Attitude Status For Boys In Hindi: मित्रो, आपकी अपनी साईट पर आप सभी का तहे दिल से स्वागत है. आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Attitude Status For Boys In Hindi With Images का नया संग्रह.
Attitude Status For Boys In Hindi के माध्यम से आप न केवल अपनी व्यक्तित्व की पहचान को मजबूत कर सकते हैं, बल्कि अपनी भावनाओं और विचारों को भी एक अनूठे अंदाज में व्यक्त कर सकते हैं.
यह Attitude Status For Boys In Hindi न केवल आपके सेल्फ कांफिडेंस को प्रकट करते हैं, बल्कि आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्यक्तिगत छबि को भी एक नया आयाम देते हैं.
इन Attitude Status For Boys In Hindi के माध्यम से आप अपनी खासियत और व्यक्तिगत शैली को एक प्रभावी तरीके से सबके सामने ला सकते हैं.
याद रखें, सही शब्दों का चयन आपके सेल्फ कांफिडेंस को और भी प्रभावी बना सकता है, और आपकी ऑनलाइन उपस्थिति को भी बेहतर बना सकता है.
दोस्तों, हमें आपके सुझाव का इंतज़ार रहेगा. हमें आप अपने सलाह सुचन Contact Us पे भेज सकते है. इस Attitude Status For Boys In Hindi को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Attitude Status For Boys In Hindi
जो न देते थे जवाब उनके सलाम आने लगे,
वक़्त बदला तो मेरे नीम पे आम आने लगे!
हर कोई शायर नहीं जो कोई किताब लिखेंगे,
हम बादशाह है जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे!
रहते हैं हम अकेले अपने गम में नवाबो की तरह,
खैरात में मिली खुशियाँ होती हैं परायों की तरह!
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!
मौज लो और रोज लो,
ना मिले तो खोज लो!
ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ!
हमारी जिद थोड़ी सी अलग है,
इस पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में रखना चाहते हैं हम!
अगर दुनिया में बड़ा बनना है तो,
दूसरों का वक्त खरीदने की काबिलियत लाओ!
मिज़ाज ठंडा रखिए जनाब,
गर्म तो हमें सिर्फ चाय पसंद है!
लड़की आग लगाती है मेकप के बाद,
और लड़का आग लगाता है ब्रेकअप के बाद!
ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Royal Attitude Status In Hindi For Boy
तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे!
हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते है दोस्त नहीं!
लोगो को गोली की तरह लगती है,
बातें मेरी मतलब मेरा निशाना बहुत अच्छा है!
अपना तो जीने का एक ही उसूल है,
किसी के साथ कुछ गलत करना नहीं,
कोई अपने साथ गलत करे तो उसे छोड़ना नहीं!
घायल तो यहाँ हर एक परिन्दा हैं,
मगर फिर से जो उड़ सका वहीं जिन्दा हैं!
ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी
दिल नरम दिमाग गरम,
बाकि सब मेरे भगवान् का कर्म!
दिल से खूबसूरत बनो,
शक्ल के लिए तो फ़िल्टर है!
ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता,
जागो उठो और इसे खुद बदलो!
अपनी औकात में रहना जनाब ,
अगर हमारी खटक गई ना तो तुम दुनिया से भटक जाओगे!
जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते है,
और जो शौक हम पालते है वो सब पाल नहीं सकते!
ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
Status In Hindi Attitude For Boy
कुत्ते के मालिक को अपना दोस्त बना लीजिए,
कुत्ता अपने आप भोंकना बंद कर देगा!
सुधरी है तो बस मेरी आदतें वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊंचे है!
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है!
जो तूने दी वो तो एक खरोच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना!
भूल जाओगे फड़फड़ाना,
जब वारदात हमारे अंदाज में होगी!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में
जहां तुम्हें कोई नहीं पहचानता होगा,
वहां मेरा नाम ही काफी है!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है!
जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदी हो जाएं,
तो उन्हें आज़ाद कर देना चाहिए!
हम एंट्री भले ही लेट करते है,
पर जहाँ भी करते है ग्रेट करते है!
