Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Attitude Shayari: दोस्तों, हमें पता है की आप Attitude Shayari की तलाश कर रहे है. क्यूँ सही कहा ना? लेकिन बस अब आपकी तालश हमारी साईट पर ख़त्म होती है. आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Attitude Shayari With Images.

यह अलग अलग Attitude Shayari आपको आपकी पर्सनालिटी डेवलप करने में काफी हेल्प करने वाली है. आप की सोच को आपके किरदार में लाने के लिए यह Attitude Shayari मदद करेंगी.

Attitude का मतलब है आपका रवैया. आप किस नजर से दुनिया को देखते है इसे ही Attitude कहा गया है. हद से ज्यादा Attitude आपको काफी नुकसान पहुचा सकता है.

अपने आप को किसी से कम मत समजिये. आप कुछ भी कर सकते है इसलिए यह Attitude Shayari का इस्तिमाल करे. मोटिवेट रहे और आपने आप पर काम करना शुरू करे.

हमें उम्मीद है आपको यह Attitude Shayari जरुर पसंद आएगी. हमें अपने प्रतिभाव और सवाल यहाँ भेज सकते है. Attitude Shayari अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे.

अपना और अपनो का ख्याल रखे. आगे बढे, मोटिवेट रहे. सफलता आपके कदम चूमेगी. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari

Attitude ShayariDownload Image

वाकिफ नहीं है तू अभी मेरे जुनून से,
नहला दूँगा तुझको तेरे ही खून से!


हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है!


टकराना ज़रूरी है जब उसूलों पर आँच आए तो,
ज़िंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना भी ज़रूरी है!


कोई मुझसे जलता है,
तो ये भी मेरे लिए सफलता है!


देख मेरे जूते भी
तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है!


जिंदगी का कोई रिमोट नहीं होता,
जागो उठो और इसे खुद बदलो!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari_NewDownload Image

हर दौर से गुजरने का हुनर है मुझमें,
मैं दम तोड़ के रख दूंगा बुरे हालातो का!


पहले भी बता चुका हूँ फिर सुनले,
सिर्फ उम्र छोटी है लेकिन सलाम सारा जहाँ ठोकता है!


जिंदगी को जीते हैं हम स्माइल से,
और लोग जलते हैं मेरे स्टाइल से!


मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी नहीं मेरी हिम्मत समझना,
मेरे अकेलेपन को मेरी मजबूरी नहीं मेरी पसंद समझना!


दम खुद में होना चाहिए,
दूसरो के तलवे चाटने से कोई मशहूर नहीं होता!


बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર

Attitude Shayari In Hindi

Attitude Shayari In HindiDownload Image

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में,
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते!


डिग्री तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर,
नॉलेज तो तुझे मेरे स्टेटस से ही मिलेगा!


Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है!


माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है!


हमसे बात करना ध्यान से,
वरना जाओगे तुम जान से!


जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले लेना तुम्हारा काम हो जायेगा!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Attitude Shayari In Hindi_NewDownload Image

मेरे मिजाज का कोई कसूर नहीं,
तेरे सलूक ने मेरा लहजा बदल दिया है!


कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते,
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते!


गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नहीं है,
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हूँ!


जनाब यह तेवर ही है हमारे,
जो लोगों को अपने फेवर में कर लेते हैं!


तुम तमाशा कर लो,
हम मौके पर खेल ख़तम करेंगे!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Attitude Shayari For Girls

Attitude Shayari For GirlsDownload Image

मुझे जो हरा नहीं सकते,
वो मुझसे नफरत करने लगते हैं!


सबके दिलों मे धड़कना जरूरी नहीं होता,
कुछ लोगों की आँखों मे खटकने का भी एक अलग मजा हैं!


जी खुद को शेर समझते हैं वो जंगल में जाए,
यहाँ शेरनियों का राज है कृपया दिमाग ना खाए!


अदा से बात करो, नफरत भी प्यार लगे,
हमसे दूर रहोगे तो तुम्हें भी हमारी कमी खलने लगे!


तुम अच्छे हो तो बन के दिखाओ,
हम बुरे है तो साबित करो!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Attitude Shayari For Girls_NewDownload Image

हमें किसी ने क्या कहा सब याद हैं,
कुछ टाइम रुक जा बस अपने वक्त का इंतजार हैं!


अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है!


खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दूँ!


नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!


वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Attitude Shayari Girls

Attitude Shayari GirlsDownload Image

बताने की जरूरत नहीं है क्या हैं हम,
दुनिया जानती है बवाल है हम!


राज तो हमारा भी हर जगह हैं,पसंद करने वालों के दिल में,
और ना पसंद करने वालों के दिमाग में!


हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!


शेरनी सी हूँ झुकना आदत में नहीं,
किसी की बातों का असर होता नहीं!


जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में

Attitude Shayari Girls_NewDownload Image

में लड़की समझ कर हल्के में मत लेना,
चलता फिरता बारूद हूं मैं!


Attitude तो बहुत हैं मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं!


एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है!


बहुत दिन हो गए आपके दर्शन नही हुए,
कहीं आप भाड़ में तो नहीं चले गए!


शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी

Attitude Girl Shayari

Attitude Girl ShayariDownload Image

मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे हैं,
पर हरकते हमारी तुम्हारी औकात से बाहर हैं!


देख पगले में बिंदास लड़की हूँ,
अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी!


मुझे हराने की कोशिश मत करना,
क्योंकि जीतना तो मेरी फितरत में है!


तेरी दहाड़ से ज्यादा,
मेरी ख़ामोशी का खौफ है!


अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!

ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

Attitude Girl Shayari_NewDownload Image

मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!


मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ बस लग जाउंगी!


अगर तुम वकील बदलने की बात करते हो,
तो जज खरीदने की औकात हम भी रखते है!


शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से हम डरते नहीं!


जो शौक सब पालते हैं वो हम नहीं पालते,
और जो शौक हम पालते हैं वो सबके बस की बात नहीं हैं!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Female Attitude Shayari

Female Attitude ShayariDownload Image

बात भी उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है!


किसी की गलतफहमी का शिकार नहीं हूँ,
खुद को पहचानती हूँ, किसी की बातों से इनकार नहीं हूँ!


सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं!


चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!


मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानती हूँ,
तय तुम्हे करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे!

ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में

Female Attitude Shayari_NewDownload Image

हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है!


रिश्ते बेशक कम टिकते है हमारे,
क्योंकि हमे हर बात मुंह पर बोलने की आदत है!


Attitude उतना ही दिखाओ,
जितना सर पर जजता हो!


जब तक शांत हूँ शोर कर लो जब मेरी बारी आएगी तो,
आवाज भी नहीं निकाल पाओगे!


मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख वरना,
अपनी औकात में रहना सीख!

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

Boys Attitude Shayari

Boys Attitude ShayariDownload Image

मौका मत दो मुझे,
मैं वैसे भी सबको छोड़ने के इरादे में हूँ!


तेरी औकात नहीं है मेरा सामना करने की,
जब तक मैं जिन्दा हूँ तब तक वजूद तेरा है!


बस वो खुश रहनी चाहिए,
हमारा क्या है हम तो दूसरी पटा लेंगे!


बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम,
अब जैसी दुनिया वैसे हम!


मेरी निगाहों में किन गुनाहों के निशां खोजते हो,
अरे! मैं इतना भी बुरा नहीं जितना तुम सोचते हो!

ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में

Boys Attitude Shayari_NewDownload Image

हम तो तुम्हारी शक्ल देख कर,
तुम्हारी औकात बता सकते हैं!


बहुत खुश रहता हूँ आजकल मै क्यूंकि,
अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही!


किस्मत की गुलामी में नही करता,
में तो अपनी मेहनत का नवाब हूँ!


दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है!


हमारी खामोशी की भी कोई वजह है,
सब्र रखिए हमारा जवाब आपको तकलीफ देगा!

ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari 2 LineDownload Image

पीठ पीछे बातें करना सबको आता है जैसे,
हाथी के पीछे कुत्तों को भोकना आता है वैसे!


जलने वालो जलते रहो जलना तुम्हारा काम है,
हम भी तुम्हे भुजने नहीं देंगे क्युकी ये हमारा काम है!


दुनिया में आए हो तो जीने का हुनर रखना,
दुश्मनों का डर ना होगा, बस अपनो पर नजर रखना!


हम वही हैं जो किसी से कम नहीं,
हमारी नसों में खून नहीं, आग दौड़ती है!


गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari 2 Line_NewDownload Image

चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी,
उसके लिए हम अकेले ही काफी!


हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज होता है,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!


मेरी औकात देखने के लिए,
तेरी भी औकात होनी जरूरी है!


यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को!


बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari​ In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Instagram Attitude Shayari

Instagram Attitude ShayariDownload Image

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है!


अगर सब मेरे खिलाफ है,
तो सबको हारना होगा!


तमीज वालों के लिए तमीजदार है हम,
बत्तमीजी मत करना वरना इसमें भी तुम्हारे बाप हैं हम!


चुप रहना ताकत हे मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत हे मेरी मजबूरी नहीं!


वक्त लिया है तो,
धमाका भी मजेदार होगा!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में

Instagram Attitude Shayari_NewDownload Image

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिलें तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं!


पगली रोज डीपी बदलने से कुछ नहीं होता,
अगर तू सच में क्यूट है तो मुझे सेट करके दिखा!


अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता,
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते!


हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते!


हम निकलते हैं जब शान से,
बादशाह भी बन जाते हैं गुलाम से!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Dosti Shayari Attitude

Dosti Shayari AttitudeDownload Image

जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी,
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ हैं!


करता वही हूं जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है मगर हौसले बुलंद है!


मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंद्र हूँ खुला आसमान नहीं!


तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ!


प्यार करने का Aattitude भी अलग है मेरा,
जिसे चाहा उस पर और उसके सब पर अपना ठप्पा लगाया!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Dosti Shayari Attitude_NewDownload Image

अपनी रियासत के राजा हम खुद है,
किसी की दौलत देखकर हम सर नहीं झुकाते!


मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए,
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए!


