Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में

Show Some Love

Bewafa Shayari In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी साईट पर हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Bewafa Shayari In Hindi With Images.

दोस्तों, हार किसी का प्यार सफल नहीं होता. किसी को प्यार के बदले प्यार मिलता है तो कुछ बदनसीब को प्यार के बदले बेवफाई मिलती है. बेवफाई एक ऐसी चीज़ है जिससे इंसान पूरी तरह टूट जाता है.

हम जानानते है की आप में से काफी लोग होंगे जो इस बेवफाई का शिकार हुए होंगे. दिल टूटता है तब आवाज नहीं होती लेकिन इस दिल को जुड़ने में वक्त भी काफी लगता है.

अपनी गलती का अहसास दिलाने के लिए आप हमारी यह Bewafa Shayari In Hindi का प्रयोग कर सकते है. कुछ लोग होते है जो गलती करके भी मानने को तैयार नहीं होते.

ऐसे लोगो के लिए है यह Bewafa Shayari In Hindi. हमें पूरा यकीन है की आपको यह Bewafa Shayari In Hindi आपके दिल को छु लेंगी. अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ इसे जरुर शेयर करे.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें यहाँ लिख भेजे. अपना और अपने चाहने वालो का ख्याल रखे. हमसे जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. राम राम!

इसे भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी

Bewafa Shayari In Hindi

Bewafa Shayari In HindiDownload Image

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते!


ऐ दिल तू क्यों रोता है किसी बेवफा की याद पर,
बना लिया है उसने अपना आशियाना तेरे ही टुकड़ों पर!


दिल तुझपे है ऐ दिल फिर क्यों नहीं लगता यकीन,
वफा थी जब तू अब क्यों नहीं है याद तुझको!


तेरे बेवफाई ने हमें लाचार बना दिया,
वरना हम भी कभी उड़ने में माहिर थे!


मैं तो तुम्हें किस्मत से भी छीन लाता,
बस एक बार तूने ये कहा तो होता कि मैं तेरी हूँ!

इसे भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

Bewafa Shayari In Hindi NewDownload Image

हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!


किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा!


हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए!


एक गलती रोज कर रहे है हम,
तुम मिलोगी नहीं तुम्ही पे मर रहे हैं हम!


प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं!

इसे भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Hindi

Bewafa Shayari HindiDownload Image

उसका बेवफ़ा हो जाना भी लाज़मी था यार,
हमने मोहब्बत जो उनसे बेइंतिहा की थी!


जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!


मुश्किल इतनी भी नहीं थी मेरी राहें प्यार की,
जो छाप छोड़ दी तूने अपने बेवफाई की!


तेरे बिना दिल मेरा बेसहारा हो गया,
तू चली गई मेरा ख्वाब इन्तजारा हो गया!


तेरे प्यार में मैने हर खुशी पाई,
मगर तुझ से बेवफाई की उम्मीद नहीं थी!

ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Hindi NewDownload Image

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!


क्या कीजिए अब किस्सा बहुत पुराना हो गया,
उस बेवफा को देखे एक ज़माना हो गया!


मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं!


ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ!


तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा!

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

Bewafa Dard Bhari Shayari

Bewafa Dard Bhari ShayariDownload Image

खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको!


आप मिले भी तो क्या मिले बनकर सिर्फ एक बेवफा मिले,
हमने ऐसा क्या गुनाह किया था जो इतने जख्म मुझे आपसे मिले!


दिल की दरिया के तट पर खड़ी है बेवफा,
तू जब भी आए तूफ़ान लेकर आती है वो सफ़रा!


तेरी यादों ने हमें तड़पाया है,
अब तो बस तेरी यादों में जीता हूँ मैं!


नहीं करना अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे,
बस अब अकेले रो लेंगे और रो के सो लेंगे!

ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में

Bewafa Dard Bhari Shayari NewDownload Image

क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की!


दिवारे सुन लेती है चीखे मेरी,
बस कुछ अपने बहरे बने बैठे हैं!


कितनी भी केयर कर लो,
बेवफाई करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं!


मत पूछो कि मैं शब्द कहां से ला रहा हूँ,
तेरी यादो का खजाना है जो लुटाए जा रहा हूँ!


तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती लोग मुझे देख कर रोते है!

ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Dard Bhari Bewafa Shayari

Dard Bhari Bewafa ShayariDownload Image

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए!


