Alone Sad Quotes In Hindi | Best 389+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में

Show Some Love

Alone Sad Quotes In Hindi: मित्रो, हमें पता है की आप Alone Sad Quotes In Hindi की तालश करते हुए हमारी साईट की इस पोस्ट तक पहुचे हो.

लेकिन अब आपकी तलाश ख़त्म हुई. यहाँ हम आपके साथ साझा करने वाले है बेस्ट Alone Sad Quotes In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन सिर्फ आप दोस्तों के लिए.

हमारे द्वारा शेयर किए गए यह Alone Sad Quotes In Hindi आपके दिल की गहराइयों को छूने और आपकी फीलिंग्स को शब्दों में पिरोने में मदद कर सकते हैं.

ये Alone Sad Quotes In Hindi न केवल आपकी फीलिंग्स को सही रूप में व्यक्त करने में सहायक हैं, बल्कि आपके दिल को भी सुकून पहुंचा ने में मदद करने वाले है.

अकेलापन और दुःख अक्सर हमारे जीवन का हिस्सा होते हैं, और उन्हें समझना कभी आसान नहीं होता.  हमारे Alone Sad Quotes In Hindi आपकी फीलिंग्स को व्यक्त करने और अपने अकेलेपन को शेयर करने में मदद कर सकते हैं.

यह Alone Sad Quotes In Hindi न केवल आपके दिल की बात कह सकते हैं, बल्कि आपको यह अहसास भी दिला सकते हैं कि आप अकेले नहीं हैं.

हम उम्मीद कर सकते है की आपको यह Alone Sad Quotes In Hindi बेहद पसंद आयेंगे, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. अपने सुझाव हमें Contact Us पे जरुर भेजे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. अपना ख्याल रखे. राम राम!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Alone Sad Quotes In Hindi 

Alone Sad Quotes In Hindi Download Image

ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ!


मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है!


दिल करता है की दर्द को यूँ सरेआम ना लिखा करू,
पर क्या करू जख्म दुखते है तो आह निकल ही जाती है!


अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है!


सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Alone Sad Quotes In Hindi_NewDownload Image

उनकी चाहत मे कुछ यूँ बंधे है,
कि साथ भी नही अकेले भी नही!


अकेले पन की राहो पर वही व्यक्ति चलता हैं,
जिसने इस दुनियादारी से सबक सीख लिया होता हैं!


अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है,
तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है!


रोज दिन पूरा हो जाता है जनाब,
कुछ कहानियां अधूरी छोड़ कर!


मैं कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला
जिसने वास्तव में यह विश्वास किया हो कि मैं काफी हूँ!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Sad Alone Quotes In Hindi 

Sad Alone Quotes In HindiDownload Image

उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग,
इतना संभाल के मुस्कुराते हैं हम!


गिरते हुये पत्ते ने सिखाया,
कि सूखकर गिर जाना है एक दिन!


मंज़िल पास है, इसलिए अकेला हूँ,
अगर दूर जाना होता, तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता!


तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा!


दिल में बुराई रखने से बेहतर है,
की नाराजगी जाहिर कर दो!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Sad Alone Quotes In Hindi_NewDownload Image

तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!


ना आंसुओ से छलकते है ना कागज़ पर उतारते हैं,
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस भीतर ही भीतर पालते है!


देखना अकेले में होगी उनको हमारी कदर,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल लगाने के लिए!


अपनी आशा कभी न खोएं,
भले ही आप अकेले हों!


इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं,
अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर खत्म होता है!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sad And Alone Quotes In Hindi 

Sad And Alone Quotes In Hindi Download Image

किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम है,
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे!


काश मैं कुछ लोगों से थोड़ा पहले मिल पाता,
कुछ से थोड़ा बाद में और कुछ से कभी नहीं मिलता!


खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है!


तेरे यादो का तूफान ऐसा आया,
मै खुद ना समझ पाया कि क्या खोया और क्या पाया!


जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Sad And Alone Quotes In Hindi_NewDownlolad Image

आदत बदल गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की!


क़दर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हो उसे पछतावा कहते हैं!


चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!


जानता पहले से था मैं लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं पर महसूस अब हो रहा है!


