2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Show Some Love

2 Line Shayari In Hindi: प्यारे दोस्तों कैसे है आप सब? उम्मीद है आप अच्छे और स्वस्थ होंगे. दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट 2 Line Shayari In Hindi With Images का बिलकुल नया कलेक्शन सिर्फ आपके लिए.

अपने इमोशंस को शेयर करने का सबसे आसान तरिका शायरी ही है. शब्दों में ऐसी ताकत होती है की आप थोड़े शब्दों में अपने दिल की बात सामने वाले तक बड़ी आसानी से पहुचा सकते है.

इसलिए आपके दिल की बात को शब्दों में पिरोने के लिए हम लेकर आए है 2 Line Shayari In Hindi. यह दो लाइन शायरी इन हिंदी की मदद से आप अपने दिल की बात शेयर कर सकेंगे.

किसी के दिल तक पहुचने के लिए आपके शब्दों और बातें में वजन होना चाहिए. अगर आप भी ऐसे ही शब्दों की तलाश में है तो यह 2 Line Shayari In Hindi आपकी काफी मदद करने वालें है.

हमें यकीं है की आपको हमारे यह 2 Line Shayari In Hindi बेहद पसंद आयेंगे. इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. हमें आपके सुझाव का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

आपके सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिख भेजे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. आपको आपका प्यार जल्द मिले. राम राम!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi

2 Line Shayari In HindiDownload Image

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की!


मेरा किरदार ही मेरी पहचान है,
वरना मेरे नाम के तो लाखों इंसान हैं!


प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!


फरक नही पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूं ये मेरी मां कहती है!


वैसे तो आप गिरगिट की तरह बदलते हो,
फिर गुलाल से क्यों डरते हो!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi_NewDownload Image

सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह!


उसने हमें ठुकरा दिया कोई ग़म नहीं,
बदनसीब तो वो है जिसकी किस्मत में हम नहीं!


तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूँ जो, यह मन वहीं तो लिखता है!


मुझे औकात सबकी पता है,
आप भौंक के मत बताओ!


फ़ालतू के दिखावे से दूर हूँ,
तभी तो सादगी के लिए मशहूर हूँ!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi 

2 Line Love Shayari In HindiDownload Image

तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूँ जो यह मन वहीं तो लिखता है!


मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने!


मैंने कब कहा तुम मिल जाओ मुझे,
गैर ना हो जाना बस इतनी सी हसरत है!


कैसा अजीब खेल है,मोहब्बत का जनाब,
अगर एक थके तो दोनो हार जाते हैं!


ना जाने कौन कौन से विटामिंस भरे पड़े हैं तुझमे,
जब तक बात ना कर लू तो कमजोरी सी रहती है!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English

2 Line Love Shayari In Hindi_NewDownload Image

जिस साल तुम्हें गले लगाएंगे,
हम तो बस वही नया साल मनाएंगे!


मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले!


तेरी एक झलक में हम खुद को भूला बैठे कसम से,
रोज़ तु आईने में खुद को कैसे देखती होगी!


कोई रस्म बाकी ना रही मोहब्बत निभाने के लिए,
बताओं कितना ओर चाहूँ तुम्हें पाने के लिए!


वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो,
मज़ा तो तब है जब इश्क़ किसी के बातो से हो!

ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life  

2 Line Shayari In Hindi On LifeDownload Image

यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है!


बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!


तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!


उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में!


वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो!

ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life_NewDownload Image

वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!


जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!


थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!


हमें उनके प्यार का नशा बेशुमार है,
हम कैसे कहें कि हमे उनसे प्यार है!


ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life 

2 Line Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे!


जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!


जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!


मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है!


हर कोई मुझे सिर्फ तकलीफ देने आता है,
पत्थर दिल नहीं बल्कि मैं भी एक इंसान हूँ!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_NewDownload Image

हिज्र की पहली फजर का हाल मत पूछिए साहब,
मैं खुदा के सामने और दिल मेरे सामने रोता है!


कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये!


किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!


नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं!


लोग काटते होंगे अपनी नस प्यार में,
हम तुम्हारे इश्क़ में रक्तदान करेंगे!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

2 Line Zindagi Shayari In Hindi 

2 Line Zindagi Shayari In HindiDownload Image

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से!


ज़िन्दगी का हर दिन है एक नया इम्तिहान,
हर पल है खुदा से मिली एक अहसान!


ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम!


जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!


ज़िंदगी एक सफर है, चलते रहना है,
हर मोड़ पर नया नज़ारा है!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

2 Line Zindagi Shayari In Hindi_NewDownload Image

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!