मेरा प्यार सच्चा था इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है तो अब यादों में मत आना!


फूल के साथ कांटे भी नसीब होता है,
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है,
मज़बूरी ही ले डूबती है हर आशिक़ को,
वार्ना ख़ुशी से बेवफा कौन होता है!


बेवजह मुझे तुम गिराने लगे हो,
दिल मे किसी और को बसाने लगे हो,
क्या यही है वफा़-ऐ-मोहब्बत,
या बेवफाई तुम निभाने लगे हो!


मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,
ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Dard Bhari Bewafa Shayari NewDownload Image

चाहत देख कर लगता था कभी बिछड़ेंगे नही,
नज़र ऐसी लगती के नजर भरके भी नही देखता!


उनकी मोहब्बत के अभी निशान बाकी है,
नाम लब पर है और जान बाकी है,
क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते हैं,
तसल्ली है कि शक्ल की पहचान बाकी है!


दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां!


ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ!


हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari​ In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Shayari Bewafa

Shayari BewafaDownload Image

कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है,
की वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है!


मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है,
बेवफाई करने वाले हंसते हैं और वफा करने वाले रोते हैं!


अब तो बाज आजा आए बेवफा इस गुलशने बहार में,
खुशबुओं से ज्यादा तेरी बेवफाई का बू आने लगी है!


दिल की दहलीज़ पे खड़ी है बेवफ़ा यादें,
तेरी तस्वीर के सिवा कुछ नजर नहीं आता!


हमें ना मोहब्बत मिली और ना प्यार,
हम बुनते रह गए आपके साथ रहने के सपने,
पर हमें मिला तो बस एक बेवफा यार!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में

Shayari Bewafa NewDownload Image

चेहरे से वफादार दिल के बड़े काले,
तड़पता छोड़ जाते है ये हुस्न वाले!


किस्से बेवफाई के सुनते हैं,
ज़माने भर के और हम मन ही मन,
खुश हो जाते हैं अपनी खुशनसीबी देख कर!


खास से बहुत आम हो गया, सूरज की ढलती शाम हो गया,
लड़की मुकर गई अपनी जुबान से और लड़का बदनाम हो गया!


उसको फ़ुर्सत ही नहीं दुनियां से,
वो जो एक सख्स मेरी दुनियां है!


गम ही गम है जिंदगी में खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने की कोई आस नही!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Bewafa Dhokebaaz Shayari

Bewafa Dhokebaaz ShayariDownload Image

बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी जिंदगी बदली फिर खुद ही बदल गयी!


किया था हमनें भी पीछा तेरा उस मुकाम तक,
जहां सिर्फ तेरे कदमों के निशां थे,
मगर बढे़ नही वहां से आगे जहां,
तेरे अलावा भी किसी और के कदमों के निशां थे!


जिंदगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी,
पर नहीं जानते थे कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है!


चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा!


मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Bewafa Dhokebaaz Shayari NewDownload Image

दो आंखो में दो ही आंसूं,
एक तेरी वजह से, एक तेरी खातिर!


दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया!


सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वाले से हमने,
हसीन जिसकी जीतनी अदा है वो उतना ही बेवफा!


इंतजार तो प्यार में सिर्फ वही कर सकता है,
जिसने प्यार हृदय से किया हो जिस्म से नहीं!


वो बेवफा है तो क्या हुआ,
हमने तो खुद को ही बेवफा पाया है,
आज तक वो याद करता है,
और हम खुद को भूल जाते हैं!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

Bewafa Dost Shayari

Bewafa Dost ShayariDownload Image

दिल ने कहा मोहब्बत, मोहब्बत ने कहा बेवफ़ा,
तुझे चाहने के बाद भी हमारा दिल हुआ उदास!


उनको हम अगर बेवफा कहेंगे,
खुद अपनी ही नजरों में गिर जाएंगे ,
वो मोहब्बत भी हमारी थी, और वो पसंद भी हमारी थी!


जिस दौर से हम गुज़रे हैं जनाब,
तुम गुज़रते तो गुज़र जाते!


कभी महफिलें सजाया करते थे,
तेरी मोहब्बत के तरानों से,
अब महखानें सजाया करते हैं,
तेरी बेवफाई की दास्तानों से!