मेरी हिम्मत को कम मत आको हम वो हैं,
जो टूटे धागों से भी ख्वाब बुन लेते हैं!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Best Attitude Status For Boys In Hindi
हमारा बैठना ही उन दोस्तों के साथ है,
जिन का न कमज़ोर है न ही दिल!
अपनी पसंद जो भी थी सब फ़िजूल है,
अब भगवान जो भी दे कुबूल हैं!
अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं,
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं!
सुना है महफिल सजी थी कल उनकी,
पर कमबख्त उस महफिल में भी हमारा ही फिक्र किए जा रहे थे!
आजकल लहजों को थोड़ा आसान रखता हूँ,
दोस्त हो या दुश्मन सब हिसाब रखता हूँ!
ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी
औकात दिखाने वाले शायद ये भूल गए थे,
की मुझे बदला लेना भी आता!
तेरा इगो तो दो दिन की कहानी है,
लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है!
जो इज्जत से बात करे उस पर जान वार देता हूँ,
जो अकड़ से बात करे उसे बेमौत मार देता हूँ!
मेरा बुरा करोगे तो कर्म तो बहुत
दूर की बात सबसे पहले मैं मारूंगा!
मेरी उड़ान अभी दूर तक जाएगी,
आप जमीन पर बैठकर देखते रहना!
ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में
Sad Attitude Status In Hindi For Boy
बदतमीज होना भी जरुरी है जिन्दगी मैं,
क्योंकि कुछ लोगों को इज्जत रास नहीं आती!
हैसियत की बात ना कर दोस्त,
तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है!
बनना तो चाहता था विलन पर
साला दुनिया ने मुझको हीरो बना दिया!
अनमोल तोहफे पसंद हैं मुझे,
अगली बार आओ तो साथ में वक़्त लेकर आना!
जितनी मरोड़ तुझमे है उससे ज्यादा,
मरोड़ हम अपनी मुछो में रखते है!
ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
जुबान और जवाब हमारे पास भी थे,
पर परवरिश ही ऐसी थी की हम खामोश रहे!
खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें!
अपने आप में ही उलझे हुए हैं हम,
और तुम हमें समझने की बात करते हो!
अपनी बातें रखने की हिम्मत रखता हूँ,
शायद इसीलिए रिश्ते थोड़े कम रखता हूँ!
तेरी तस्वीर से बातें हो जाती हैं,
तेरे आने से ही दिल धड़कता है!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी
Attitude Status In Hindi 2 Line For Boy
मशवरा मत दीजिए जनाब, सिर्फ साथ दीजिए,
हमारा वक्त खराब है, दिमाग नही!
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी!
दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है!
लिबास कितना ही कीमती क्यों ना हो,
घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता!
मोहब्बत और नफरत दोनों हक से दो तो मंजूर है,
खैरात में तो हम करोड़ों रूपये भी नहीं लेते!
ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
वक्त का इंतजार कीजिये जनाब ,
इस बार हम नहीं आप हमसे मिलने आयेंगे!
शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहिब,
किसी को इज्ज़त दो तो वो कमज़ोर समझ लेता है!
चाहने वालों के लिए हम अपनी जान दे देते है,
पर अपने दुश्मनों की हम जान ले भी लेते है!
मुझसे जलनेवालो एक पैगाम तुम्हें देता हूँ,
तुम अपनी जलन बरकार रखो,
मैं अपना रुतबा बरकरार रखता हूँ!
सुन बेटा पैसो से सिर्फ हथियार
खरीदे जाते हैं जिगरा नही!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी
Attitude Status In Hindi For Boy Download
कभी जरूरत पड़े तो याद कर लेना,
जमाना खड़ा देखेगा की तू यार किसका है!
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे
बोलना नहीं आता, हो सकता है,
वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो!
जिनकी नजरों में अच्छे नहीं हैं हम,
अब जाकर नेत्रदान कर सकते हैं!
वक्त का हिसाब जब आएगा,
सब को सब की औकात खुद ही पता चल जाएग!
शेर हूँ जंगल का मगर तेरे लिए,
एक गुलाब बन जाऊंगा!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
अकेले भी लड़ने का दम रखता हूँ,
मैं मोहताज नहीं यारो के झुंड का!
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल!
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से!
हमारी अदालत में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत नही होती!
