भूल जाता हु तुझे फिर भी ख्यालों में आती है तू,
खुली आंखों में आकर ख्वाब दिखाती है तू!
तुम्हें पा लेते तो किस्सा खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है तो यकीनन कहानी लंबी चलेगी!
ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में
तू अगर सलीक़े से तोड़ता मुझको,
तो मेरे टुकड़े भी तेरे काम आते!
मैं अगर सब जैसा होता,
तो यकीन मानो इतना परेशान नहीं होता!
प्यार था तो जताया क्यों नही?
हमसे गलती हुई तो हमे बताया क्यों नही?
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं!
टाइम पास मोहब्बत जिंदगी बर्बाद नही,
इंसान को जिंदा लाश बना देती है!
ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Shayari Dard Bhari
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती अपना दर्द बांटने की!
इश्क मोहब्बत सब कहने की बाते है,
सबको साथ में बितानी राते है!
पुरानी किताबों की तरह धूल से भर गयी ज़िन्दगी,
सुधारी नहीं जा रही भूल से भर गयी ज़िन्दगी!
किसी को प्रेम की लत लगाकर मुंह फेर लेना,
मतलब उसकी हत्या करने बराबर है!
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते हैं पहले कौन मिलता है हमें दोनों का इंतजार है!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
ज़िन्दगी से वादा यूँ ही निभाना पड़ गया,
खुल कर रोना चाहा फिर भी मुस्कुराना पड़ गया!
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नही हो तुम!
प्यार करके गलती कर दी,
प्यार के शब्द से भी अब डर लगता है!
मैं रोना चाहता हूँ ख़ूब रोना चाहता हूँ मैं,
फिर उसके बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं!
जाने क्यों लोग जिस्म की आग को बुझाने के,
लिए लोगो के दिलो को सुनसान कर जाते है!
ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Whatsapp Dard Bhari Shayari
अंदर के हादसों पे किसी की नजर नहीं,
हम मर चुके हैं और हमें इस की खबर नही!
जीता जाता खुशी इंसान भी टूट गया,
जिससे मोहब्बत की थी जब वो हमसे रूठ गया!
आधा ख्वाब आधा इश्क़ आधी सी है बंदगी,
मेरे हो पर मेरे नहीं कैसी है ये जिंदगी!
अकेलेपन से सीखी है, पर बात सच्ची है,
दिखावे को नजदीकियों से हकीकत की दूरी अच्छी है!
कोई ईलाज हो तो बताओ न यारो,
किसी की यादों से छुटकारा पाना है!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
जिसके लिए सब कुछ गवा दिया,
एक दिन वो भी मुझसे रूठ कर चला गया!
उन हादसों में इंसान जीते जी मर जाता है,
जिंदगी अब बोझ लगने लगी है!
ऐ ज़िन्दगी तुझे भी शिकायतें बहुत हैं,
संभल जा वरना तुझे भी छोड़ देंगे!
सजाए थे ख्वाबों का शहर तूने एक पल में तोड़ दिया,
तेरी बेवफाई से पहले ये दिल कितना मजबूत था!
टूट गया मैं उसे मनाते मनाते,
एक वो है रुलाता गया जाते जाते!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में
Dard Bhari Shayari In Hindi
मैं ढूंढता हूं खुद में खुद ही को,
शायद मैं वो नही जो हुआ करता था!
हम आएंगे तुम्हारी शादी में,
हम भी देखें नसीब वाले कैसे होते हैं!
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी,
बस नसीब का खेल है क्योंकि किस्मत में जुदाई थी!
पसंदीदा शख्स का ना मिलना ही,
उसे हमेशा खास बनाकर रखता है!
आँखें खुलीं तो जाग उठीं मेरी हसरतें तमाम,
उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे मिलने का इंतजार करती है!
ज़िंदगी अब बोझ लगने लगी है,
कभी कभी नहीं, यह हर रोज़ लगने लगी है!
तेरी यादों की बारात दिल में आज भी उतरती है,
तू नहीं है साथ पर तेरी बेवफाई साथ चलती है!
जब तक हम लोगो की सुनते है हम अच्छे है,
एक बार बोलकर देखो, बुरा बनने में टाइम नही लगता!
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी
Dard Bhari Shayari Image
दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ नही हैं जिनके लिए!
चूभती है तेरी बेवफाई तीर की तरह,
फिर भी चुप हूँ अपनी तकदीर की तरह!
मेरे हाल बेज़ुबान है ये आंसू मेरी पहचान हैं,
मेरे हिस्से में बस पत्थर हैं दिल फूलों से अनजान है!
वो भी नए लोगो में मशरूफ हो गए,
हमने भी उन्हे याद दिलाना छोड़ दिया!
कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो,
मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
अब आता नहीं मैं किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई!
ऐ मोहब्बत तुझे ख़बर होगी,
दर्द उठ उठ के ढूँढता क्या है!
सफर में था जो साथी मेरा, वो बेवफा निकला,
दर्द का ये सिलसिला अब तक नहीं रुका!
वह जिस दिन देखेंगे मुझे किसी और की दुल्हन बने हुए,
उस दिन उन्हें मेरी तकलीफ का अंदाजा होगा!
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा,
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Dard Bhari Shayari Hindi Mein
कभी बेपनाह बरसी तो कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है!
गुजर जाता है पूरा दिन दिखावे की हंसी में,
रात होते ही रो पड़ते हैं खुद की बदनसीब पे!