अब नहीं रही पर एक वक्त पर,
पतंग की डोर मेरे हाथ में थी,
शर्म आती है मेरी गैरमौजूदगी में,
तुम गैर मर्द के साथ में थी!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English

Bewafa Dost Shayari NewDownload Image

तेरी बेवफाई का ग़म नहीं,
मगर तू बेवफा है ये दुःख भी कम नहीं!


बेवफ़ा वक्त था तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला!


पर्दा वफा का तुझपर अच्छा नही लगता,
देखकर तुझको कोई सच्चा नही लगता,
दिया है धोखा जब से तूने ऐ बेवफा,
दिन इतवार का भी अच्छा नहीं लगता!


ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम!


ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
कर ले तू सितम, तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है!

ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में

Bewafa Shayari Image

Bewafa Shayari ImageDownload Image

तुम खफा होकर देख लो,
लोग तुरंत बेवफा हो जायेंगे!


कभी ज्यादा कभी थोड़े कभी कुछ कम नजर आते हो,
कसम ले लो हमें हर वक़्त तुम ही नजर आते हो!


जनाजा मेरा उठ रहा था तकलीफ थी उसको आने में,
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है इसको दफनाने में!


अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है!


उसके बेवफा होने में उसका कसूर नहीं है यारो,
मैंने हद से ज्यादा प्यार करना शुरू कर दिया था उसे!

ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Image NewDownload Image

क्यों तुमने ज़िद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की!


जिंदगी के सफर में अक्सर दोस्त बदल जाते हैं,
पर जब बेवफा हो जाते हैं तो दिल टूट जाते हैं!


जिंदगी ने सिखाया प्यार और बेवफ़ाई का सफ़र,
दर्द की मिठास के साथ हम ने सीखा जीने का क़लम!


इश्क में दर्द का हमें कोई गम नहीं,
आपके दिए जख्मों का भी कोई मलहम नहीं,
आपकी नाराज़गी सर आँखों पर,
पर आपकी बेवफाई हमें मंजूर नहीं!


कोई दिल बहला ले आपसे
इतना भी आसानी से ना मिलिए!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Photo

Bewafa Shayari PhotoDownload Image

बीते कल को याद ना कर बड़ा दर्द होता है,
तू उन्हें याद ना कर वो तुम्हें बेवफ़ा बताकर सोता है!


कह दिया उसने मुझको ही बेवफा,
मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला!


वादे तो सभी करते हैं लेकिन,
जिंदगी भर कोई साथ नही निभाता,
बेवफा होकर अगर भुलाई जाती यादें,
तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नही छुपाता!


पर्दा वफा का तुझपर अच्छा नही लगता,
देखकर तुझको कोई सच्चा नही लगता,
दिया है धोखा जब से तूने ऐ बेवफा,
दिन इतवार का भी अच्छा नहीं लगता!


मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Photo NewDownload Image

कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोये,
तेरी याद जब भी आयी तुझे भुला भुला के रोये!


ज़िंदगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही है!


पता नही कौन सी बात को दिल में दबाए बैठी है,
हमने कुछ कहा भी नही और वो मुंह फुलाये बैठी है!


उसने बेवफाई में सभी हदें पार कर दी,
मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ!


मत करना इश्क बहुत झमेले है,
हस्ते साथ ही है और रोते अकेले है!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Bewafa Sad Shayari

Bewafa Sad ShayariDownload Image

जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी की अपने महबूब पे नाज होता है!


तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं!


न उम्मीदें वफ़ा होती हमें, न वो महबूबे खुदा होता,
काश हमें इन बेवफाओं का, नज़रना पहले से पता होता!


दिल में बसी है तेरी यादों की महफ़िल,
तू बेवफ़ा है फिर भी तू मेरी जिंदगी का सहारा!


जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Bewafa Sad Shayari NewDownload Image

मोहब्बतें पनाह मांगती हैं,
लोग इस क़दर बेवफा हैं आजकल!


बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है तो इश्क़ का क्या कसूर!


गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द और तेरी हो दवाईयां!


दिल मे जली आग को बुझा रहा हूँ मैं,
खुद ही खुद को सता रहा हूँ मै,
इतना धोखा दिया है उस बेवफा ने,
फिर भी बेवफा से वफा निभा रहा हूँ मैं!