वसीयत लिखने से कुछ नहीं होता,
ये उड़ान बताती है कि आसमान किसका है!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी
Attitude Status In Hindi For Boy Facebook
मैं तुम्हें नजरअंदाज नहीं कर रहा,
बस तुम कभी मेरी सोच में आते ही नहीं!
बेमतलब की जिन्दगी का सिलसिला अब ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!
इतना बदल जाना है कि लोग,
तरस जाएं पहले जैसा देखने के लिए!
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूँ,
तय तुम्हें करना है कि तुम किसकी धुन पर नाचोगी!
हैं इंतजार मुझे सही समय का
फिर ये गली भी हमारे होंगे, वो सारे चौराहे भी हमारे होंगे!
ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी
कोई किसी का नही होता जनाब,
सब मतलब के साथी हैं!
बदनामी और चर्चे अक्सर
उन्ही के होते हैं जो मशहूर होते हैं!
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा!
भले ही उम्र छोटी है हमारी,
पर इतनी सी उमर में देख ली हमने पूरी दुनियादारी!
घड़ी के गुलाम वो होते है,
जो दूसरों के लिए काम करते है!
ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी
Instagram Status In Hindi For Boy Attitude
लोग जेल को यूं बदनाम करते है,
जेल वो जगह है जहां शेर आराम करते है!
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में!
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना!
लोग कहते हैं मैं बहुत गुरुर करता हूँ,
मैं तो बस दो चेहरे वाले लोगों को खुद से दूर करता हूँ!
अब तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हमें एक मोहब्बत को दो बार करने की आदत नहीं है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में
मैं पसंद न आऊं तो बता देना,
मुझे इंतजार से ज्यादा इनकार पसंद है!
हम भी एटीट्युड वहीँ दिखाते है,
जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है!
हमारा और ही कुछ अलग है,
बराबरी करोगे तो बिक जाओगे!
शायरी का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है बाकी ऊपर वाले की महेरबानी!
वस्तुओं का इस्तेमाल करो लोगो का नहीं,
लोगो से प्यार करों वस्तुओं से नहीं!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Best Attitude Status In Hindi For Boy
ज़िन्दगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औक़ात में रहते है!
पलट कर देखने की आदत नहीं हमारी,
अलविदा कहने वाले आज भी इंतजार में हैं!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है!
जीना है तो ऐसे जियो जिंदगी,
जैसे तुम्हें पाकर खुश हो गई हो जिंदगी!
हम या तो कुछ नहीं करते है,
जब भी कुछ करते है कमाल करते है!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
तजुर्बा मेरी आंखो में देखिए जनाब,
हरकतों से तो हम आज भी बच्चे लगते है!
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती!
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी!
हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,
खानदान जिनके नेक नही और बाप एक नही!
बेटा जोश में नहीं होश में आओ,
अपनी औकात में रहो हमें मत सिखाओ!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Full Attitude Status In Hindi For Boy
कड़क चाय और दिल के रिश्ते,
दोनों को बनने में समय लगता है
जो इज्जत देगा उसी को इज्जत मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते!
बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता!
मेरी ख़ामोशी को तुम मेरी बुज़दिली मत समझना,
जब तक बन्दूक चले नहीं तब तक खिलौना ही लगती है!
किसी ने सही कहा हैं जमीर बेचकर अमिर बन जाना,
इससे बेहतर हैं, फ़क़ीर बन जाना!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख!
परखोगे तो बहुत बुरा हूं मैं,
समझोगे तो मेरे जैसा मिलेगा नहीं!
मुझे समझने के लिये,
आपका समझदार होना ज़रूरी है!
रिश्ते निभाना आता नहीं तुम प्यार की बात करते हो,
वफा करने आती नहीं और वफ़ा की बातें करने चले आते हो!
अपनी अकड़ बनाने से पहले,
हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
Whatsapp Status In Hindi Attitude For Boy
हमे इंतजार नही किसी रानी है,
बस यही रुतबा है अपनी जवानी का!
एक बार वक्त को बदलने दो,
तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा!
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए पक्की तो,
सड़क भी होती है!
जो ठान लिया वो करके रहूंगा,
ये मत सोच डर के रहूंगा!