शाम इस दहलीज पे अकेले कब आती है,
तेरी यादें दबे पांव साथ चली आती हैं!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sad Alone Life Quotes In Hindi 

Sad Alone Life Quotes In Hindi Download Image

मुझे लोगों को अपने जीवन में आने देने से नफरत है,
क्योंकि वे हमेशा चले जाते हैं!


आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है!


मैं भी वक्त जैसा हूँ,
कदर ना करने वाले को दोबारा नही मिलता!


सब खफ़ा है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!


इस भरी दुनिया मे कोई तो सहारा ना हुआ,
अपने ने साथ छोडा, गैरो का का क्या भरोशा होगा!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी

Sad Alone Life Quotes In Hindi_NewDownload Image

बारिश की हर एक बूंद को पता है,
कि अकेलापन क्या होता है!


टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए!


सबको खुश नही रखा जा सकता है,
इसलिए भगवान बनने की कोशिश न करें!


इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!


जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

Alone Sad Life Quotes In Hindi 

Alone Sad Life Quotes In Hindi Download Image

चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे!


वे आपकी उपेक्षा करेंगे,
जब तक उन्हें आपकी आवश्यकता न हो!


अकेलापन आपस में बात करने से नहीं,
एक दूसरे की बात सुनने से ही दूर होती है!


दूसरों की बुराई करके,
अपना किरदार अच्छा नहीं होता!


पता नहीं क्या बदला है,
बस अब पहले जैसा कुछ नहीं है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Alone Sad Life Quotes In Hindi_NewDownload Image

खुशी के लिए हम तरशने लगे है,
लहू बनके आंशू बरसने लगे है!


वो अकेले नहीं होते,
वो जो अपने आप में ही मुकम्मल है!


उदास तो बहुत रहे मगर कभी जाहिर नही किया,
ठीक हूं, बस इस लफ्ज़ ने सब संभाल लिया!


कुछ गलतियों को माफ़ करना भी,
कई बार सबसे बड़ी गलती होती है!


अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Alone Girl Quotes In Hindi 

Sad Alone Girl Quotes In Hindi Download Image

साफ नियत वालो के साथ,
दुनिया सिर्फ वक्त गुजारती है!


कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है तो अकेलापन उसके साथ होता है!


कुछ लोग जीवन में आते हैं,
सिर्फ अकेले रहना सिखाने के लिए!


अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है!


मसला ये नहीं की गम कितने है,
मुद्दा ये है की परवाह किसको है!

ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी

Sad Alone Girl Quotes In Hindi _NewDownload Image

फासले जब महसूस होने लगे तो,
बना भी लेने चाहिए!


जीना है तो हसके जियो,
वरना ये दुनिया हसने नही देगी!


वो मुझ से दूर हो के मुझे कमज़ोर नहीं,
बल्कि और मजबूत किया है!


कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ जहाँ से गुजरे!


किसी को मेरे बारे में पता कुछ भी नही,
इल्जाम हजारों है और खता कुछ भी नही!

ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

Sad Alone Boy Quotes In Hindi 

Sad Alone Boy Quotes In Hindi Download Image

गरीबी खुद के सिवा औरो पे ‪असरदार नहीं होती,
शायद इसलिए ‪‎भूखो की कोई सरकार नहीं होती!


हर चीज़ की कीमत वक़्त आने पर ही पता चलती है,
मुफ्त में मिलता हुआ ऑक्सीजन,
अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है!


जहा इनकी कदर नही होती,
दुनिया वही जाकर मुंह मारती है!


ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है!


आप खुद को भी अपने लायक नहीं समझते,
तभी तो खुद को अकेला पाते है!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Sad Alone Boy Quotes In Hindi _NewDownload Image

दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहे,
कमी यही रही की सबके साथ अच्छे रहे!


मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा था मुझे फिर से वैसा कर दो!


जुबा से बयान नही किया जाता,
एहसास तो दिल को हुआ होता है!


कुछ तो हमारी भी ज़िंदगी की कहानी सुन लो,
मैं अकेला हूँ इसकी वजह तुम हो!


एक वो था बदल गया, एक मैं था बिखर गया,
एक वक्त था गुजर गया!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी

Alone And Sad Quotes In Hindi 

Alone And Sad Quotes In Hindi Download Image

गलतफहमी का एक जहरीला पल,
प्यार भरे सौ लम्हे भुला देता है!


हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं!


सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है!


सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा है,
बस हम अकेले तेरी रूह के दीवाने है!


दर्द दिलो के कम हो जाता है,
मैं और तुम अगर हम हो जाते हैं!

ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी

Alone And Sad Quotes In Hindi_NewDownload Image

वो मेरे बिना जी रहा है ज़िंदगी,
उसको उसकी ज़िंदगी मुबारक!


लहज़े फकत रसीले है,
लोग अंदर से ज़हरिले है!


हम इतने भी खुश नहीं रहते जनाब,
जितने नजर आते है!


अकेले तन्हा जीया ना जाये तेरे बिन,
रहु यहा क्या मरा ना जाये तेरे बिन!


ज़िंदगी दर्द उसी को देती है,
जिसको ख़ुशी दे सके!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी

Alone Quotes Sad In Hindi 

Alone Quotes Sad In Hindi Download Image

जिन से खत्म हो जाती हैं उम्मीदें,
उनसे फिर शिकायत नही रहती!


अरमाँ तमाम उम्र के सीने में दफ़्न हैं,
हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नहीं!


अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं!


तेरे साथ जिए लम्हे मुझे सताने लगे है,
तेरे लौटने के इंतजार में इस दिल को तड़पाने लगे है!


उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है,
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Alone Quotes Sad In Hindi _NewDownload Image

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ,
कई घण्टे होते है एक दिन में!


अकेलेपन से परेशान मत होना,
ये निशानी है सही रास्ते पे चलने कि!


जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है!


ये भी तो खासियत ही है,
की किसी के हम खास नहीं!


अब लौट के आजा मेरे हमसफर,
ना जाने दूंगा कभी तुम्झे!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Feeling Alone Sad Quotes In Hindi 

Feeling Alone Sad Quotes In HindiDownload Image

मैं उसी महफ़िल का समा,
जिसे हर सुबह बुझा दिया करता है!


बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं!


मुस्कुराना आदत है हमारी,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज हैं!


तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा,
लाख कोशिशें की पर बहुत मुश्किल था उसे भुलाना!


सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता!

ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी

Feeling Alone Sad Quotes In Hindi_NewDownload Image

एक तेरा ख्याल है वरना,
कौन अकेले में बैठ कर मुस्कुराता है


आज फिर तेरी याद आयी,
जब बिन मौसम बारिश आयी!


मैं उनके लिए हमेशा पराया रहा,
मुझे अपना कहते थे और मुझे पराया समझते थे!


बुरा तो हर कोई है मेरे दोस्त,
फरिश्ते ना तुम हो ना हम है!


तकलीफ हमेशा उन्हें बताओ,
जो समझने के काबिल हो!

ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी

Sad Girl Alone Crying Quotes In Hindi 

Sad Girl Alone Crying Quotes In Hindi Download Image

इस दुनिया की धुंध मे खो गये हम,
ना अपना पता रहा ना अपनो का!


पहले वक्त बदला,
फिर लोग बदले, फिर हम भी बदले!


तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच,
आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं सितारों के बीच!


ना किसी से शिकायत, ना अनबन है,
बस कुछ दिन अकेले चलने का मन है!


अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में

Sad Girl Alone Crying Quotes In Hindi _NewDownload Image

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है!


सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा हैं,
बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं!


वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं!


अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं,
अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है!


हम अपने अंदाज मे मस्त है,
जरूरी नहीं की सबको पसंद आ जाए!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Quotes Alone In Hindi 

Sad Quotes Alone In Hindi Download Image

जिंदगी में कुछ रास्ते सब्र के होते हैं,
और कुछ सबक के!


दुनिया की भीड मे तन्हा हो गये हम,
किसी ने ना पूछा कि कैसे हो गये हम!


कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है!


अच्छा हुआ जो राह में ठोकर लगी हमें,
हम गिर पड़े तो सारा ज़माना संभल गया!


अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है,
दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Quotes Alone In Hindi _NewDownload Image

ज्यादा कुछ ख्वाहिशे नही है ए जिंदगी तुझसे,
बस तू जरा सुकून से ही गुजर इतना काफी है!