लफ़्ज़े इश्क़ तो वैसे ही अधूरा है,
गौर से देखो दोस्तों बेवफ़ा लफ्ज़ पूरा है!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Bewafa Ladki Shayari

Bewafa Ladki ShayariDownload Image

होठों पर हसी, आंखो में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है!


जीने की तमन्ना बची कहाँ है भुलाया जो है हमें आपने,
यह तो बेवफ़ाई की हद ही है जिसे पार किया था हमने!


कोई रिश्ता टूट जाये दुख तो होता है,
अपने हो जायें पराये दुख तो होता है,
माना हम नहीं प्यार के काबिल,
मगर इस तरह कोई ठुकराये दुख तो होता है!


कभी-कभी नाराज़ होना भी जरूरी होता है,
तभी तो ये पता चलेगा कि कोई मनाने वाला है भी या नहीं!


दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Bewafa Ladki Shayari NewDownload Image

तुम समझे ही नहीं मेरी चाहत,
को वरना तुम भी रो देते मुझे पाने के लिए!


रो पडा वो फ़क़ीर भी मेरी हाथो की लकीर देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी!


जिंदगी की तक़दीर अजनबी थी,
मेरे दिल की हर ख्वाहिश बेवफ़ा थी,
दिल तोड़कर चली गई वो अधूरी ख्वाहिश,
मेरी ज़िंदगी में अब सिर्फ़ रंग-ए-बेवफ़ा थी!


दिल बेवफ़ा की बातों का क्या जवाब दे,
तू ही तो है जिसके बिना दिन अधूरा सा लगता है!


खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी

Bewafa Shayari In Hindi For Love

Bewafa Shayari In Hindi For LoveDownload Image

उसकी बेवफाई का जहर मुझमे कुछ इस तरह भर गया ,
कल एक सांप ने मुझे काटा और काटते ही मर गया!


मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा!


बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने अपना ठिकाना बदल लिया!


हाथ पकड़ने वाले भी हाथ छोड देते हैं,
दिल मे बसने वाले भी दिल तोड देते हैं,
ये सीखा है सबक इस तन्हाई में हमने,
साथ निभाने वाले भी साथ छोड देते हैं!


शायद परिंदो की फितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
ज़रा से पंख क्या निकले आशियाना ही बदल लिया!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari In Hindi For Love NewDownload Image

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते!


कभी हम भी इसके क़रीब थे​ दिलो जान से बढ़ कर अज़ीज थे​,
मगर आज ऐसे मिला है वो​ कभी पहले जैसे मिला ना हो​!


उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
जो मुझे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं!


जैसे बदले मौसम वैसे बदली तुम,
नयी हसरतों के सेज पर नया फूल सजा लिए तुमने,
बजाए बेवफा तुम जिसका मुझे दर था!


बिछड़ने की जल्दी थी उसे,
और सारे इल्जाम हमपर लगा दिए!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Bewafa Shayari

Love Bewafa ShayariDownload Image

बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी जिंदगी बदली फिर खुद ही बदल गयी!


गैरो में बाट दिया उसने मेरे हिस्से का टाइम,
मेरे हिस्से में तो सिर्फ बहाने बचे!


तू आया था जीवन में ख़ुशियों की तरह,
पर बेवफ़ाई ने ज़हर घोला है ये निगाह,
मेरी मोहब्बत की क़ीमत समझ ना सकी तू,
बेवफ़ाई के बदले तुझे मिली है ये सज़ा!


बेवफ़ा की यादों का साज़ सब जगह बजता है,
तेरी बेवफ़ाई की धड़कनों में ये दिल बेबाक़ होता है!


ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Love Bewafa Shayari NewDownload Image

वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसको!


हमारे हर सवाल का सिर्फ एक ही जवाब आया,
पैगाम जो पहूँचा हम तक बेवफा इल्जाम आया!


एक उम्र तक मैं जिसकी जरूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ की उसकी जरूरत बदल गई!


मैं भी मुस्कुराता रहूं ये दुआ करे कोई,
मेरे जख्म और दर्द की दवा करे कोई,
जिसको चाहा उसी ने धोका दिया है,
मै कैसे कहूं जाकर उससे गिला करे कोई!


तेरे इश्क़ का सुरूर था जो खुद को बर्बाद कर बैठा,
वरना दुनियां आज भी तुझसे ज़्यादा मेरी दिवानी है!

ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी

Bewafa Sanam Shayari

Bewafa Sanam ShayariDownload Image

प्यार में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी!