धूप के बारिश में है छुपी एक गहरी बात,
यही है ज़िन्दगी का रंग यही है उसका स्वाद!


वो लोग आते क्यू है ज़िन्दगी में हमारे,
जिसे बिछड़ना होता जिन को किसी बहाने से!


जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही!


ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं,
मज़बूत बनो, डटकर सामना करो!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Motivation Shayari In Hindi 2 Line  

Motivation Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

गलती पीठ की तरह होती है,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं!


ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि,
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के!


उम्र चाहे कितनी भी हो,
हौसला कभी थकने मत दो!


झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे,
वही लोग आपको तबाह करेंगे!


ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Motivation Shayari In Hindi 2 Line_NewDownload Image

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!


कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!


जितना देख सकते हो, उतना बड़ा सपना देखो,
जितना सोच सकते हो, उतना अच्छा सोचो!


जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी!


जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Motivational Shayari In Hindi 2 Line  

Motivational Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!


सफलता सही निर्णय के बाद आती है,
और सही निर्णय असफलता के बाद!


सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है!


असफलता यह सिद्ध करती है,
पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था!


उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी

Motivational Shayari In Hindi 2 Line_NewDownload Image

खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की,
मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक!


कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!


हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं!


रफ्तार धीमी ही सही मगर,
उड़ान जरूर लंबी रखो!


जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

2 Line Shayari On Eyes In Hindi 

2 Line Shayari On Eyes In HindiDownload Image

पलके क्या बंद की दीदार तुम्हारा हो गया,
इन आंखों में नींद नहीं बस तुम रहते हो!


हमदम तो साथ चलते है रास्ते तो बेवफ़ा बदलते है,
तेरा चेहरा है जब से आँखो मे मेरी आँखों से लोग जलते है!


आज तुम्हारी आंखें दर रही है बात करने से,
लगता है वफा की रोशनी चली गई है!


करीब आ तेरी आँखों में देख लूँ खुद को,
बहुत दिनों से मैंने आइना नहीं देखा!


झूठ बोला जा सकता है,
लेकिन आँखों से छुपाया नहीं जा सकता!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

2 Line Shayari On Eyes In Hindi_NewDownload Image

दुश्मन बनी बैठी है यह शहर भर की इमारते,
जब से एक महबूब की आंखें गली में लड़ी है!


दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे,
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे!


आंखें देख कर दंग रहने वालों जरा सब्र करो,
रुखसार से नकाब जो सरका तो कयामत होगी!


आँखों में नमी सी है चुप-चुप से वो बैठे हैं,
नाजुक सी निगाहों में नाजुक सा फसाना है!


कुछ बात है की आँखें चुरा रहे हो,
बेवफा हो के किसी और से वफ़ा निभा रहे हो!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines In Hindi  

Alone Shayari 2 Lines In HindiDownload Image

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है!


अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!


तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!


ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ!


छोड़ ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में!

ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी

Alone Shayari 2 Lines In Hindi_NewDownload Image

चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!


हालात खराब हो तो सारे वादे टूटने लगते है,
अपने भी गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है!


जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं,
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं!


तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!


मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!

ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

Attitude Shayari In Hindi 2 Line  

Attitude Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी!


सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं!


मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा,
कुछ शब्द लिखे हैं जो लोगों को पसंद आ जाते हैं!


किसी की क्या मजाल थी जो खरीद सकता हमको,
वो तो हम ही बिक गए खरीदार देख कर!


मेरा थूका हुआ शख्श था वो,
जिसे तुम मुँह लगाए फिरते हो!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Attitude Shayari In Hindi 2 Line_NewDownload Image

न जाने क्या लिखा है तक़दीर में,
जिसे भी चाहो वही दूर हो जाता है!


पानी अगर शांत हो तो,
गहराई से मजाक नही किया करते!


फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से!


दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है!


देर लगेगी पर सही होगा,
हमें जो चाहिए वही होगा!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी

Dosti Shayari In Hindi 2 Line  

Dosti Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

जिन से पहली मुलाकात अच्छी नहीं होती,
उनके साथ दोस्ती कमाल की होती है!


वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले!


मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था,
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी!


लोग कहते है ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम सा नहीं मिलता!


दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी

Dosti Shayari In Hindi 2 Line_NewDownload Image

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!


दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले!


जीवन की हर मुश्किल को छूपा लेती है दोस्ती,
बिना बोले सब कुछ कह देती है एक दूसरे की पहचानती!


दोस्तों से इस क़दर सदमे उठाए जान पर,
दिल से दुश्मन की अदावत का गिला जाता रहा!


कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है,
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी

Shayari In Hindi Love 2 Line 

Shayari In Hindi Love 2 LineDownload Image

किसी को चाहो तो इतना चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ही न रहे!


दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
किसी के दिल में या किसी की दुआओं में!


जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है तुम मुझे बेइंतिहा प्यार करने लगे हो!


हमसफर वक़्त को बदलने वाला होना चाहिए,
वक़्त के साथ बदलने वाला नही!


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Shayari In Hindi Love 2 Line_NewDownload Image

नजर अंदाज करने वाले,तेरी कोई ख़ता ही नही,
मोहब्बत क्या होती है शायद तुझको पता ही नही!


दिल तो करता है तेरी आँखों का पानी बन जाऊं मैं,
और तू कभी ना रोये मुझे खोने के डर से!


तेरी एक झलक में हम खुद को भूला बैठे कसम से,
रोज़ तु आईने में खुद को कैसे देखती होगी!


बात तो आंखों के सुकून की है,
जो तुम्हारे सिवा किसी में नज़र ही नहीं आता!


आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Zindagi Shayari In Hindi 2 Line  

Zindagi Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से!


जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!


आदत सी हो गई है ऐसे जीने की,
तुम दर्द देते रहोगे और हम मुस्कुराते रहेंगे!


साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,
ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे!


हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
बस कुछ करने की ठान लो!

ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी

Zindagi Shayari In Hindi 2 Line_NewDownload Image

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!


कहाँ कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है!


मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई,
जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई!


गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया,
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया!


ज़िंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं,
मज़बूत बनो, डटकर सामना करो!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

2 Line Urdu Shayari In Hindi

2 Line Urdu Shayari In HindiDownload Image

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ,
मैं दिल को उस मकाम पर लाता चला गया!


सलीक़े से पेश कहाँ आने देती समझदारी मुझे,
वरना पैदाइस शरारती है मेरी!


बड़ा मासुम हैं मेरा दिल,
आज भी कहता हैं, तुम ज़रूर आओगी!


यूं ही दिल ने चाहा था रोना रुलाना,
तेरी याद बन गई बहाना!


दिन भी रात हो रखी है तेरी फुरकत में,
अब तुम आ भी जाओ चाहे महफिल चाहे फुर्सत में!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

2 Line Urdu Shayari In Hindi_NewDownload Image

तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िंदगी से हम,
ठुकरा न दें जहां को कहीं बे-दिली से हम!


में तो फ़िर भी वही हूँ,
वो, वो नही और हो गया!


गलती तो मुझसे ही हुई है,
जहा दिमाग लगाना था वहा दिल लगा बैठे!


जाने कौन सी दिशा से कब उनकी महक आ जाए,
अपने सभी दरवाज़ों को खुला रखना है!


वह मौत दे या हयात उसे हक है,
फुरकत ना दे, मुझे हैरत होगी!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi English  

2 Line Love Shayari In Hindi EnglishDownload Image

Raaz Karta Hoga Paisa Duniya Par,
Magar Pyaar To Aashiq Hi Karte Hain!


Main Khwahish Ban Jaun Aur Tu Rooh Ki Talab,
Bas Yun Hi Jee Lenge Dono Mohabbat Bankar!


Tab Se Mohabbat Ho Gayi Hai Khud Se,
Jab Se Usne Kaha Acche Lagte Ho!


Kuch Baaton Ko Chhupane Mein Hi Samajhdari Hai,
Jaise Unke Liye Dil Ka Dhadakna Ab Bhi Jaari Hai!


Mohabbat Se Mohabbat Tab Hui,
Jab Mohabbat Tumse Hui!

ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi English_NewDownload Image

Meri Ruh Ki Awaz Ho Tum,
Kaha Na Bahut Khas Ho Tum!


Tum Hazar Baar Ruthoge To Mana Lunga,
Magar Mohabbat Mein Shamil Koi Dusra Na Hone Dena!


Suno Main Pagal Hun,
Aur Mera Paagalpan Ho Tum!


Ishq Khubsurat Hai Koi Gunah Nahi,
Isse Juda To Khuda Bhi Nahi!


Kuch To Jaadu Hai Tere Nam Mein,
Nam Sunte Hi Chehre Par Muskan Aa Jati Hai!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में


अंत में:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर बताए की आपको हमारी यह 2 Line Shayari In Hindi कैसी लगी? उम्मीद है यह आपको जरुर पसंद आई होंगी. इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे.

हमारी साईट पर हमने आपके लिए शायरी, इमेजिस, कोट्स, स्टेटस इत्यादि का संग्रह मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े. हमारे साथ जुड़े रहे. आपक दिन मंगलमय हो. राम राम!

Leave a Comment