अभी तो सिर्फ़ शेर की दहाड़ सुनी है,
आगे-आगे देखो होता है क्या!


दुनिया को आग लगाने की कोई जरूरत नही,
तुम मेरे साथ चलो, दुनिया तो वैसे ही जल जायेगी!


मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

Shayari Attitude English

Shayari Attitude EnglishDownload Image

Jise Nibha Na Sakun Aisa Vada Nahin Karta,
Dava Koi Oukat Se Jyada Nahin Karta!


Tum Mere Liye Bahut Aham Ho,
To Abhi Bhi Tum Vaham Men Ho!


Khilaf Koi Bhi Ho Fark Nahin Padta,
Jinka Sath Hai Vo Sabake Bap Hai!


Ye Khamosh Chehara Kamajor Lage,
To Kabhi Takarakar Dekh Lena!


Koshish To Sabki Jari Hai,
Vakat Bataega Koun Kis Par Bhari Hai!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English

Shayari Attitude English_NewDownload Image

Jinamen Akele Chalne Ka Housala Hota Hai,
Unake Pichhe Ek Din Kafila Hota Hai!


Ham Duniya Ke Hisab Se Nahin Chalte,
Duniya Ko Ham Apane Hisab Se Chalana Janate Hain!


Ab Vahi Hoga Jo Dil Chahega,
Aage Jo Hoga Dekha Jayega!


Vaise To Mujhamen Attitude Nahin Hai,
Par Log Dikhane Par Majabur Karate Hai!


Hamase Jalne Valon Ki Bhi Ek Kahani Hai,
Har Jagah Hamari Hi Charcha Unaki Jubani Hai!

ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में

Shayari In English Attitude

Shayari In English AttitudeDownload Image

Apane Dushmanon Ko Ek Salah Deta Hun,
Sher Ke Var Our Mere Yar Se Hamesha Dur Rahna!


Mijaj Men Thodi Sakhti Jaruri Hai Saheb,
Log Pi Jate Agar Samundar Khara Na Hota!


Rutha Hua Hai Mujhase Is Bat Par Zamana,
Shamil Nahin Hai Meri Fitrat Men Sar Jukana!


Tu Itana Bhi Behtarin Nahi,
Jis Ke Liye Mai Khud Ko Gira Dun!


Jahan Se Teri Badmashi Khatm Hoti Hain,
Vaha Se Meri Navabi Shuru Hoti Hain!

ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में

Shayari In English Attitude_NewDownload Image

Ham Gale Lagane Se Lekar,
Ghar Se Uthane Tak Ka Dam Rakhte Hai!


Na Sir Par Taj Hai,
Na Ye Sir Taj Ka Mohtaj Hai!


Hamari Afavah Ke Dhue Vahi Se Uthate Hain,
Jahan Hamare Nam Se Aag Lag Jati Hai!


Pata Nahin Kyon Vo Log Sikh Dene Baith Jate Hain,
Jinaki Oukat Mere Attitude Se Bhi Niche Hai!


Hamari Burai Vahi Karte Hai,
Jo Hamari Barabari Nahin Kar Sakte!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Attitude Shayari In English Hindi

Attitude Shayari In English HindiDownload Image

Jinko Khone Ka Dar Tha Unhen To Kho Diya,
Ab Kisi Ke Aane Jane Se Fark Nahi Padta!


Hamari Fitarat Men Nahin Hai Kisi Se Jalna,
Apani Mehanat Se Kamyabi Ki Sidhi Chadhate Hain!


Sidha Sadha Dikhta Hun, Ab Rol Badal Dunga,
Jis Din Jid Par Aa Gaya Mahol Badal Dunga!


Hamse Ulajhna Kuchh Aisa Hai,
Jaise Barud Ke Dher Par Baithkar Chingari Se Khelna!


Sone Ke Jevar Our Hamaare Tevar,
Logon Ko Bahut Mahnge Padte Hain!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Attitude Shayari In English Hindi_NewDownload Image

Thahar Sake Jo Labon Pe Hamare,
Hansi Ke Siva Hai Majal Kiski!


Dil Men Mohabbat Ka Hona Zaruri Hai,
Varna Yad To Roj Dushman Bhi Kiya Karate Hain!


Aapki Ijjat Men Jhuke Hue The,
Aapne To Gira Hua Hi Samajh Liya!


Nam Our Pahachan Chahe Chhoti Ho,
Par Apane Dam Par Honi Chahie!


Is Jamane Ki Itani Oukat Nahin Ki Ham Ko Mita De,
Yah Jamana Hamse Hai Ham Is Jamane Se Nahin!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी


अंत में:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर बताए की आपको Attitude Shayari कैसी लगी? हमें उम्मीद है आपको जरुर पसंद आई होगी. आपकी एक कमेन्ट हमें नया कंटेंट बनाने के लिए मोटिवेट करती है.

हमें अपने सुझाव अवश्य भेजे. ताकि आने वाले समय में हम आपके लिए और बहेतर कंटेंट बना सके. हमारी साईट की विजिट करते रहे. और शायरी, कोट्स, स्टेटस इत्यादि पढ़े और शेयर करे.

हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Leave a Comment