खुदा तू ही बता हमारा क्या होगा,
उजड़े हुए दिल का सहारा क्या होगा,
घबराहट होती है मोहब्बत की नाव में बैठ कर,
गर मझदार ये तो किनारा क्या होगा!


पानी मे पत्थर मत फेंको उसे भी कोई पीता होगा,
चेहरा छिपा के मत चलो तुम्हे देख के कोई जीता होगा!


तेरी बेवफाई के बारे मैं बहुत सुना था,
फिर भी तेरे से दिल लगा बैठे भूल हमारी थी,
उससे चाहत लगा बैठे,
जो बेवफा से वफ़ा की उम्मीद कर बैठे!


वो हर बार खतम होती रही मैं फिर भी पिता रहा,
वो हर कश में सांसे कम करती रही मैं फिर भी जीता रहा!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Bewafa Sanam Shayari NewDownload Image

दिलो जान से चाहा था उसे लेकिन उसने मेरी
मजबूरी को धोखेबाज का नाम दे दिया!


अब अकेले रहना सीख लिया है,
मैने पता नही कोन कब छोड़ दे!


अब रह गया हूँ तेरी यादों के ख़ुश्बू में,
मेरी ज़िंदगी की रौशनी है तेरे ख़तरे में,
पर बेवफ़ाई ने छीन ली है तुझसे मेरी आशा,
क्या करें ये बेवफ़ाई है जो जीने का है एक बहाना!


तेरे ख्यालों में बेवफ़ा के सिवा कुछ नहीं रहता,
दिल है बेवफ़ा के बाद तूफ़ान सा बहकर गुजर जाता है!


पतंगों से दोस्ती छोड़ दी हमने,
जब से धागे कातिल हो गए!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari In English

Bewafa Shayari In EnglishDownload Image

Bewafai Ka Mousam Bhi Ab Yahan Aane Laga Hai,
Vo Fir Se Kisi Our Ko Dekh Kar Muskurane Laga Hai!


Tum Samajh Lena Bewafa Mujhako Mai,
Tumhe Magarur Man Lunga,
Ye Vajah Achchhi Hogi Ek Dusare Ko Bhul Jane Ke Liye!


Hamen To Kab Se Pata Tha Ki Tu Bewafa Hai,
Tujhe Chaha Isalie Ki Shaayad Teri Fitarat Badal Jaaye!


Agar Nahin Tha Pyar To Bata Deti Mujhako,
Teri Khaamoshi Ne Meri Zindagi Ko Barbad Kar Diya!


Meri Mout Ke Sabab Aap Bane Is Dil Ke Rab Aap Bane,
Pahale Misal The Vafa Ki Jane Yun Bewafa Kab Aap Bane!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari In English NewDownload Image

Bharosa Jitana Kimati Hota Hai,
Dhokha Utana Hi Mahanga Ho Jata Hai!


Aag Laga Denge Us Mahafil Men,
Jahan Bagavat Hamare Khilaf Hogi!


Meri Aankhon Se Bahane Vale Na Thamane Vale Ye Aansun,
Bar Bar Tumase Tumhari Bewafai Ka Karaṇ Puchh Rahe Hain!


Kaise Jienge Aise Hi Kabatak,
Tum Badal Gaye Hame Bhi Badal Do!


Zindagi Ki Har Mod Par Dhokhebaaj Mile,
Uname Paraye Kam Apane Jyadaa Mile!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में


FAQs:

प्रश्न:1. सबसे अच्छी Bewafa Shayari In Hindi क्या है?

“महबूब अगर बेवफा हो इश्क अगर सच्चा हो,
मेरे यारो कहानी कुछ अधूरी सी लगती है!”


प्रश्न:2. लड़कियों के लिए बेवफा शायरी इन हिंदी क्या है?

“सब कुछ होते हुए भी इस दिल का
दर्द नहीं जाता क्यूंकि किस्मत ने हमें बेवफा बना दिया!”


अंत में:

दोस्तों, आप हमें जो प्यार दे रहे है उसके लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया. आपकी एक कमेंट्स हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है. तो कमेन्ट को इसी तरह बनाए रखियेगा.

हमारी साईट पर हम आपके लिए शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का नया कलेक्शन लेकर आए है इसे भी जरुर पढ़े. और अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.

हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद. राम राम!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Leave a Comment