नहीं कोई साथ मेरे बिखरे जज़्बात मेरे,
कैसे समझाऊं मैं क्या हैं हालात मेरे!
वो तो शायरों ने लफ्जों में सजा रखा है,
वरना मोहब्बत इतनी हसीन कहा है!
बेशुमार ज़ख्मों की मिसाल हूँ मैं,
फिर भी हँस लेता हूँ कमाल हूँ मैं!
ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी
तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए,
देख कितने बदनसीब है हम!
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यों रखूं!
आईना भी क्या कहे जब दिल टूटा आईने में,
बेवफाई की चोट से हर तस्वीर अधूरी लगे!
गलतफहमी एक ऐसी चीज है,
जो अपनों को पराया बनाने में समय नहीं लगाती!
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे!
ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में
Dard Bhari Shayari Photo
सोचूं तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई,
देखूं तो एक शख्स भी मेरा ना हुआ!
दर्द वही जनता है जो उसे सहता है,
सामने वाला तो बस हौसला रख ये ही कहता है!
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले!
करा कर इश्क में हद पार उसे अंत में जाकर,
अपनी बाप की इज्जत का ख्याल आया!
बहुत लड़ा तुमसे,
पर तुम्हारी यादों से हार गया!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
जिसने सवारा था ये जहां वही उजड़ गया,
पहले पौधे लगाए फिर उन्हें उखाड़ गया!
तेरी यादें, खाली पन्नों पे बिखरी पड़ी हैं,
बेवफाई की इन लकीरों में मेरी कहानी छिपी पड़ी है!
दर्द भरी रात ना जीने का कोई ढंग है,
छोड़ा है जबसे हमसफर ने मेरी जिंदगी के उड़े रंग है!
आंसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में,
मौन भी कह देता है बहुत कुछ!
नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!
ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
Dard Bhari Judai Shayari
काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है!
तेरी यादों ने मुझे तोड़ कर रख दिया,
अब मैं खुद से भी दूर हो गया हूँ!
पता है तकलीफ क्या है किसी को चाहना,
फिर उसे खो देना और खामोश हो जाना!
ज़िंदगी भी स्टेशन की तरह है,
भीड़ तो बहुत है पर अपना कोई नही!
मुश्किल नही मेरा फिरसे पहले जैसा हो पाना,
खुद को बहुत पीछे छोड़ आया हूँ!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
दर्द कैसा जो डुबोए न बहा ले जाए,
क्या नदी जिस में रवानी हो न गहराई हो!
बेवफा की याद में रातें कटती हैं,
उसकी याद में अक्सर आंखें भीगती हैं!
ना मेरा यार अपना था ना मेरा प्यार अपना था,
काश ये दिल मान लेता ये सब सपना था!
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की!
मोहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Dard Bhari Shayari 2 Line
दर्द को मुस्कुराकर सहना क्या सीख लिया,
सबने समझ लिया कि मुझे तकलीफ नही होती!
तुम्हारी यादों का दर्द अब सहा नहीं जाता,
दिल को दिलासा देने का बहाना किया नहीं जाता!
तेरी आंखें बता देती हैं बेवफाई के सारे राज,
अब छुपाए नही छुपते दिल के झूठे जज्बात!
हमे किसी से कोई शिकायत नहीं,
हम खुद जानते है की हम किसी के लायक नही!
मुस्कुरा रहे हो तो अच्छा है,
मुस्कुराना पड़ रहा है तो मसला है!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा, न दिखेगा, बस महसूस होगा!
टूटे ख्वाबों के सहारे जी रहा हूँ मैं,
तेरी बेवफाई ने जीना मुहाल कर दिया!
शीशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
क्योंकि जब मैं रोता हूँ तो ये कभी नहीं हसता!
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते!
एक भारी दिल हर कदम पर मेरी गिरावट करता है,
दुख के भूलभुलैया में, मैं एक बेबस जहाज हूँ!
ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी
Shayari Dard Bhari Zindagi Hindi
सौ दर्द छिपे हैं सीने में,
मगर अलग ही मजा है हँस के जीने में!
पल भर खुशी देखकर सारी उम्र रुलाया है,
ए दिलबर तूने यह कैसा खेल रचाया है!
मत पूछा करो रात भर जागने की वजह हमसे,
मोहब्बत मैं कुछ सवालों के जवाब नहीं होते!
कौन कहता है वो मेरे बिना तनहा होगा,
वो एक चिराग है कहीं और जलता होगा!
नब्ज़ क्या खाक बोलेगी,
जो दिल पर गुजरी है सिर्फ दिल जनता है!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
लौट आए हैं हम भी इश्क में धोखा खाकर,
बड़ी दूर बैठे हैं खुद से मुंह छुपाकर!
बिना तेरे, हर लम्हा एक सदी सा लगता है,
तेरी बेवफाई में हर खुशी फीकी लगती है!
जवाब तो तेरे हर सवाल का था मगर,
बेजुबान तो मुझे तेरा लहजा कर गया!
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ,
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ!
तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो हर पल मेरे साथ रहती है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
अंत में:
दोस्तों, हमें हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह Dard Bhari Shayari in Hindi बेहद पसंद आई होगी. और आपके दिल का दर्द भी कम हुआ होंगा. आपके सुझाव हमें कमेन्ट कर जरुर बताए.
हमारी साईट पर हमने आपके लिए शायरी, कोट्स, इमेजिस, स्टेटस इत्यादि का बेहद नया संग्रह बनाया है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर भी करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय रहे. राम राम!