सुकून और इश्क वो भी दोनो एक साथ,
रहने दो अब कोई अक्ल वाली बात करो!


हुआ तो कुछ भी नहीं, बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं!


अकेले वही होते है, जिनमें अक्ल होती है,
वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है!


एक तुमसे बातें क्या बंद हुई,
हम तो खामोश ही रहने लग गये!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Very Sad Alone Quotes In Hindi 

Very Sad Alone Quotes In Hindi Download Image

हर वो रिश्तो से रिश्ता तोड दिया,
जो झूठे दिलासे देते थे!


तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा,
कभी ज़िंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा!


अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करे,
खुद ही किया था पसंद तो अब सवाल क्या करे!


इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूँ,
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूँ!


तेरे साथ होने से जिंदगी में मेरे जीने की आस है,
और तेरे ना होने से मेरी पूरी जिंदगी निराश है!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર

Very Sad Alone Quotes In Hindi_NewDownload Image

सुकून और इश्क वो भी दोनो एक साथ,
रहने दो अब कोई अक्ल वाली बात करो!


अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है!


कुछ करने के इरादे से चल रहा हूँ,
अभी नहीं रुकूंगा अभी खुद को बदलने के इरादे से चल रहा हूँ!


इंसान तारों को तब देखाता है,
जब ज़मी पर कुछ खो देता है!


सिर्फ सहने ही वाला जानता है की,
दर्द कितना गहरा है!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Alone Boy Images With Sad Quotes In Hindi 

Alone Boy Images With Sad Quotes In Hindi Download Image

मतलब की ये दुनिया सारी मतलब का इंसान,
मतलब से सब यार बने है मतलब से सब मान!


तन्हाई में चलते चलते अब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई अब अकेले चलें जा रहे हैं!


भरोसा जितना कीमती होता है,
दोखा उतना ही महंगा हो जाता है!


अकेला भी इस तरह पड़ गया हूँ,
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है!


हमने दिल लगाया था तुमसे अपना बनाने के लिए,
तुमने हमे छोड़कर गम दे दिया सहने के लिए!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Alone Boy Images With Sad Quotes In Hindi_NewDownload Image

तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन,
मैं अगर झूट न बोलूँ तो अकेला हो जाऊँ!


मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!


ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं,
क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है!


मैं एक मामूली सा ख्याल हूँ,
कभी आऊँ तो मुस्कुरा देना!


दिल टूट गया अपनो का वरताव देखके
अब अपनो से छिड ही होने लगी है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Alone Heartbreaking Sad Quotes In Hindi 

Alone Heartbreaking Sad Quotes In Hindi Download Image

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे!


कसूर तो बहुत किये जिन्दगी में,
पर सजा वहां मिली जहाँ बेक़सूर थे!


कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है मगर समझते कोई नही!


अकेले रहने की भी एक अदा होती है,
जो सह सके दर्द उसी पर ये फिदा होती है!


कोई हो तो आखिर क्यूं हो मुझ जैसा,
मैं अपने मिजाज़ की अकेली हूँ!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Alone Heartbreaking Sad Quotes In Hindi _NewDownload Image

जाने क्यों कोसते हैं बदसूरती को,
क्योंकि बर्बाद करने बाले तो हसीन चहरे होते हैं!


मैं अकेला चलता हूँ रुकने वालों में से नहीं हूँ,
सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ!


हमने तो अकेलेपन से ही दोस्ती कर ली,
उसी ने मुझे जीने का सलीखा सिखा दिया!


मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता!


वक्त ही नहीं मिलता दुखी होने का,
क्योंकि उम्मीद ही नहीं करता में ज्यादा ख़ुशी की!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी


अंत में:

दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह Alone Sad Quotes In Hindi आपके दिल को छूने में सफल रहे होंगे और आपको थोड़ी राहत और समझ प्रदान करेंगे.

अकेलेपन के साथ जीने का तरीका सीखना एक यात्रा है, और इस यात्रा में शब्द आपका सबसे अच्छा साथी हो सकते हैं. इसलिए यह Alone Sad Quotes In Hindi को पढ़े और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.

हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, इमेजिस, कोट्स, सुविचार, स्टेटस इत्यादि का नया कल्केशन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में

Leave a Comment