दुनिया खामोशी भी सुनती है,
लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में
नवाब हैं इसलिए लहजा अपना मीठा रखते हैं,
वरना कड़वे करेले के शौकीन हैं हम!
अंदाजा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में,
तुम सिर्फ उतना ही जानते हो जितना हमने बता रखा है!
बदल गए है हम क्योंकि,
बात अब औकात तक आ पहुंची है!
ऐटिटूड तो अपना हर कोई दिखाता है,
हम बादशाह है जो अपनी बादशाही दिखाते है!
मैं लम्हा ही सही पर अभी गुजरा नहीं हूँ,
जड़े हैं गहरी बहुत अभी मैं उजड़ा नहीं हूँ!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में
Attitude Status In Hindi For Boy Instagram
घायल होना कहानी का अंत नहीं,
वारदात फिर से होगी क्योंकि हम शांत है संत नही!
मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा जिस रास्ते पे तू चल रहा हे,
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी है!
सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास,
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं!
लोग दोस्त बनकर दुश्मन जैसी बातें करते हैं,
सही कहा किसी ने दोस्त ही है जो पीठ पीछे धोखा देते हैं!
जलने और मरने पर उतना ही फर्क है,
जितना तुम में और मुझ में!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
शरीर पतला देख कर कमजोर मत समझना,
जान जिगर में दम और दिल मजबूत रखता हूँ!
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है!
जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर,
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते!
या तो वक्त बदलेगा या फिर मैं बदलूंगा,
पर दोनों में से एक जरूर बदलेगा!
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं,
इंसान की असलियत तो वक्त ही बताता है!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में
Boy Attitude Status For Girl In Hindi
मेहनत करने वाले परिंदे है,
जनाब उड़ने में थोडा टाइम तो लगेगा!
मुझे चाहना आसान नहीं है, मैं किसी को समझ नहीं आता,
तो किसी से भुलाया भी नहीं जाता!
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज्यादा, हमारे तेवर गरम है!
सून पगली जैसा तू सोचती है वैसा मैं हूँ नहीं,
और जैसा मैं हूँ वैसा तू सोच भी नहीं सकती!
झुकने नहीं देते जिन्हे मैं अच्छा लगता हूँ,
खटकता बहुत हूँ उनको जिनके सामने मैं झुकता नहीं!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी
तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ मत करना,
हम एक मोहब्बत को दोबारा नहीं करते!
अभी मंजिल पर नजर है,
लोगो को बाद में देख लेंगे!
इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ,
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं!
हम बुरे हैं तो बुरे ही सही,
अच्छाई का झूठा दिखावा करना हमें नहीं आता!
हम अपने ही शर्तों के फकीर है,
जिसे किसी और के शर्तों का सुलतान नहीं बनाना है!
ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
Facebook Status In Hindi Attitude For Boy
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है!
लड़की की हंसी और कुत्तों की खामोशी पर,
कभी भरोसा मत करना दोस्त!
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और,
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो!
मैं बस खुद को अपना मानता हूँ,
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ!
यह मत सोचना की भूल गया होगा नाम,
चेहरे और औकात सब की यादें है!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में
अगर लोग पीठ पीछे आपकी बात कर रहें हैं,
तो इसका एक ही कारण है वो आपसे पीछे हैं!
खुद मेँ झाँकने के लिए जिगर चाहिए,
दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख़्स माहिर है!
होता है तो होने दो मेरे कत्ल का सौदा,
मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत क्या है!
हम किसी के भी हाथों बिक जाने को तैयार नही,
बादशाह है हम तेरे शहर का अखबार नही!
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती!
ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में
अंत में:
मित्रो, हमें आशा है कि इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको अपने लिए बेहतरीन Attitude Status For Boys In Hindi पसंद करने में मदद मिली होगी. अपनी पसंद के स्टेटस को अपनाएं और अपने व्यक्तित्व को एक नई दिशा दें.
हमें आपके कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा. हमें बताए की आपको यह Attitude Status For Boys In Hindi कैसे लगे? आपकी एक कमेन्ट से हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा मिलती है.
हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, इमेजिस, कोट्स, स्टेटस इत्यादि का नया संग्रह मौजूद है इसे भी पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राम राम!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में